आजकल लोग हर काम को Online ही करते हैं. म्यूजिक सुनना है तो ऑनलाइन, Video देखना है तो ऑनलाइन, किसी से बात करना है तो ऑनलाइन, किसी को देखना है तो ऑनलाइन. अब आप अपना Data भी ऑनलाइन ही सेव करने लगे हैं. Online Data Save करने के लिए वैसे तो कई प्लेटफॉर्म हैं पर अधिकतर लोग गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी Google Drive का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Google Drive के नए Feature के बारे में जान लेना चाहिए.
Contents
What is Google Drive? गूगल ड्राइव क्या है?
Google Drive गूगल का ही एक Product है जो Online Data Save करने का काम करता है. ये आपके लिए एक Pen Drive की तरह ही काम करता है. जिस तरह आप अपना Data Pen Drive में सेव करके रख सकते हैं ठीक उसी तरह आप गूगल ड्राइव पर ऑनलाइन अपना डाटा सेव कर सकते हैं. गूगल ड्राइव में आपको ये फायदा मिलता है की आप Internet की मदद से इसे कहीं से भी एक्सैस कर सकते हैं. डाटा को यहाँ से वहाँ ले जाने के लिए आपको किसी पेन ड्राइव को ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
Google Drive पर आप कई तरह की फ़ाइल को सेव और Upload कर सकते हैं. लेकिन आप इस पर जरूरी फ़ाइल ही अपलोड करें क्योंकि यहाँ आपको फ्री में सिर्फ 15 GB की स्पेस मिलती है. अगर ये भर जाती है तो आपको स्पेस खरीदना पड़ती है. इस पर आप Photos, Videos, Music, Documents, Excel Sheets, Power Point Presentations आदि Save और Upload कर सकते हैं. आप चाहे तो इसे सीधे अपने फोन से सिंक करके रख सकते हैं. ताकि आप जो भी डाटा अपने फोन में सेव करे वो अपने आप Google Drive पर सेव हो जाए.
गूगल ड्राइव में क्या बदलाव हुआ है? What’s Changed in Google Drive?
Google Drive ने एक बड़ा बदलाव किया है जिसके बारे में यदि आप नहीं जानेंगे तो आपका डाटा डिलीट हो सकता है. नए बदलाव के मुताबिक यदि आप अपना कोई डाटा डिलीट करते हैं तो वो Trash Folder में सेव हो जाता है. यानि वो पूरी तरह डिलीट नहीं होता है. जब तक इसमें बदलाव नहीं हुआ था तब तक डाटा Trash में हमेशा के लिए सेव रहता था लेकिन अब बदलाव के बाद डिलीट किया हुआ डाटा Trash में सिर्फ 30 दिनों के लिए सेव रहेगा. उसके बाद आपका डाटा अपने आप Delete हो जाएगा.
अगर आपकी कोई जरूरी फ़ाइल Trash में है तो आप उसे जल्दी रिकवर कर लें. गूगल ड्राइव में ये फीचर 13 अक्टूबर से लॉंच होगा. इसके एक महीने बाद तक आपका डाटा Trash में सेव रहेगा. लेकिन उसके बाद आपका डाटा डिलीट हो जाएगा.
Google Drive पर पुरे Computer का करे Backup
Cloud Storage क्या है, Free Cloud Storage का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
Android Smartphone का Backup कैसे बनाएं – How to Android Smartphone Backup
Android Smartphone को हैक होने से बचाएंगे ये 7 तरीके
यदि आप Smartphone का उपयोग करते हैं तो अपनी फ़ाइल को सेव करने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपको या फायदा मिलेगा की कभी यदि आप कोई फ़ाइल अपने फोन से डिलीट कर देंगे तो वो फ़ाइल आपके Google Drive पर जरूर मौजूद रहेगी. इसलिए अपने फोन में भी आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करें और जरूरी डॉकयुमेंट को इससे सिंक करके रखें.