आज के डिजिटल जमाने में इंटरनेट पर नया प्लेटफार्म और नई तकनीक का विकास हो रहा है। हर दिन आपको मैं मोबाईल ऐप्स मिल रहे हैं। जिनका उपयोग आप की लाइफ स्टाइल को काफीआसान कर देता है Online Payment करना हो ऑनलाइन खरीदारी करना हो शिक्षा से लेकर संदेश करने तक इंटरनेट पर हर तरह का मोबाइल ऐप उपलब्ध है। जिससे आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
मैसेज करने के लिए सबसे आसान और कई सारे विशेषताएं से लैस व्हाट्सएप्प मैसेंजर सबसे ज्यादा स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं उपयोग करते हैं व्हाट्सएप को देखते हुए Digital Platform पर कोई त्वरित मैसेजिंग App मौजूद है। लेकिन व्हाट्सएप ही एक मात्र ऐसा मोबाइल ऐप है जिसमें Million लोग यूज़ करते हैं।
आज हम बात करेंगे Whatsapp के ही जीबी व्हाट्सएप वर्जन मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जिस तरह से आप व्हाट्सएप्प का Use करते हैं। GB व्हाट्सएप्प भी उसी का एक रुप है लेकिन GB Whatsapp में आपको कई सारे Extra Features मिलते हैं।
Normal Whatsapp Messaging App में कई सारे FEATURES गायब है। जो आपको GB Whatsapp App में मिलेंगे लिहाजा इन FEATURES के लिए आप GB Whatsapp Use कर सकते हैं।
GB Whatsapp क्या है
जीबी व्हाट्सएप Instant Messaging App Normal व्हाट्सएप्प की तरह ही है। यह Whatsapp का अपडेटेड वर्जन है। यानी कि जो FEATURES Normal व्हाट्सएप्प ऐप में नहीं है यहां पर आपको वह सारे फीचर्स GB Whatsapp में मिलेंगे।
GB Whatsapp के ख़ास FEATURES
1.जीबी व्हाट्सएप में Selected Contact को अपना Last Scene Hide/Show कर सकते हैं। GB Whatsapp App में चुने हुए Contacts की Call को Disable भी किया जा सकता है।
2. अगर आपको किसी को Message भेजना है तो आप Schedule भी कर सकता है। यानी कि हम जब चाहे Time Set कर सकते हैं आप के Time के अनुसार ही संदेश डिलिवरी होगा।
3. नॉर्मल व्हाट्सएप्प ऐप में आप Chat Background तो Change कर सकते हैं लेकिन GB Whatsapp में आप पूरी आपके थीम चेंज कर सकते हैं। रंग बदलना करने का भी Option मौजूद है।
4. जीबी व्हाट्सएप ऐप में ब्लू टिक और Double Tick को Hide भी कर सकते हैं। Normal Whatsapp के मुकाबले इसमें कई तरह की Emoji भी आपको मिलेगी जो आपका का Experience काफी अच्छा बना देगी।
5. जीबी व्हाट्सएप में आप किसी का भी Status आसानी से Copy कर सकते हैं। Sharing के लिए भी इसमें काफी कुछ बदलाव है जो भी Whatsapp में आप एक बार में 90 Image File तक एक साथ Sent कर सकते हैं।
6.जीबी व्हाट्सएप में बड़ी फाइल को बिना Compressor किए आसानी से Sent किया जा सकता है।
7. वहां पर आपको Status पर 250 Word लिखने का Option मिलेगा GB Whatsapp में आपका आइकॉन आप आसानी से बदल सकते हैं साथ ही Notification की Setting करने के भी कई सारे Option आपको मिलेंगे। साथ ही Video File को देखने के लिए आपको Loading का वेट नहीं करना पड़ता है।
8. GB Whatsapp को आप Official Whatsapp के साथ एक ही Device में आसानी से यूज कर सकते हैं।
GB Whatsapp ऑफिशियल Whatsapp नहीं है इसलिए यह Google Play Store पर मौजूद नहीं है। आप इसे डायरेक्ट Google Chrome के जरिए अपने Smartphone मैं Download कर सकते हैं।
Download करने के बाद में आपके डाउनलोड मैनेजर Folder में GB Whatsapp की APK फाइल लोड हो जाएगी। इस फाइल पर Click करके आप इसे Install कर सकते हैं। उससे पहले आपको अपने स्मार्टफोन से Unknown Source को Enable करना होगा यह ऑप्शन आपको Phone Setting में जाकर Security Setting Option में मिलेगा।
इंस्टॉल करने के बाद Process आपको करना है जो आप एक Normal Official Whatsapp में करते हैं। अपना Account बनाने के लिए अपना Mobile Number Verification करें Account Creation होने के बाद कई सारे FEATURES क्या आप यूज़ कर सकते हैं।
Note : देखा जाये तो GB Whatsapp मै हमे कई ..Extra Features मिलते है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं माना जा सकता है जहा तक हो सके आप Whatsapp के offical वर्जन का उपयोग करे…Copy वर्जन से कई प्रकार के नुकसान हो सकते है क्यूकी 3 पार्टी से install किए गए सुरक्षित नहीं होते है.
Delete हुई Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover
Whatsapp Status Video Kaise Download Kare? जानिए
Sir Apne GB Whatsapp Ke Barain Me Bahut Hi Acchi Jankari Di Hai Or Vistar Se Di Hai Logo Ko Isse Bahut Madat Milegi. Thanks !
Very nice & useful info
nice post
lovely post and help ful
Sir jinse hmne kbhi chat nhi kari unka last seen dikhta tha ab Q nhi gbwhatsapp bhut accha h par last seen nhi dikhta oh fir se update features ayega ki nhi
hlo ,
such a great article thanks for sharing really amazing article thanks again for sharing with us
happy blogging
Sir GB whatsApp ke message ko GB whatsApp se kaise delete kare..
sir aapne bahut achi jankari di hai gb whatsapp ke baare me apne es article me
GB Whatsapp से होती है जानकारी लीक