कोई भी Smartphone Application का भंडार होता है. अगर उस Smartphone में कोई Application न हो तो वो फोन किसी काम का नहीं. इन Application में खूब सारा डाटा होता है जिसके द्वारा इन एप्लिकेशन को उपयोग किया जाता है. कई बार कुछ Mobile Apps ऐसी होती है जिनमें मालवेयर या वायरस होते हैं. ये आपके फोन का डाटा चुराती है, आपके Phone को हैक करने की कोशिश करती है. इन सभी से सुरक्षा के लिए Google ने Tool बनाया जिसका नाम Google Play Protect है. इसकी मदद से आप अपने फोन को काफी हद तक बाहरी Cyber Attack से बचा सकते हैं.
Contents
Google Play Protect क्या है?
कई लोग Google Play Protect को एक Apps मानते हैं लेकिन ये एक एप नहीं बल्कि Google का एक Tool है जो गूगल प्ले स्टोर में उपयोग किया जाता है. Google Play Store Apps का भंडार है, यहाँ पर रोजाना कितनी ही एप अपलोड होती है और रोजाना कितने ही लोग इन Apps को Download और Install करते हैं. ऐसे में गूगल की ज़िम्मेदारी बनती है की वो आपके फोन को सुरक्षित Smartphone Security बनाने की दिशा में कदम उठाए. ऐसे में Google ने Play Protect Tool को लॉंच किया.
Google Play Protect कैसे काम करता है?
Google Play Protect Play Store पर हर Apps को मोनिटर करता है. प्ले स्टोर पर जो भी संदिग्ध एप दिखाई देती है उसे Play Store से हटा दिया जाता है. आपने देखा होगा की कई सारी एप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है लेकिन वो उन्हें उनकी Website से Download करने के लिए कहते हैं. ये इसी वजह से होता है क्योंकि ये गूगल प्ले प्रोटेक्ट की गाइडलाइन में फिट नहीं बैठते. Google Play Protect उन एप पर कड़ी निगरानी रखता है जो आपके फोन में आपकी अनुमति के बिना कोई डाटा लेते हैं और किसी और तक पहुंचाते हैं.
Google Play Protect को कैसे Activated करें?
गूगल प्ले प्रोटेक्ट के लिए कोई एप नहीं आता है बल्कि इसके लिए आपके मोबाइल में ही एक फीचर आता है. इसे आपको एक्टिवेट करना होता है. Google Play Protect को एक्टिवेट करने के लिए Setting में जाएं. Setting में Google को ढूंढें. Google में आपको Security का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें. Security में आपको Google Play Protect का ऑप्शन नजर आएगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आपका Google Play Protect एक्टिवेट नहीं है तो उसे एक्टिवेट करें. अगर वो पहले से एक्टिवेट है तो वो आपको बता देगा की आपके फोन में कौन सा एप खतरनाक है.
अपना फोन ढूंढें?
गूगले प्ले प्रोटेक्ट का ही एक खास फीचर Find My Phone है. इसके जरिये आपका फोन अगर खो जाता है तो आप उसकी Location का पता लगा सकते हैं, अपने फोन का डाटा कहीं से भी डिलीट कर सकते हैं. अपने फोन पर रिंगटोन बजा सकते हैं.
Google Play Store से Automatic Updates करे अपने मोबाइल Apps
Google Play Instant- App Install करने से पहले टेस्ट करे
Google के इस App से बन जाए करोड़पति बस फ़ॉलो करे ये Tips
Google Play Store पर Apps कैसे Publish करें कितनी होती है कमाई ?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में अपनी Gmail ID Sync करनी होगी और Find My Phone Feature को Enable करना होगा. इसके बाद जब भी आपका फोन खो जाए तो किसी दूसरे फोन में अपनी जीमेल आईडी डालकर आप Internet पर Find my phone (गूगल) की मदद से अपने फोन को खोज सकते हैं.