सभी एंड्रॉयड फ़ोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए गूगल लेंस फीचर को लांच किया गया है हालाँकि अभी तक इस लेंस का इस्तेमाल केवल गूगल के पिक्सल 2 स्मार्ट फ़ोन में यूज किया जा रहा था लेकिन अब लेंस फीचर का इस्तेमाल दुसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स user भी कर सकेगे वैसे अभी तक कम्पनी ने यह क्लियर नहीं किया है की एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और गूगल असिस्टेंट के लिए यह कब से सपोर्ट करने लगेगा और ना ही यह बताया गया है की Apple के लिए यह फीचर्स कब लांच होगा
गूगल लेंस क्या होता है :-
गूगल लेंस को विजुअल विश्लेषण का उपयोग प्रासंगिक की जानकारी लाने के लिए बनाया गया है यानी की डिवाइस के कैमरे को नेटवर्क के नाम और पासवर्ड वाले wi-fi लेबल पर इंगित करते समय यह वाई-फाई से जुड़ जाएगा और फिर गूगल लेंस फीचर की मदद से जब भी आप अपने फ़ोन के कैमरे को किसी भी चीज पर फोकस करेगे तो वह उस से सबंधित से जुड़ीं सभी जानकारी आपको बताएगा.
इसकी खास बातें :-
• इस Google Lens की हेल्प से आप जब भी किसी चीज पर लगे बार कोड को स्कैन कर पाएगे .
• गूगल लेंस में आप नंबर्स और दिशाओं को भी स्कैन कर सकते है.
• इसके अलावा इसमें फोटो के आधार पर किताबे ,म्यूजिक कवर और फिल्मों को सर्च करने का भी ऑप्शन मिलता है.
• गूगल लेंस से पहले पिक्सल 2 स्मार्ट फ़ोन से फोटो खीचते समय यह फीचर चीजों एंव लैडमार्क को पहचान लेता है जोकि अब सभी सभी एंड्रॉयड फ़ोन में आपको मिलेगा.
• जल्द ही कंपनी इस फीचर को IOS user के लिए भी लांच होगा.