Hero Electric लंबे समय से भारत में किफ़ायती ई स्कूटर ला रहा है. तकनीक के मामले में ये काफी आगे बढ़ चुका है लेकिन इसने अपनी टॉप स्पीड को कम ही रखा है. हाल ही में hero electric के द्वारा दमदार फीचर वाला Hero Eddy e-Scooter लांच किया गया है. इसमें काफी खास फीचर्स हैं जो तकनीक को इस स्कूटर से जोड़ते हैं. कम दूरी में ट्रैवल करने के लिए ये एक अच्छा ई स्कूटर है. चलिये जानते हैं इस स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में.
Contents
Hero Eddy Features
आज की तकनीक के हिसाब से इसमें कई सारे नए और दमदार फीचर्स को जोड़ा गया है. ये आपके स्कूटर को पूरी तरह मोबाइल से जोड़ता है. इसलिए ये ई स्कूटर काफी खास है. इसके प्रमुख फीचर्स नीचे दिये गए हैं.
1) Find My Bike
पार्किंग में यदि आपका ई स्कूटर नहीं मिल रहा है या आप भूल गए हैं कि आपने इसे कहां पार्क किया था तो इसमें Find my bike नाम का फीचर है. इसे ऑन करते ही स्कूटर की लाइट ब्लिंक होने लगेगी और हॉर्न बजने लगेगा. इससे आप पता लगा पाएंगे कि आपने स्कूटर को कहाँ पार्क किया था.
2) e-Lock
इस स्कूटर में चाबी से स्कूटर को लॉक करने का झंझट नहीं है. ये बाइक आपके मोबाइल से ही लॉक हो जाती है. इसे आप Bluetooth के जरिये लॉक कर सकते हैं.
3) Reverse Mode
किसी भी दोपहिया वाहन को रिवर्स करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है. जिससे आप रेस देकर इसे रिवर्स भी कर सकते हैं.
4) USB Port
इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
5) Portable Battery
इसमें पोर्टेबल बैटरी का ऑप्शन दिया गया है. अगर आप लंबी दूरी तक जा रहे हैं तो आप दो बैटरी लेकर जा सकते हैं. पहली बैटरी खत्म होने पर दूसरी बैटरी लगाकर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं.
Hero Eddy Specification
इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये काफी खास स्कूटर है.
– इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है.
– आप इसे फुल चार्ज करके 85 किमी तक चला सकते हैं.
– 4 से 5 घंटे में ये पूरी चार्ज हो जाती है.
– इसे खरीदने पर रजिस्ट्रेशन और लाइसेन्स की कोई जरूरत नहीं होती है.
Hero Eddy Price
Hero Eddy की कीमतों का खुलासा कंपनी की ओर से नहीं किया गया है. हालांकि इसे बुक करने के ऑप्शन दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी एक्स शोरूम कीमत 72 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है. वास्तविक कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है.
भारत में लांच हुआ सबसे महंगा स्कूटर, बिना चाबी के होगा स्टार्ट
Bajaj Chetak ई स्कूटर की कीमत और खासियत
499 में बुक हो रहा e-Scooter, 100 रुपये में चलेगा 400 KM
अपने शहर में ऑफिस, मार्केट या दुकान जाने के लिए आपको किसी गाड़ी को खरीदना है तो Hero Eddy काफी बढ़िया स्कूटर है. इसे महिलाएं आसानी से चला सकती हैं. इसकी टॉप स्पीड भी काफी कम है तो इसे आसानी से हैंडल भी किया जा सकता है. घर के लिए यदि आप कोई ई स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो Hero Electric Eddy खरीद सकते हैं.