Google AdSense Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म हैं जितने भी youtuber, Blogger और website Owner है. गूगल ऐडसेंस के बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं पिछले 1 हफ्ते से सभी Google AdSense Publisher काफी परेशान है क्योंकि उन्हें अभी तक Google का payment (online earning) नहीं मिला है.
Google Adsense अपने Publisher को अपने पिछले महीने की कमाई हर महीने की 21 तारीख को payment कर देता है लेकिन नवंबर 2018 में ऐसा नहीं हुआ अक्टूबर महीने की Income Google AdSense के पेमेंट डैशबोर्ड में Automatic Payment Pending दिखाई दे रहा है. Google AdSense की ओर से payment pending होने के कारण कहीं पब्लिशर्स परेशान हो गए क्योंकि उनके Bank account में 26 तारीख तक भी payment transfer नहीं हुआ.
गूगल ऐडसेंस का पेमेंट प्रोसेस क्या है Google Payment Timelines
Google AdSense के account में अगर आप $100 की कमाई कर लेते हैं तो आपको next month की 21 तारीख को payment भेज दिया जाता है अगर आपके account में $100 से कम होते हैं तो आपके पेमेंट को hold पर कर देता है जब भी आप के $100 complete होंगे आपके bank account में transfer कर दिए जाते हैं.
गूगल ऐडसेंस की payment process month 21 तारीख से लेकर 26 तारीख तक चलती है कई बार हॉलिडे होने के कारण पेमेंट लेट हो सकती है अगर 21 तारीख को कोई festival holiday है या weekend Saturday Sunday है तो आपका पेमेंट एक या 2 दिन लेट हो सकता है आपके time zone आपके बैंक के ऊपर भी डिपेंड करता है Google AdSense Wire transfer के द्वारा payment sent करने के बाद भी आपके bank account तक पैसा पहुंचने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है.
नवंबर 2018 गूगल ऐडसेंस पेमेंट लेट होने का कारण – November 2018 Google AdSense Payments Due to Late
Google AdSense हर 21 तारीख को अपने पब्लिशर्स को मेल के द्वारा बताया जाता है कि आपका recent payment आपके bank account में sent कर दिया गया है 4 से 5 दिन में आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा लेकिन 21 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक भी यह email कई Publishers को नहीं मिला और 26 तारीख तक भी पेमेंट पेंडिंग ही बता रहा था.
21 तारीख को Google AdSense द्वारा पेमेंट सेंड कर दिया गया था लेकिन 22 तारीख से ही कई सारे festival और holiday होने के कारण payment process complete नहीं की गई कई सारे पब्लिशर को पेमेंट कर दिया गया था लेकिन कई पब्लिशर्स को Automatic Payment Pending: Wire Transfer to Bank Account दिखाई दे रहा था.
21 November, 2018 – Google Payment Date
22 November, 2018 – Thanks Giving Day
23 November, 2018 – Black Friday
24 November, 2018 – Saturday
25 November, 2018 – Sunday
26 November, 2018 – Cyber Monday
Get Ready for The Holiday Season
तो सभी Google AdSense Publisher का पेमेंट Holiday होने के कारण नवंबर 2018 में लेट हुआ है और इसी के साथ Google ने 26 नवंबर को Official Support Forum पर Notification भी जारी किया है की AdSense Payouts Temporarily Delayed कुछ technical problem होने के कारण payment होने में देरी हुई है.
कब मिलेगा गूगल ऐडसेंस का पेमेंट – When will I get a payout from AdSense?

अगर 30 तारीख के बाद भी आपको Google AdSense Payment नहीं मिलता है तो क्या करें
कई बार पेमेंट ना आने के कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं जैसा कि Google अपने Payment Process 21 से 26 तारीख के बीच में कंप्लीट कर लेता है Bank Account तक पहुंचने में 4 से 5 दिन का समय भी लग सकता है कई बार गलत जानकारी देने के कारण Bank Detail सही ना होने के कारण या बैंक की प्रोसेस में भी समय लग सकता है अगर कोई ऐसी समस्या आपके सामने आती है और अगर आपको 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं और आपका पेमेंट आपके Account में Credit नहीं हुआ है तो Google Adsense Support Forum जाकर Wire Transfer Troubleshooter का Use कर सकते हैं.
AMP पेज पर Adsense Ads कैसे लगाए जाते है
Google Adsense Par Kitna Income Tax Lagta Hai
Google AdSense se kamaye paisa [Puri Jankari Padhie Hindi Me]
Google पर Free Website बनाकर घर बैठे पैसा कमाए!
YouTube-Facebook Se Kaise Kamaye Paise, Government De Rahi Hai Training
Website पर Traffic के लिए करे यह काम, सुधरेगी Ranking
Google Ke Bare me Rochak Jankari
Google ki 10 Service Se Kare Apne Kaam Ko our Aasan
sir aap apne website par SSL certificate kyu nhi lagate?Jab bhi me apki website par aata hu to mujhe warning show karati he.
sir meri ik payment january me release hui thi $118 ki but wo abhi tak mere account me nahi ayi par uske baad ki june me release hui payment $168 doller ki mere account me aa gayi hai aisa kyo hua meri payment panding kyo hai koi idea ho to bataiye.