Gpu Kya Hota Hai Difference Gpu and Cpu Hindi जब आपने स्मार्ट फोन ख़रीदा होगा तो उसे खरीदने से पहले उसके Features और Specification भी चेक किए होंगे. स्पेसिफिकेशन में आपने रैम देखी होगी, Camera देखा होगा, Battery देखी होगी, Processor देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी स्मार्ट फोन में GPU (Graphics Processing Unit) चेक किया. आमतौर पर स्पेसिफिकेशन में GPU दिया होता है लेकिन लोग देखते नहीं. अगर देख भी लेते हैं तो उन्हें ये समझ नहीं आता कि आखिर ये किस काम में आता है. इस लेख में आप जानेंगे कि जीपीयू क्या होता है (What is a GPU), जीपीयू क्या काम करता है? (Difference GPU and CPU) जीपीयू और सीपीयू में क्या अंतर होता है?
Contents
(Graphics Processing Unit) GPU Kya Hota Hai
जीपीयू का पूरा नाम है Graphics Processing Unit. पहले जो फोन आया करते थे वो आप सभी ने देखे होंगे. उनका इस्तेमाल सिर्फ कॉल या मैसेज करने के लिए हुआ करता था लेकिन आजकल लोग अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल फोटो क्लिक करने, Video बनाने और सबसे ज्यादा Gaming के लिए इस्तेमाल करते हैं. यानी अधिकतर लोग ग्राफिक से संबंधित कामों के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में एक स्मार्टफोन के लिए ये बहुत जरूरी है की वो Display पर दिखने वाले Graphics को जल्दी प्रोसैस करे और देखने वाले को एक अच्छा अनुभव दे.
GPU क्या काम करता है?
जीपीयू का काम सिर्फ ग्राफिक्स को प्रोसैस करना होता है. लेकिन सिर्फ Graphics को Process करने से मोबाइल की स्पीड काफी ज्यादा हो जाती है. आप खुद सोचिए आज से कुछ साल पहले जो स्मार्टफोन बाज़ारों में आते थे क्या आप उनमें बड़े गेम्स खेल पाते थे. नहीं न! इसकी वजह यही है कि उनमें जीपीयू या तो होता नहीं था या फिर अच्छा नहीं होता था. एक जीपीयू स्क्रीन पर दिखाये जाने वाले ग्राफिक्स को प्रोसैस करता है ताकि आपकी स्क्रीन पर जो Visual आ रहा है वो आपको बहुत जल्दी और साफ दिखे. आपकी स्क्रीन पर दिखने वाले Photos, Videos, Games आदि को GPU ही कंट्रोल करता है.
Types of GPU In Hindi
Mali GPU : Mali GPU बनाने वाली कंपनी का नाम ARM है. इनहोने इसे खुद डिज़ाइन किया है. ये लाइसेन्स के माध्यम से अलग-अलग स्मार्टफोन कंपनियों को अपना GPU इस्तेमाल करने के लिए देती है. जैसे सैमसंग और मीडिया टेक कंपनी में Mali GPU उपयोग होता है. इस कंपनी के पास 21 डिज़ाइन है और उनके लिसेंस भी है. Mali GPU आपको Ultra Low Power और High Performance दोनों में ही देखने को मिल जाते हैं.
Adreno GPU : Adreno GPU को Qualcomm कंपनी द्वारा बनाया गया है. ये सिर्फ अपने Snapdragon processor के लिए ही GPU Design करते हैं. यानी जिन स्मार्टफोन में Snapdragon Processor का उपयोग होता है उनमें Adreno GPU का उपयोग होता है. ये Snapdragon की सीरीज के हिसाब से अपने GPU बनाते हैं जैसे Snapdragon 200-400 के लिए Adreno 200-300. ये कंपनी भी lower और High performance दोनों तरह के जीपीयू बनाते हैं. Adreno जीपीयू आपको Samsung, HTC, LG कंपनी के मोबाइल में देखने को मिल जाते हैं.
Power VR GPU : इसे Imagination Technology कंपनी द्वारा बनाया जाता है. ये Smartphone और Computer दोनों के लिए ही जीपीयू डिज़ाइन करने का काम करते हैं. ये हर साल अपनी नई सीरिज़ लाते हैं और उनका उपयोग मोबाइल में किया जाता है. इनका उपयोग Apple, Samsung, LG, Sony आदि के मोबाइल में होता है. इनके प्रॉसेसर को बहुत फास्ट माना जाता है.
GPU और CPU में क्या अंतर होता है What is the Difference Between GPU and CPU
GPU और CPU में जमीन आसमान का अंतर होता है. आप इन्हें एक समझने की गलती न करें.
– CPU किसी भी Computer या Smartphone का दिमाग होता है. यानि उसे कैसे काम करना है ये सीपीयू तय करता है. वहीं जीपीयू किसी एक खास को करने के लिए बनाया जाता है. जैसे जीपीयू का काम होता है Graphics को Process करना.
– CPU में बहुत ही कम Cores देखने को मिलती है. आमतौर पर इसमें 24 Cores तक होती है.वहीं एक GPU में आपको बहुत ज्यादा Cores देखने को मिलेगी. इसमें आपको CPU से कई गुना ज्यादा Cores देखने को मिलेगी.
– CPU को अपना काम करने के लिए बहुत ज्यादा मेमोरी की जरूरत होती है वहीं जीपीयू को अपना काम करने के लिए कम मेमोरी की जरूरत होती है.
– CPU अपना काम करने में बहुत समय लेता है वहीं GPU अपना काम कम समय में करता है और CPU को भी उसका काम जल्दी करने में मदद करता है.
कोई भी स्मार्टफोन हो या कम्प्युटर हो उसमें अच्छा जीपीयू होना बहुत जरूरी है. अगर जीपीयू अच्छा नहीं है तो आपका डिवाइस आपके ज्यादा काम का नहीं है. आप उससे वो आनंद नहीं ले पाएंगे जो आप एक अच्छे जीपीयू के साथ ले पाएंगे. आप जब भी स्मार्टफोन खरीदें उसमें देखें की कौन सा जीपीयू है और वो कितना लेटेस्ट और पावरफुल है.
Graphic Card क्या है, ग्राफिक कार्ड कम्प्युटर में कैसे लगाते हैं?
कैसे बनाएँ Best Gaming Computer?
Display Adapter क्या होते है, RCA, VGA, HDMI क्या है?
Processor क्या होते हैं, कम्प्युटर के लिए कौन सा प्रॉसेसर चुने ?
ये सारी बाते जानने के बाद ही किसी Device को खरीदने का मन बनाए. अगर आप जीपीयू के बारे में नहीं पता लगाते हैं तो हो सकता है की कोई अच्छी कीमत पर आपको घटिया जीपीयू वाला स्मार्टफोन बेच दे और बाद में आप पछताते रहे.