India की language सबसे Best है. इसलिए अधितर व्यक्ति दूसरी language में बात करना पसंद नहीं करते बल्कि अपनी मात्र भाषा Hindi में बात करना पसंद करते है. Hindi ने world में अपनी पहचान बनाई है. जिस कारन आने वाले समय में करीब 53.6 करोड़ लोग अपनी मात्र भाषा का प्रयोग करेंगे.
2021 तक Internet पर English का नहीं बल्कि Hindi का कब्ज़ा होगा. Google ने यह बात KPMG पर share की है. इसका पूरा श्रेय smart phone को जाता है. smart phone और Internet के सस्ते Plan से User बड़ी आसानी से Local content को Search कर लेता है.
कहा जा सकता है की आने वाले दौर में User English से ज्यादा Hindi को अहमियत देंगे. आगामी चार सालो में Hindi internet users की संख्या करीब 19.9 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है.
Google के अनुसार 2021 तक Internet Hindi users की संख्या English users से काफी आगे निकल जाएगी. 2021 तक India में Internet users की संख्या 73.5 करोड़ हो जाएँगी Internet पर Hindi users के साथ ही Marathi, Bengali, Tamil, Kannada Telugu users के बढ़ने की संभावना है.