Smartphone का उपयोग करने वाले लोग गूगल और Google के प्रॉडक्ट का उपयोग जरूर करते हैं. ऐसे उन सभी यूजर्स के लिए जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन उपयोग करते हैं और उनमें गूगल के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए चेतावनी जारी की है. जिसके मुताबिक यदि आप गूगल की पॉलिसी को नहीं मानते हैं तो आपका डाटा डिलीट हो सकता है. अगर आप एक Android Smartphone यूजर हैं तो आपको ये जरूर जानना चाहिए कि गूगल की वार्निंग में क्या है और आपका डाटा डिलीट कैसे हो सकता है.
Google किसका डाटा डिलीट करेगा?
इसे समझने के लिए आपको ये समझना होगा कि गूगल जिस प्रॉडक्ट से आपका Data Delete कर सकता है वो आप कहाँ यूज करते हैं. अगर आपका Smartphone Android है तो आप उसमें जीमेल का इस्तेमाल जरूर करते होंगे क्योंकि एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए E-Mail ID जरूरी है. अब एंड्रॉइड पर अधिकतर प्रॉडक्ट जैसे Play Store, Google Drive, Gmail, Google Photos आदि सभी आप चाहे या न चाहे आप उपयोग करते ही हैं. आपके द्वारा क्लिक किए गए Photos Online Google Drive और गूगल फ़ोटोज़ पर सेव होते हैं. आप डिवाइस से डिलीट करने के बाद भी इन्हें गूगल फ़ोटोज़ से रिकवर कर सकते हैं.
ऐसे में Google ने वार्निंग दी है कि जो लोग गूगल फ़ोटोज़ और गूगल ड्राइव का उपयोग कर रहे हैं उनका डाटा साल 2021 में डिलीट हो सकता है. हालांकि इसके पीछे एक कारण है जिसे आपको समझना होगा. ये डाटा हर यूजर का नहीं डिलीट किया जाएगा. कुछ खास यूजर्स का डाटा ही गूगल डिलीट करने वाला है.
Google डाटा क्यों डिलीट कर रहा है?
जीमेल, गूगल फ़ोटोज़ और गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को गूगल चेतावनी दे रहा है कि अगर वे कंपनी के नए नियम नहीं मानते हैं तो उनका डाटा डिलीट कर दिया जाएगा. आपके डाटा में आपके फ़ोटोज़, डॉकयुमेंट तथा अन्य फाइल हो सकती है. Google उन लोगों के अकाउंट से डाटा डिलीट करने वाला है जिनहोने लगातार दो साल से उस अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है या फिर अपनी Storage Limit पार कर दी है. अगर आपके पास कोई पुराना Gmail Account है जिस पर आपका डाटा सेव है और आपने उसे कम से कम दो साल से खोलकर भी नहीं देखा है तो ऐसे में आपका डाटा डिलीट हो सकता है या फिर गूगल ड्राइव में जितनी स्पेस आपको मिलती है वो पूरी भर चुकी है तो आपका Data Delete हो सकता है.
गूगल का Data Delete होने से कैसे रोकें?
आप चाहे तो अपना डाटा डिलीट होने से बचा सकते हैं. गूगल ने इसे जून 2021 में करने की घोषणा की है. अगर आप अपना डाटा बचना चाहते हैं तो आपको अपने 2 साल से इस्तेमाल नहीं किए जीमेल अकाउंट को तुरंत इस्तेमाल करना होगा. आप उससे मेल भेजें, अपने Drive में कुछ नई फाइल सेव करें.
Googlebot क्या है (What is Googlebot In Hindi) गूगल बॉट कैसे काम करता है?
Google Drive ने किया बदलाव, अपने आप डिलीट हो सकती हैं फ़ाइल!
Google Meet क्या है गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करें?
Google My Activity : गूगल से वॉइस कमांड और Search History कैसे डिलीट करें?
Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps
अगर आपका गूगल ड्राइव पूरी तरह भर चुका है तो आप उसमें से गैर जरूरी डाटा को डिलीट करके अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं. More Details : About Your Activity and Storage Quota