जिस तरह से दुनिया में technology बढती जा रही है उसी तरह से technology को बढाने वाली कंपनियां भी दिन पे दिन करोड़ों-अरबो के डॉलर कमा रही है इस लिए अक्सर जब भी हम किसी social networking site के बारे में सोचते है या इनका use करते है तो हमेशा ही हमें इन बड़ी दिग्गज कंपनियों के बारे में जरुर ही ख्याल आता है जैसे की Apple, Microsoft, Amazon और Facebook आदि यह कम्पनियां कितनी बड़ी और दिग्गज है उतना ही हर साल अरबो डॉलर का profit कमाती है लेकिन क्या आप यह जानते है की यह बड़ी कंपनियां आखिर कैसे हर साल अरबो डॉलर का profit कमाती है तो आइये जानते आज इस बारे में.
Contents
google company
google search एक ऐसा platform है जिसका user सबसे ज्यादा use करता है जहाँ पर use को हर तरह की जानकारी मिल जाती है लेकिन आज हम आप लोगों को google किस तरह से अरबो डॉलर कमाती है इसके बारे में बताने वाले है google की पैरंट कंपनी Alphabet के रेवेन्यू का एक बड़ा भाग 88 पर्सेंट Google Adwords और You tube से आता है Google Play Services और Pixel से 11 पर्सेंट रेवेन्यू आता है.
Facebook company
social media की सबसे बड़ी और सबसे popular कंपनी Facebook है जिसका use user हर रोज ही करता है जोकि साबसे ज्यादा रेवेन्यू Ads के द्वारा ही कमाती है इस लिए तो केवल Ads से ही Facebook को 97 पर्सेंट रेवेन्यू आते है.
Amazon company
Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce कंपनी है जो सबसे ज्याद online shopping के द्वारा कमाती है online shopping से Amazon कम से कम72 पर्सेंट रेवेन्यू मिलता है और जो बाकि के रेवेन्यू कंपनीको Amazon Prime (18%), Amazon Web Services (9%) जैसी service से मिल जाता है.
Apple company
Apple का सबसे अधिक रेवेन्यू में iPhone से ही आता है apple के रेवेन्यू का 63 भाग iPhone से ही आता है और दूसरी Accessories से apple को लेवल 5% रेवेन्यू ही आता है इसके अलावा बाकी का रेवेन्यू जो 11% है वहां apple I Tunes, I cloud से ही आता है.
Microsoft company
Microsoft एक ऐसा software है जो हर desktop पर पाया जाता है जिसका रेवेन्यू 28%ms –office से ही आता है Windows Server और Windows Azure से 22 2 पर्सेंट और Xbox से 11 पर्सेंट, Windows OS से 9, Bing से 9 और बाकि का Ads के द्वारा आता है इस के अलावा 18 पर्सेंट other sources से आता है.