भारत में कोरोना के कारण जो लॉकडाउन घोषित किया उसके कारण भारत में Business करने के तरीकों में बदलाव हुआ. कई लोगों ने अपने Business Model को बदल दिया और उन्हें इतना सरल बनाया कि आम व्यक्ति आसानी से उनके उत्पादों का इस्तेमाल कर सके.
इस दौर में कई बैंक ने भी अपने नियम बदलें. बैंक की काफी सारी Service Online तो है ही लेकिन ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ावा देने और लॉकडाउन में लोगों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से बैंक ने भी अपने सिस्टम को बदला है. हाल ही में HDFC Bank ने समर ट्रीट योजना शुरू की है जिसमें HDFC के ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है. HDFC Summer Treat Scheme क्या है? समर ट्रीट योजना के क्या फायदे हैं? ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.
Contents
HDFC Summer Treat Scheme क्या है?
लॉकडाउन के आंशिक रूप से खुलने के बाद आर्थिक गतिविधियों में काफी तेजी आई है. लोगों ने अब लोकल मार्केट की जगह पर Online Market पर पैसा खर्च करना शुरू कर दिया है. ऐसे में Educational Instrument, Fitness Product आदि की काफी डिमांड आई है. इस डिमांड के लिए HDFC Bank की ओर से ग्राहकों को Attractive offers दिये जा रहे हैं.
HDFC Bank की ओर से समर ट्रीट योजना की शुरुवात की है. जिसमें व्यापारियों, वेतनभोगियों, कर्मचारियों और स्वरोजगार से जुड़े कस्टमर के लिए आकर्षक ऑफर मौजूद हैं. लॉकडाउन की वजह से लोगो के काम और उनकी लाइफस्टाइल में काफी तरह के बदलाव देखने को मिले हैं जिसके चलते Online Market में फोन, टैबलेट आदि की काफी बिक्री हुई है. इन्हें लेकर Finance की भी काफी डिमांड रही है. इस डिमांड को पूरा करने के लिए एचडीएफ़सी ने समर ट्रीट योजना को शुरू किया है.
एचडीएफ़सी समर ट्रीट योजना के लाभ
HDFC Summer Treat Scheme में कई तरह के ऑफर हैं जिनका लाभ आप ले सकते हैं. किसी प्रॉडक्ट की ख़रीदारी या उसे फाइनेंस कराने के लिए.
– अगर आप नया Apple iPhone SE लेना चाहते हैं तो आपको इस पर Exclusive Discount मिल सकता है.
– अगर आप बड़े Gadget या Electronic Product लेना चाहते हैं तो आप No Coast EMI और No Down Payment पर ले सकते हैं. ये ऑफर आपको कुछ ब्राण्ड्स पर मिलेंगे जिन पर आपको कुछ छूट और कैशबैक भी मिलेगा.
– अगर आप HDFC का Credit Card या Debit Card इस्तेमाल करते हैं तो आपको Extra Reward Points भी मिलते हैं.
– अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए Hdfc offer दे रही है जिसमें आपको पहले तीन महीने तक 70 प्रतिशत कम EMI देना है.
– अगर आप बाइक या स्कूटी लेना चाहते हैं तो आपको तीन महीने तक 50 प्रतिशत कम EMI देना है.
– वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा तथा पर्सनल लोन की सुविधा भी दी गई है.
– इस स्कीम के तहत आपको Gold loan, Credit Card Loan, Property Loan, Business Loan व Home loan लेने पर आकर्षक ऑफर दिये जाएंगे.
– HDFC Summer Treat Scheme के अधिकतर लाभ आपको HDFC के Payz App पर मिलेंगे.
Payz App क्या है?
Payzapp HDFC का ही एक Payment App है जिसमें HDFC की बैंकिंग सुविधाएं और पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है. इसमें आपको कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं.
– इसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
– इसमें आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल काफी सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं.
– इसकी मदद से आप Virtual Credit Card प्राप्त कर सकते हैं.
– इसकी मदद से आप अपने मोबाइल के रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज तथा अन्य तरह के पेमेंट आसानी से कर सकते हैं.
अगर आप एचडीएफ़सी की समर ट्रीट योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए या तो आपका HDFC का कस्टमर होना जरूरी है या फिर आपको उनके जरिये लोन लेना जरूरी है.
HDFC Summer Treat Scheme Offer Details
अगर आप किसी चीज को Finance करना चाहते हैं तो आप एचडीएफ़सी के जरिये लोन लेकर फाइनेंस करवा सकते हैं और उस पर इस योजना के जरिये लाभ उठा सकते हैं.
- MSME Business Loan कैसे मिलेगा MSME Loan देने वाली बैंक?
- स्टार्टअप सफल (Business Startup Mistakes) करने में कभी न करें ये गलतियाँ
- Udaan Wholesale App क्या है? Udaan App कैसे इस्तेमाल करें?
अगर आप फाइनेंस करवाते हैं तो आपको EMI पर राहत, Cashback और Discount जैसे ऑफर मिल जाते हैं. यानि की आपकी ख़रीदारी एक फायदे का सौदा साबित हो सकती है. इसलिए कुछ भी नया खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार HDFC Finance के बारे में जरूर सोचें.