एक Blogger की असली कमाई का जरिया Google Adsense होता है. दुनियाभर के अधिकतर ब्लॉगर इसी के जरिये कमा रहे हैं. Google Adsense अपने यूजर्स की कमाई को बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया फीचर लेकर आया है जिसका नाम Google Adsense Shopping Links है. इसके जरिये आप अपने ब्लॉग पर होने वाली रेग्युलर इनकम को बढ़ा सकते हैं और अच्छा रेवेन्यू पा सकते हैं.
Google Adsense Shopping Links Kya hai? गूगल एडसेंस शॉपिंग लिंक्स कैसे एक्टिवेट करें? Google Adsense Shopping Links के फायदे क्या हैं? What is Google AdSense Shopping Links In Hindi इन सभी बातों के बारे में आप यहां जान पाएंगे.
Contents
Google Adsense Shopping Links क्या है? (What are Shopping Links?)
गूगल एडसेंस शॉपिंग लिंक्स गूगल का ही एक कमाल का फीचर है. इसके जरिये ब्लॉगर अपनी रेग्युलर इनकम को और भी तेजी से बढ़ा सकते हैं और अच्छा रिवेन्यू कमा सकते हैं.
Google Adsense Shopping Links में आपकी वेबसाइट पर जो विज्ञापन गूगल एडसेंस के द्वारा दिखाये जाते हैं उन्हीं में कुछ ऐसे विज्ञापन भी दिखाये जाते हैं जिन पर क्लिक करके आप सीधे प्रॉडक्ट को खरीद सकते हैं.
किसी भी वेबसाइट पर गूगल के द्वारा जो विज्ञापन दिखाये जाते हैं वो अक्सर किसी ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए दिखाये जाते हैं लेकिन उन पर क्लिक करके आप सीधे उनकी ख़रीदारी नहीं कर पाते हैं.
गूगल के इस फीचर के जरिये विज्ञापन में ही आपको Shopping Links दी जाएगी जिनसे आप सीधे एड पर क्लिक करके उस प्रॉडक्ट को खरीद पाएंगे. ये काफी हद तक Affiliate marketing की तरह ही है.
Google Adsense Shopping Links कैसे काम करता है?
ये गूगल का नया फीचर है और इसके काम करने का तरीका (How Google Adsense Shopping Links works?) गूगल के एल्गोरिदम पर ही आधारित है. मतलब ये पूरी तरह AI based होगा.
ये सबसे पहले आपकी वेबसाइट के पेज को एनालाइज करेगा. पता लगाएगा कि उस पर किस तरह के Shopping Links या product shopping links दिखाई जा सकती है. इसके बाद गूगल उन प्रॉडक्ट की शॉपिंग लिंक्स आपकी साइट पर विज्ञापन के रूप में देगा.
जैसे मान लीजिये आपने किसी लैपटॉप पर कोई कंटेन्ट बनाया. तो गूगल आपकी साइट पर जो विज्ञापन दिखाएगा उनमें संभावना है कि गूगल लैपटॉप खरीदने या लैपटॉप से संबंधित पार्ट्स खरीदने के Shopping Links दिखाये.
इसी तरह आप जिस भी टॉपिक से संबंधित आर्टिकल बनाएँगे. गूगल उसी से संबंधित टॉपिक की शॉपिंग लिंक को आपकी साइट पर दिखाएगा. यदि कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके उसे खरीदता है तो उसके बदले में आपको अच्छा पैसा मिलेगा.
क्या Shopping Links Affiliate Marketing है?
ये देखने में काफी हद तक Affiliate Marketing की तरह ही है. लेकिन इसके काम करने का तरीका कुछ अलग है.
– Affiliate Marketing में आपको अपनी पसंद के एड लेने की सुविधा होती है लेकिन इसमें आपके पेज को एनालाइज करने के बाद गूगल खुद आपको शॉपिंग लिंक्स देगा.
– Affiliate Marketing में कोई व्यक्ति एड पर क्लिक करके उस प्रॉडक्ट को खरीदेगा तभी आपको पैसा मिलेगा. लेकिन इसमें आपको इंप्रेशन पर भी पैसा मिलेगा. मतलब वो सामान खरीदे या न खरीदे. एड दिखाने का पैसा तो आपको मिल ही जाएगा.
– Affiliate Marketing किसी एक खास e-Commerce Site के लिए होती है लेकिन Google Shopping Links आपको किसी भी साइट से प्रॉडक्ट खरीदने के लिए विज्ञापन दिखा सकता है.
देखा जाए तो Shopping Links Affiliate marketing की तरह काम जरूर करेगा लेकिन ये Affiliate marketing से बिलकुल अलग होगा.
Google Adsense Shopping Links Activate कैसे करें?
Google Adsense Shopping Links से अच्छी कमाई करने के लिए आपको इसके फीचर को Activate करना (How to activate shopping Links?) होगा. Adsense Shopping Links Activate करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.
– सबसे पहले अपने Google Adsense Account में लॉगिन करें.
– Account open करने के बाद Left Side में Optimisation पर क्लिक करें.
– इसके अंदर ही आपको Labs का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– Labs पर क्लिक करते ही आपको Adsense Shopping Links के बारे में जानकारी दिखाई देगी. इसे ध्यान से पढ़ें.
– इसमें ही Labs को Enable करने का ऑप्शन मिलेगा उसे Enable कर दें.
इस तरह आपका Google Adsense Shopping Links Activate हो जाता है. इसके बाद गूगल आपकी साइट के हर पेज को एनालाइज करके उस पर Shopping Links को दिखाएगा.
Google Adsense Shopping Links के फायदे
गूगल एडसेंस शॉपिंग लिंक्स काफी फायदेमंद फीचर है (Shopping Links Benefits) क्योंकि इसके जरिये आपकी कमाई दोगुनी हो सकती है. एक ब्लॉगर की कमाई तेजी से बढ़ाने में Shopping Links काफी ज्यादा मदद कर सकती है.
Google Adsense के जरिये अभी तक जो विज्ञापन दिखाये जाते थे वो टेक्स्ट, फोटो और वीडियो के रूप में होते थे. इन पर क्लिक करके आप किसी वेबसाइट के किसी पेज पर पहुँच पाते थे.
Google Adsense Shopping Links के फीचर के आने के बाद आपकी साइट पर जो विज्ञापन दिखाई देंगे उनमें किसी प्रोडक्ट को खरीदने का ऑप्शन भी नजर आएगा. उस पर क्लिक करके आप सीधे उस पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर वो प्रॉडक्ट बेचने के लिए रखा गया है. इस तरह आप उसे खरीद पाएंगे.
Shopping Links में गूगल आपको उस विज्ञापन को दिखाने का पैसा तो देगा ही साथ ही यदि कोई व्यक्ति उस प्रॉडक्ट को खरीद लेता है तो उसका कमीशन भी गूगल आपको देता है. इस तरह सिर्फ एडसेंस से ही आपकी कमाई तेजी से बढ़ जाती है.
इस फीचर का इस्तेमाल करने पर आपको दूसरे किसी Affiliate Marketing Platform का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप एक ही प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन भी दिखा पाएंगे और Affiliate Marketing भी कर पाएंगे. यही से आपकी अच्छी कमाई भी होगी.
आप एक ब्लॉगर हैं और आपकी खुद की साइट है जिसका Adsense Approve हो चुका है तो आप Google Adsense Shopping Links का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिये आपकी आमदनी तेजी से बढ़ेगी और कमाई के लिए आपको दूसरे सोर्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.
कई एडसेंस अकाउंट में हो सकता है ये ऑप्शन नजर न आए तो उन्हें कुछ दिनों तक इंतज़ार करना है. उनके अकाउंट में कुछ ही दिनों में गूगल की तरफ से इस ऑप्शन को दिया जाएगा. एक बात याद रखें कि जब तक आपका एडसेंस अकाउंट अप्रूव न हो तब तक आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
Referral Code Kya Hai रेफरल कोड कैसे बनाएं
CPA क्या होता है CPA से पैसा कैसे कमाएं?
Media.net क्या है Media.net Account कैसे बनाएँ?
CPM, CTR, CPA, CPL, CPC, CPS क्या होते हैं, इनका कैसे Use होता है