गूगल आपको कई सारी सर्विस मुफ्त में देता है जैसे जीमेल, यूट्यूब, ब्लॉगर आदि. कई सारी सर्विस तो ऐसी हैं जिनके बारे में लोग जानते ही नहीं है और वो उनके काफी ज्यादा काम की होती है. ऐसी ही गूगल की एक सर्विस है गूगल अलर्ट. इसे Google ने 2003 में लॉंच किया था लेकिन इसका उपयोग काफी कम लोग करते हैं. हालांकि इसे आपकी सुविधा के लिए ही बनाया गया था. गूगल अलर्ट क्या है, इसका उपयोग कैसे करें ये सारी बाते आप इस लेख में पड़ेंगे.
गूगल अलर्ट क्या है? What is Google Alerts
इन्टरनेट पर ढेर सारी वेबसाइट हैं और ढेर सारा कंटैंट है ऐसे में हर वेबसाइट और कंटैंट को रोज-रोज चेक करना किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में आप Google Alerts के माध्यम से अपनी पसंद की वेबसाइट के अलर्ट पा सकते हैं. ये एक फ्री सर्विस है इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है.
गूगल अलर्ट का उपयोग यूजर अपनी पसंद की चीजों का अलर्ट पाने के लिए करता है. ये आपके लिए एक अलार्म जैसा होता है. जैसे ही उस वेबसाइट पर कोई नया कंटैंट आयेगा तो आपको अलर्ट आ जाएगा और आपसे उस वेबसाइट की जानकारी भी मिस नहीं होगी इसके अलावा आपको बार-बार अपना पसंदीदा कंटैंट ढूँढने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. Google Alerts का उपयोग करने के लिए आपको गूगल अलर्ट को सेट करना आना चाहिए.
गूगल अलर्ट कैसे सेट करें? How to Set Up Google Alerts
गूगल अलर्ट सेट करने का तरीका काफी आसान है. इसे आप गूगल पर ही आराम से अपनी जीमेल आईडी के माध्यम से सेट कर सकते हैं. ध्यान रखें की आपको जिस डिवाइस यानि अपने लैपटाप, कम्प्युटर या स्मार्टफोन जिस पर भी गूगल अलर्ट चाहिए उस पर आपको अपनी जीमेल आईडी लॉगिन करना पड़ेगी. आप अपनी डिवाइस पर गूगल अलर्ट को निम्न तरीके से सेट कर सकते हैं.
– सबसे पहले गूगल अलर्ट की वेबसाइट https://www.google.co.in/alerts पर जाएँ.
– इसके बाद आपको अपनी Gmail ID Login करना है. आप चाहें तो पहले से ही लॉगिन करके रख सकते हैं. जब आप गूगल अलर्ट वाला पेज ओपन करेंगे तो आपकी जीमेल आईडी को वो खुद ही ले लेगा.
– अब आपको अपनी पसंद के Topic का नाम लिखना है. वैसे ये आपको तब लिखना है जब आप पहली बार गूगल लॉगिन कर रहे हैं. अगर आप पहले से जीमेल का उपयोग कर रहे हैं तो आपके सामने आपके द्वारा यूज किए गए टॉपिक अपने आप सामने आ जाएंगे. इनमें से आप खुद उन टॉपिक को चुन सकते हैं जिनके बारे में आप अलर्ट पाना चाहते हैं.
– अपनी जीमेल आईडी चुनने के बाद आपको Show option दिखेगा उस पर क्लिक करें.
– Show option पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिन्हें आप अपने अनुसार सेट करें.
– अब आपके सामने How often का ऑप्शन आएगा. इसमें आपको ये सिलैक्ट करना है की आपको कब गूगल अलर्ट कब-कब चाहिए.
– अब आपको Source ऑप्शन पर जाना है और ये चुनना है की आपको किस तरीके के अलर्ट चाहिए. ऑटोमैटिक या मैन्युअल.
– अब आपको जिस भाषा में अलर्ट चाहिए उस भाषा को चुनें.
– अब आपको अपने क्षेत्र का चयन करना है. अगर आपको अपने देश की न्यूज़ चाहिए तो Region में जाएँ और country में India को चुने. अगर आप पूरी दुनिया के अलर्ट पाना चाहते हैं तो Any Region चुने.
– अब आपको How Many के अंदर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे. पहला All Result और दूसरा best result. आप इनमें से किसी एक चुने.
– अब आपको अलर्ट कहाँ चाहिए वो चुनना पड़ेगा. इसके लिए आपको Deliver to ऑप्शन के अंदर जाकर उस जीमेल आईडी को चुनना चाहिए जिसमें आप अलर्ट पाना चाहिए.
– अब आखिर में आपको Create Alert को चुनना है. बस हो गया आपके गूगल अलर्ट सेट.
गूगल अलर्ट से क्या फायदा होगा? Benefits of Using Google Alerts
गूगल अलर्ट का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको जिस विषय से संबन्धित जानकारी चाहिए वो आपको बिना ढूँढे मिल जाती है. आपको उस जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है. बस आपको गूगल अलर्ट सेट करना है और आपकी पसंद की जानकारी आपके सामने Notification के माध्यम से आ जाएगी. अगर आप अपनी पसंद की जानकारी समय-समय पर पाना चाहते हैं तो आप गूगल अलर्ट को अपने मोबाइल में या फिर कम्प्युटर में सेट कर सकते हैं. ये आपके काफी ज्यादा काम में आएगा.
गूगल वेबमास्टर क्या है, Google Webmaster पर वेबसाइट और Blog को कैसे जोड़ें?
Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे
इस तरह Google Contacts से करे अपने Contact को Restore
Reduce Bounce Rate कम करने के 5 तरीके
SEO क्या होता है Traffic लाने के लिए Best SEO कैसे किया जाये?