Internet पर Search की जाने वाली अधिकतर चीजे हम Google की मदद से सर्च करते हैं. गूगल पर सर्च करने का हम सीधा तरीका जानते हैं जिसमें हम बस Google के Search बार में वो लिख देते हैं जो हमें चाहिए होता है. गूगल अपने Result हमें उस Keywords के आधार पर दे देता है. उसमें से हमें जो अच्छा लगता है हम उसे देख लेते हैं या पढ़ लेते हैं. इन सब के अलावा भी गूगल के सर्चिंग के कुछ Secret और Tricks हैं. जो Google Searching के लिए इस्तेमाल की जाती है. इनमें से कुछ Fun Search Tricks के लिए हैं तो कुछ ट्रिक्स आपके काम के लिए हैं.
1) जब भी आपको किन्हीं संख्याओं को जोड़ना, घटना, गुणा, भाग करना होता है तो आप Calculator का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग कम्प्युटर में आने वाले Calculator को उपयोग करते हैं तो कुछ गूगल पर Calculator इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की आप गूगल पर बिना कैलकुलेटर सर्च किए कैलकुलेटर का काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको वो संख्या और वो चिन्ह लगाना होगा जिसकी गणना आप करना चाहते हैं. जैसे आप 2+2 करना चाहते हैं तो सीधे गूगल की सर्च में इसे लिखे. आपको सीधे रिजल्ट मिल जाएगा.
2) दुनिया में कई लोग होते हैं जो Photo खींचकर Intranet पर Upload कर देते हैं और उसके बाद लोग उन्हें इस्तेमाल करते रहते हैं. अगर आपने कोई डिजिटल कैमरे से फोटो खींची है और आप देखना चाहते हैं की उसे कौन-कौन इस्तेमाल कर रहा है तो इसके लिए Google Image Search कीजिये और उसमें वो Image को अपलोड कीजिये. इसके बाद उसे सर्च कीजिये. आपको पता चल जाएगा की वो इमेज किन Website पर लगी हुई है.
3) Google की एक खास ट्रिक Google Gravity. जब आप गूगल पर Google Gravity सर्च करते हैं तो ये आपको ये एक वेबसाइट पर ले जाता है. ये Website Gravity के सिद्धान्त पर काम करती है. इस पर जैसे ही आप पहुँचते हैं वैसे ही इसके ऊपर के सारे ऑप्शन धढाम से नीचे गिर जाते हैं.
4) इसकी एक और Secret Trick है Google Sphere. जब आप ये सर्च करते हैं तो ये आपको एक वेबसाइट पर ले जाता है जहां आपको सारे ऑप्शन ऐसे घूमते हुए लगते हैं जैसे वहाँ कोई तूफान आ रहा हो. आप जिस दिशा में माउस ले जाते हैं उस दिशा में तूफान आने लगता है.
5) गूगल की एक खास ट्रिक है Google Space. अन्तरिक्ष से संबन्धित कई फिल्में आपने देखी होगी. आपने देखा होगा की अन्तरिक्ष में बिना ग्रेविटी के अन्तरिक्ष यात्री कैसे तैरते रहते हैं. ठीक उसी तरह की वेबसाइट है जिस पर जाने पर उस वेबसाइट के सारे ऑप्शन हवा में उड़ते हुए नजर आते हैं. आप इन्हें माऊस से पकड़ कर इधर-उधर भी ले जा सकते हैं.
6) गिटार बजाने का शौक कई लोगों को होता है. सोचिए कैसा हो अगर Google का Doodle एक गिटार बन जाए. कुछ ऐसा ही Google Guitar नाम के ऑप्शन के साथ किया गया है. आप Internet पर Google Guitar सर्च कीजिये. आपके सामने एक Search Engine खुलेगा जिसमें Google का Doodle Guitar वाला होगा. आप उसे वहाँ आसानी से बजा सकते हैं.
7) कई लोग सोचते हैं की उनकी भी Website हो तो कैसी दिखेगी. ऐसे लोगों के लिए गूगल ने एक कमाल का फीचर दिया है. आप गूगल के लोगो की जगह खुद के नाम के लोगो वाला Search Engine बना सकते हैं. इसके लिए आपको http://www.goglogo.com/ पर जाना होगा.
8) आपने फिल्म Avengers Endgame तो देखी ही होगी. कैसे Thanos एक चुटकी बजाकर आधी दुनिया को साफ कर देता है. आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो गूगल पर कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस Thanos सर्च करना है. आपको Thanos का Gloves दिखेगा आपको बस उस पर क्लिक करना है. इसके बाद आपने जो पेज खोल रखा है उस पर मौजूद सारी चीजें धीरे-धीरे गायब होने लग जाएगी.
9) कई बार आप कोई गेम खेलते हैं तो आपको टॉस करना पड़ता है. कभी-कभी आपके पास टॉस करने के लिए सिक्का नहीं रहता. ऐसी स्थिति में आप गूगल का सहारा ले सकते हैं. आपको सिर्फ Google पर Flip a Coin लिखना है. रिजल्ट में आपके सामन एक सिक्का आ जाएगा जिस पर आप हेड या टेल का फैसला कर सकते हैं.
10) अगर आपके पास Internet है और आप बोर हो रहे हैं तो आप Smartphone पर कई तरह के गेम्स खेल सकते हैं लेकिन यदि आप PC पर या Laptop पर हैं तो आपके पास शायद ही कोई गेम हो ऐसे में आप गूगल पर स्नेक गेम खेल सकते हैं जिसे आप Nokia के फोन पर खेला करते थे. इस Game को खेलने के लिए आपको Play Snake लिखकर Search करना है. आपके सामने गेम आ जाएगा.
11) अगर आपका Internet Data खत्म या बंद हो गया और आप बोर हो रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भी आप गूगल पर गेम खेल सकते हैं. काफी कम लोगों को इस बात की जानकारी होती है. लेकिन इन्टरनेट न होने पर आप गूगल पर कुछ भी सर्च कीजिये. आपके सामने No Internet Connection लिखा आता है और उसके ऊपर आपको एक डायनासोर जैसे जानवर दिखाई देता है. बस वो जानवर ही गेम का हिस्सा है. इसे खेलने के लिए आपको Computer के Navigation Button का उपयोग करना है.
12) अगर आप किसी विषय पर सटीक जानकारी चाहते हैं तो आपको Google पर उस विषय को लिखने के साथ-साथ उसे कोट “” करना होगा. तब गूगल आपको एकदम सटीक जानकारी उस विषय के बारे में देगा.
13) अगर आप आपका IP Address जानना चाहते हैं तो गूगल पर आपको लिखना होगा What is My IP Address?
14) अगर आप किसी देश का समय जानना चाहते हैं तो पहले उस देश का नाम लिखिए और उसके बाद टाइम लिखिए. Google आपको उसका समय बता देगा.
15) दो जगहों की बीच की दूरी के जानने के लिए जगह के नाम लिखिए और उनके बीच में Distance Between लिखकर सर्च करें.
Google ki 10 Service Se Kare Apne Kaam Ko our Aasan
इस तरह Google Contacts से करे अपने Contact को Restore
Google पर Free Website बनाकर घर बैठे पैसा कमाए!
गूगल वेबमास्टर क्या है, Google Webmaster पर वेबसाइट और Blog को कैसे जोड़ें?
तो ये थे Google के कुछ मजेदार ट्रिक जिनसे आप गूगल पर Searching को मजेदार बना सकते हैं. इनके अलावा भी कुछ और ट्रिक्स हैं लेकिन वो सिर्फ मजे के लिए हैं.