आज रिलायंस जियो ने हर तरफ धूम मचा रखी है हर किसी को Reliance Jio की 4G Sim चाहिए. सबसे से सस्ता डाटा और फ्री कॉल ऑफर के लिए Reliance Jio ने सारी टेलिकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. बढती मांग के चलते Reliance Jio सिम मिलना मुश्किल हो गया है. इस परेशानी को आसान बनाते हुए कंपनी ने एक कॉल सेन्टर नंबर जारी किया है. रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस के बाहर भारी भीड़ को देखते हुए यह सेवा शुरू की है.
1#. Reliance Jio सिम पाने के लिए कम्पनी ने 800-200-200-2 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करने पर एक SMS आएगा जिसमें Jio Sim की सारी जानकारी होगी.
2#. Sms में आपको एक Link(यूआरएल) मिलेगा जिस पर क्लीक करने पर आप My Jio App Down lode कर सकते है. अपने फ़ोन में MyJio App install करे और Open करे.
3#. Install करने के बाद App open करे. आपको एक Jio Sim के बैनर पर क्लिक करना है. उसके बाद Agree और Get Jio Sim Offer के आप्शन पर क्लिक करे. फिर आपको आप की Location Select करना है.
4#. अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर शो हो रहे Next Option पर क्लिक करे और Offer Code पाए.
5#. अब आपको ऑफर कोड के साथ Reliance शॉप पर जा कर अपने डॉक्यूमेंट ID फ्रूफ – Passport Photo जमा करना होगा. और उसके बाद आपको Reliance Jio 4G Sim Issue कर दी जाएगी.
Reliance Jio 4G Sim Ke Baare Me Jaruri Jankari