गाँव हो या शहर हो. सुबह से शाम तक आप 2 से 3 प्रॉडक्ट Hindustan Unilever के जरूर उपयोग करते हैं. अगर आपको यकीन नहीं होता तो इस लेख में जो प्रॉडक्ट लिस्ट दिखाई जाएगी उसमें आप उन प्रोडक्टस को जरूर पाएंगे जिन्हें हिंदुस्तान यूनिलीवर बनाती है और आप रोजाना उनका इस्तेमाल करते हैं. ये भारत की बहुत पुरानी और काफी बड़ी कंपनी है फिर भी लोग Hindustan Unilever Limited के बारे में कम ही जानते हैं. इस लेख में आपको हिंदुस्तान युनिलीवर कहाँ की कंपनी है? HUL का मालिक कौन है? Hindustan Unilever के प्रोडक्टस कौन से हैं? ये सारी जानकारी मिलेगी.
Contents
हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी का इतिहास | Hindustan Unilever History in Hindi
हिंदुस्तान युनिलीवर भारत में करीब 80 साल से भी ज्यादा पुरानी कंपनी है. लेकिन इसका इतिहास उससे भी ज्यादा पुराना है. साल 1888 में इंग्लैंड के Lever Brother ने Sunlight Soap को मार्केट में लांच किया. उस समय मार्केट में साबुन का कान्सैप्ट काफी नया था और इसी कारण Lever brother (Hindustan Unilever Founder) के Sunlight Soap ने तेजी से दुनिया के मार्केट में जगह बना ली. इसके बाद यही कंपनी साल 1895 में Lifebuoy साबुन लेकर आई जो भारत में काफी ज्यादा बिकता है. इसके बाद Lever brothers ने Pears, Lux, Vim जैसे साबुन को मार्केट में उतारा.
ये सभी साबुन दुनियाभर में तो बिक ही रहे थे साथ ही ये भारत में भी तेजी से अपनी जगह बना रहे थे. इसी दौरान साल 1931 में Lever brothers ने भारत में अपनी एक सब्सिडरी कंपनी Hindustan Vanaspati Manufacturing Company स्थापित की. इसके बाद साल 1933 में Lever Brothers india Limited साल 1935 में United Traders Limited की स्थापना की गई. बाद में साल 1956 में इन तीनों कंपनियों को मर्ज कर दिया गया और इस कंपनी का नाम Hindustan Lever Limited रखा गया. फिर साल 2007 में इसका नाम बदलकर Hindustan Unilever Limited रखा गया.
एक तरफ Lever brother कंपनी भारत में अपना विस्तार कर रही थी वहीं दूसरी ओर इस कंपनी ने साल 1930 में Margarine बनाने वाली कंपनी Margarine Unie के साथ हाथ मिला लिया. इन दोनों कंपनी के मिलने के साथ ही इस कंपनी का नाम Unilever Limited रखा गया.
Hindustan Unilever इतनी बड़ी कंपनी कैसे बनी? | How Hindustan Unilever Success?
Hindustan Unilever एक ऐसी कंपनी है जो भारत की नहीं है और कमाल की बात ये है कि FMCG सेगमेंट की ये सबसे बड़ी कंपनी है. भारत में इस कंपनी को टक्कर देने के लिए अन्य सभी कंपनियों को मिलकर काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी तब जाकर इस कंपनी का वे कुछ कर पाएंगे. आज हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी एक विदेशी कंपनी होने के बाद भी इंडियन मार्केट में किंग बनके बैठी हुई है तो उसके पीछे कई कारण हैं. लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस कंपनी को भारतीय ग्राहकों की चॉइस के बारे में अच्छे से पता है. ये आजादी से पहले की कंपनी है और ये अच्छी तरह जानती है कि भारतीय ग्राहक किस तरीके के प्रॉडक्ट को कैसे खरीदना पसंद करते हैं.
हिंदुस्तान यूनिलीवर के पास आज हर वो प्रॉडक्ट है जिसका इस्तेमाल आप रोजाना करते हैं. आज हिंदुस्तान यूनिलीवर टुथपेस्ट से लेकर वाटर प्यूरिफायर तक बना रहा है. साल 1903 में HUL मे भारत में Red Label Tea को लांच किया. इसी दौरान 1912 में Brooke bond कंपनी भी इनसे जुड़ गई. इसी तरह देश में कई सारे प्रॉडक्ट तो इनहोने खुद लांच किए हैं और कई सारे इनसे जुड़े हैं या फिर इनहोने उन ब्रांड को खरीद लिया है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रोडक्टस | Hindustan Unilever all product list
जब आप किसी किराने की दुकान में जानते हैं या किसी सुपरमार्केट में जाते हैं तो वहाँ पर अलग-अलग ब्रांड के प्रॉडक्ट रखे होते हैं. जिनमें साबुन, क्रीम, सर्फ, पाउडर आदि शामिल है. इन सब पर अलग-अलग ब्रांड के नाम लिखे होते हैं. जैसे लाइफबॉय, लक्स, पियर्स, रेक्सोना, फेयर एंड लवली आदि. हम सभी सोचते हैं कि ये प्रॉडक्ट अलग-अलग कंपनी के होंगे लेकिन ऐसा नहीं है. ऊपर बताए गए सभी प्रॉडक्ट हिंदुस्तान यूनिलीवर के ही है. आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि आप दिनभर में कितने प्रॉडक्ट हिंदुस्तान यूनिलीवर के उपयोग करते हैं. चलिये उन प्रॉडक्ट के नाम जानते हैं जो हिंदुस्तान यूनिलीवर के हैं.
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने प्रॉडक्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है.
1) Hindustan Unilever Foods & Refreshment Products
Boost, Cornetto, Hellmann’s, Horliks, Knorr, Lipton, Magnum, Bru, Annapurna Aata, Brooke Bond (3 Roses), Brooke Bond Red Label, Brooke Bond Taaza, Taj Mahal, Kissan, Kwality Wall’s
2) Hindustan Unilever Home Care products
Cif, Comfort, Wheel, Domex, Unilever Pure it, Rin, Surf Excel, Vim, Love and Care, Sunlight
3) Hindustan Unilever Beauty and personal Care products
Axe, Dove, Lifebuoy, Lux, Pepsodent, Ponds, Rexona, Sunsilk, Tresemme, Vaseline, Aviance, International Breeze, Citra, Clear, Closeup, Fair and Lovely, Lakme, Pears, Tigi, Tony and Guy, Brylcreem, Clinic puls, Elle 18, Glow and Handsome, Hamam, Indulekha, Lever Ayush, Liril, Pure Dream, V Wash Plus
इन सभी प्रोडक्टस में से कम से कम 2 से 3 प्रॉडक्ट आप रोजाना जरूर उपयोग करते हैं. क्योंकि देश की आधी से ज्यादा जनता हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रॉडक्ट का उपयोग करती है. ये साबुन, चायपत्ती, मंजन, शैम्पू, सर्फ, क्रीम, पाउडर, लिपस्टिक, आइस क्रीम बनाते हैं. जिन्हें रोजाना में लोग जरूर उपयोग करते हैं.
क्या हिंदुस्तान यूनिलीवर भारत की कंपनी है? | Is Hindustan Unilever Indian Company?
हिंदुस्तान यूनिलीवर भारत की कंपनी नहीं है. ये एक विदेशी कंपनी है जिसमें लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी विदेशी संस्थानों की है. इसमें सिर्फ हिंदुस्तान नाम है लेकिन ये एक विदेशी कंपनी है. हालांकि हम में से कई लोग इसके प्रॉडक्ट को यही समझ कर इस्तेमाल करते हैं कि हम एक स्वदेशी कंपनी के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
TVS का Full Form क्या है, TVS का मालिक कौन है?
HDFC Case Study : गोडाउन से शुरू हुआ था, कैसे बना देश का सबसे बड़ा बैंक
Amul Success Story : कैसे बनी देश की सबसे बड़ी दूध कंपनी ‘AMUL’
हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी भले ही विदेशी हो लेकिन ये भारतीय एफ़एमसीजी मार्केट में एक राजा की भांति राज कर रही है. हालांकि कई दूसरी भारतीय कंपनियों ने HUL को कड़ी टक्कर दी है जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है लेकिन फिर भी HUL को टक्कर देना और भारत से बाहर करना एक बड़ी चुनौती है. HUL काफी पुरानी कंपनी है और भारतीय ग्राहकों के दिमाग को पढ़ना जानती है. यही वजह है कि FMCG सेगमेंट में इस कंपनी को अभी तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है. लोग चाहे या न चाहे वे दुकान पर जाकर हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रॉडक्ट ही खरीदकर लाते हैं.