Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे तौर पर माउस का कार्य करता है. लेकिन इसका अनुभव ऐसा होता है जैसे आप किसी कॉपी पर पेन की मदद से लिख रहे हो. अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ये जरूर जानना चाहिए की Graphic Tablet क्या होता है, ये कैसे काम करता है और Graphic Tablet की कीमत कितनी होती है?
Contents
Graphic Tablet क्या होता है? (What is a Graphic Tablet?)
Graphic tablet एक Computer Accessory है. इसे हम एक Input Device भी कह सकते हैं, क्योंकि इसका कार्य कंप्यूटर को इनपुट देना होता है.
Graphic Tablet कंप्यूटर के लिए माउस का कार्य करता है. जैसे कंप्यूटर में आप कर्सर का उपयोग करते हुए कंप्यूटर के सभी फ़ंक्शन को चला सकते हें ठीक इसमें भी आप पेन का उपयोग करते हुए कंप्यूटर के सभी फ़ंक्शन को चला सकते हैं.
आप सोच रहे होंगे कि जब ये माउस का काम करता है तो फिर हम माउस का ही उपयोग क्यों नहीं करते, Graphic Tablet का उपयोग क्यों करें?
Graphic Tablet आपको माउस का उपयोग करने की सुविधा देता है लेकिन इसका असल उपयोग माउस का कार्य करना बिल्कुल भी नहीं है.
Mouse का जब आप उपयोग करते हैं तो इसकी मदद से बारीक चीजों को डिजाइन नहीं किया जा सकता, इसके अलावा अगर हमें Handwriting में लिखना हो तो माउस से तेजी से लिखना संभव नहीं है.
Graphic Tablet में हमें एक सतह और एक पेन मिलता है जिसे stylus कहते हैं. Stylus को जब आप सतह पर चलाते हैं तो वो कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देता है. इसमें ठीक वैसा ही अनुभव होता है जैसा आपको कॉपी पर पेन से लिखते समय होता है.
इसके अलावा Graphic Designing में खासतौर पर Graphic Tablet का उपयोग होता है क्योंकि इसमें भी काफी बारीक चीजों को हाथों से डिजाइन करना होता है जो Mouse के द्वारा संभव नहीं है.
Graphic Tablet कैसे काम करता है? (How Graphic Tablet Works?)
Graphic Tablet Kya hai? ये तो आपने जान लिया. चलिए अब जानते हैं की Graphic Tablet कैसे काम करता है?
ग्राफिक टैबलेट माउस के अल्टरनेटिव के तौर पर उपयोग किया जाता है लेकिन इसका काम करने का तरीका माउस से बिल्कुल अलग होता है. इसका उपयोग मुख्य रूप से आर्टिस्ट, आर्किटेक्ट, इंजीनियर आदि लोगों द्वारा सटीक स्केल की गई इमेज को बनाने के लिए किया जाता है.
ग्राफिक टैबलेट के दो मुख्य भाग होते हैं.
1) Tablet
टैबलेट में मैन एरिया होता है जो ड्राइंग और ट्रेसिंग के लिए उपयोग किया जाता है. ये Stylus के साथ काम करता है. जब भी आप Designing करते हैं तो Tablet में जहां भी आप stylus को चलाते हैं वैसा Draw हो जाता है, जितना प्रेशर से दबाकर आप पेन चलाते हैं उतनी मोटी स्ट्रोक हो जाती है, मतलब Tablet आपके लिए वैसा कार्य करता है जैसा कोई कागज किसी पेन के लिए करता है.
2) Stylus
स्टाइलस एक पेन की तरह दिखने वाला डिवाइस होता है जो Tablet की Surface पर कार्य करता है. ये कंप्यूटर में कर्सर की जगह दिखाई देता है, Tablet पर आप Stylus को जहां पर मूव करेंगे आपका कर्सर वहाँ पहुँच जाएगा, आप जैसा Draw करेंगे वैसा draw हो जाएगा. ये आपके लिए किसी पेन या पेंसिल की तरह कार्य करता है.
ग्राफिक टैबलेट को आप USB या Bluetooth की मदद से कंप्यूटर से जोड़ते हैं. कंप्यूटर कभी-कभी अपने आप इसे Configure कर लेता है तो कभी आपको इसके लिए Driver Install करने की जरूरत होती है.
Graphic Tablet Pressure Sensitivity के सिद्धांत पर कार्य करता है. ये आर्टिस्ट को ड्राइंग करते समय बारीकियाँ डालने की अनुमति देता है. आप स्टाइलस को जितना प्रेशर के साथ टैबलेट पर दबाएंगे, ड्राइंग लाइन उतनी मोटी और गहरी होती जाएगी.
ग्राफिक टैबलेट का उपयोग (Use of Graphic Tablet)
ग्राफिक टैबलेट आर्टिस्ट और डिजाइनर के लिए एक टूल की तरह है जो आपके माउस को एक ड्राइंग पैड में बदल देता है. इसका उपयोग करना कागज पर ड्राइंग बनाने के समान होता है. इसका उपयोग आप ड्राइंग करने, ग्राफिक डिज़ाइनिंग करने, लोगों डिजाइन करने, फोटो एडिटिंग करने, आर्किटेक्चर वर्क तथा ऑनलाइन क्लासेस में कर सकते हैं.
ग्राफिक टैबलेट का मुख्य तौर पर उपयोग डिज़ाइनिंग के लिए होता है. इसकी मदद से आप अपने दिमाग में चल रही चीजों को कंप्यूटर पर उतार सकते हैं, ये सुविधा आपको एक माउस नहीं देता है, क्योंकि माउस की मदद से आप सिर्फ कंप्यूटर में दिए गए टूल्स का उपयोग करके ही डिजाइन बना सकते हैं, जबकि ग्राफिक टैबलेट की मदद से आप कंप्यूटर पर ऐसे डिजाइन बना सकते हैं जैसे आप किसी कागज पर किसी पेंसिल से बना रहे हो.
इसके अलावा ग्राफिक टैबलेट का उपयोग आजकल ऑनलाइन क्लासेस में हो रहा है. इसकी वजह ये है कि ये आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर लिखने की अनुमति देता है, आपको PDF पर या वीडियो में किसी टेक्स्ट को डालने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है आप सीधे Stylus से लिखकर स्टूडेंट्स को समझा सकते हैं.
Graphic Tablet के फायदे (Benefits of Graphic Tablet)
Graphic Tablet के कई फायदे हैं जिनके कारण इसकी अच्छी खासी डिमांड बनी हुई है.
1) एक ग्राफिक्स टैबलेट काफी स्मूथ कर्व उत्पन्न कर सकता है, और एक माउस की तुलना में छोटे, जटिल आकार को अधिक आसानी से बनाता है.
2) माउस के बजाय पेंसिल टाइप इम्प्लीमेंट स्टाइलस से डायग्राम बनाना कहीं अधिक स्वाभाविक है.
3) सटीकता का एक बड़ा स्तर हासिल किया जा सकता है.
4) ग्राफिक्स टैबलेट कार्यबल और उत्पादकता बढ़ा सकता है.
5) ग्राफिक्स टैबलेट पर्यावरण के अनुकूल होते हैं, यह हमे पेपर का उपयोग कम से कम करने की अनुमति देते है.
Graphic Tablet की कीमत (Graphic Tablet Price)
Graphic Tablet आज के समय में Online और Offline दोनों मार्केट में उपलब्ध हैं. आप आसानी से इसकी खरीदारी कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 2500 रुपये है. इस कीमत पर आप एक बेसिक सा Graphic Tablet खरीद सकते हैं. अगर आप अच्छा Graphic Tablet खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 5 से 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
Old Tablet और Mobile का इन Tricks सें करें Smart Reuse
GPS क्या है, जीपीएस कैसे काम करता है?
Input Device Kya Hai इनपुट डिवाइस के प्रकार कौन से हैं?
आजकल मार्केट में HD Screen वाले ग्राफिक टैबलेट भी आ गए हैं जिनमें सरफेस की जगह आपको कंप्यूटर स्क्रीन दिखाई देगी. इनकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा होती है. आप चाहे तो अपने बजट के हिसाब से इन्हें खरीद सकते हैं.