Google सर्चिंग करने के साथ-साथ लोगो को प्रोफेशनल काम करने के लिए भी कई ऑप्शन देता है ठीक उसी तरह गूगल ने coursera की हेल्प से एक certificate कोर्स शुरू कर दिया है जिसकी हेल्प से IIT के क्षेत्र में प्रवेश लेने वाले व्यक्तियों को नौकरी सर्च करने में बेहद्द सहायता मिलेगी और इस कोर्स को तैयार IIT स्पोर्ट के प्रोफेशनल ने किया है इस कोर्स की टाइम लिमिट करीब 8 से 12 महीने की है अगर आप भी इस कोर्स को करने में इच्छुक है तो इन कोर्स को करने के लिए Registration करवाना होगा जोकि 16 जनवरी से आरंभ हो चूका और 23 जनवरी तक Registration करवा सकते है।
Coursera क्या है :-
Coursera कोर्स ऑनलाइन syllabus प्राप्त करवाती है यह माउन्टेन व्यू सीए पर आधारित Coursera विभिन्न Topics पर जैसे इंजीनियरिंग, मानविकी, चिकित्सा, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, व्यवसाय, कंप्यूटर विज्ञान, डिजिटल विपणन, डेटा विज्ञान, और अन्य विषयों में ऑनलाइन पाठ्यक्रम, विशेषज्ञता और डिग्री प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालयों और अन्य संगठनों के साथ काम करती है।
google Courser कोर्स करने वाले व्यक्तियों को गूगल एक ऐसा मौका देगा जिससे वह अपनी सभी जानकारी बड़ी-बड़ी कंपनियों से शेयर कर सकेगे जैसे की गूगल बैंक ऑफ़ अमेरिका,वालमार्ट,स्प्रिंट,जीई डिजिटल,पीएनसी बैंक,इनफ़ोसिस आदि कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई भी कर सकते है।
आज भारत देश डिजिटल रूप से काफी विकासित हो रहा है इस लिए किसी भी Technology दुनिया में काम करने के लिए लोगो को नौकरी सर्च करना बहुत ही कठिन कार्य हो जायेगा इसी स्थिति को देखते हुए गूगल ने Courser कोर्स से हाथ मिलाया इस कोर्स में IIT क्षेत्र में काम करने के लिए ही इस कोर्स को बनाया गया है।