एक जमाना हुआ करता था जब लोग फोटो खिंचवाकर उन्हें प्रिंट करवाकर संभालकर एलबम में रखते. लेकिन आजकल Smartphone ही कैमरा बन गया है और स्मार्टफोन ही Albums बन गया है. दोनों काम स्मार्टफोन में ही हो जाते हैं. आजकल हम सभी संभाल-संभाल कर अपनी सभी Photo अपने स्मार्टफोन में रखते हैं लेकिन जरा सोचिए अगर आपकी Delete Photo हो जाए या आपका फोन चोरी हो जाए. तब आपके फोटो का क्या होगा. आपके सारे फोटो तो डिलीट हो जाएंगे. (Google Photos Kya Hai) आप अपने फोटो को कभी वापस नहीं पा पाएंगे. लेकिन इन्हें पाने का एक तरीका है.
Contents
गूगल फ़ोटोज़ क्या है? What is Google Photos
आपके मोबाइल के Photo को डिलीट होने के बाद भी बचाने का काम करता है Google Photos. गूगल फ़ोटोज़ एक ऐप है और एक Online Platform है जिस पर आपके स्मार्टफोन के द्वारा क्लिक किए गए फ़ोटोज़ सेव होते रहते हैं. यानि ये फोटो आपके Mobile पर तो सेव होते ही हैं साथ ही गूगल फ़ोटोज़ पर भी अपलोड हो जाते हैं. इन पर अपलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल फ़ोटोज़ पर जाकर अपना अकाउंट लिंक करना होगा और अपने मोबाइल को अनुमति देनी होगी की Google Photos पर आपके सभी Photos save हो जाए.
स्मार्टफोन से डिलीट फोटो को कैसे वापस पाएं? Deleted Photo from Recovery Smartphone?
कई बार आप अपने स्मार्टफोन से फ़ोटोज़ को डिलीट कर देते हैं. ऐसे में आपको बाद में ध्यान आता ही की वो फोटो जरूरी थे और अब आपको वो फोटो वापस चाहिए. (गूगल से फोटो कैसे गैलरी में सेव करें?) अब अगर आपके Google Photo फोटो पर हैं तब तो आप उन्हें वापस पा सकते हैं नहीं तो उन्हें वापस पाने का कोई माध्यम नहीं है. आप फोटो को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने के बाद सीधे गूगल फोटो पर जाकर उस फोटो को सर्च करें और वहाँ से वापस Download कर ले. आपकी फोटो आपको वापस मिल जाएगी.
गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस पाएं? Deleted Photos from Recovery Google Photos?
आपकी फोटो गूगल फोटो पर हैं तो मिल जाएगी लेकिन अपने गुस्से-गुस्से में उन फोटो को अगर गूगल फोटो से भी डिलीट कर दिया तब क्या आपके पास उन्हें वापस लाने का कोई रास्ता है. अब तो आप उन्हें दो जगह से डिलीट कर चुके हैं. दरअसल इन्हें वापस लाने का रास्ता Google Photos में ही छुपा है जो अलग-अलग डिवाइस पर अलग-अलग तरीके से काम करता है.
Android Restore Gallery Photos
अगर आपके पास एंड्रॉइड स्मार्टफोन है तो आपको Google Photo App में जाना है. यहाँ टॉप लेफ्ट में आपको हैमबर्गर या Menu का आइकॉन नजर आएगा. उस पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद आपको Trash का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. यहाँ आपको आपके द्वारा डिलीट की गई सारी फोटो मिल जाएगी. आपको जो भी फोटो वापस चाहिए उस पर लॉन्ग प्रेस करें और उसे Restore करें. जब आप रिस्टोर कर लेंगे तो ये अपने आप ही आपकी गैलरी में दिखना शुरू हो जाएंगे.
iPhone Restore Gallery Photos
अगर आपके पास Android की जगह पर iPhone है तो भी आप गूगल फ़ोटोज़ की मदद से अपने फोटो को रिकवर कर सकते हैं. इसमें भी आपको ऐप पर जाना है और मेनू के Option पर क्लिक करना है. यहाँ पर आपको Bin नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. बिन में आपको वो सभी फ़ोटोज़ नजर आएंगे जो आपने गूगल फ़ोटोज़ से डिलीट किए हैं. आप इन्हें रिस्टोर करें ये अपने आप आपकी गैलरी में दिखाई देने लगेंगे.
Computer or Laptop
अगर आपका फोन खो गया है और आपके पास Computer या Laptop है तो आप उसमें भी अपने फोटो को वापस पा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल फ़ोटोज़ की वेबसाइट (https://photos.google.com/) पर जाना है. यहाँ पर अपनी Gmail id की मदद से Login करना है. इसके बाद ट्रेश में जाएँ और उन फ़ोटोज़ को सिलेक्ट करें जिन्हें आप वापस पाना चाहते हैं. आप Photo Select करे और रिस्टोर पर क्लिक करें. रिस्टोर करते ही ये फोटो Download होने लगेंगे.
- Social Media में सही Photos लगाने का तरीका
- डिलीट की गई फ़ाइल कहाँ जाती है डाटा कैसे रिकवर करें?
- Online Photo Selling : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?
- इस तरह की DP और Profile से मिल सकते है ज्यादा like
आप यहाँ से दो अपने सभी फोटो को रिस्टोर कर सकते हैं लेकिन याद रहे की Delete Photo किए हुए आपको 60 दिन से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अगर 60 दिन से ज्यादा हो गए तो आपके फोटो Trash में से हटा दिये जाते हैं. अगर आप अपने डिलीट किए हुए फोटो को वापस पाना चाहते हैं तो शुरू से ही अपने स्मार्टफोन में गूगल फ़ोटोज़ को Install और Sync करके रखें. आपके सारे फोटो अपने आप सेव हो जाएंगे और आप इन्हें वापस पा पाएंगे.