कैसे बनाएँ Best Gaming Computer?

भारत में Internet Data और हाई परफ़ोर्मेंस मोबाइल सस्ते होने से Gaming का क्रेज खूब बढ़ा है. पहले लोग कम Storage Memory और Ram वाले मोबाइल से संतुष्टि कर लेते थे लेकिन अब हर व्यक्ति गेमिंग के लिहाज से मोबाइल लेता है. लेकिन जो लोग Gaming में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं वो मोबाइल की जगह PC यानि कम्प्युटर से गेम खेलना पसंद करते हैं. (Kaise Banaye Gaming Computer) उन्हें गेमिंग के लिए एक अच्छे और High Performance Computers की जरूरत होती है जो आमतौर पर मार्केट में बने बनाए मिल जाते हैं लेकिन अगर आपका Gaming Computers बजट कम है तो आप इसके अलग-अलग पार्ट को खरीद कर एक अच्छा Gaming PC बना सकते हैं.

Processor

Computers चाहे गेमिंग के लिए हो या अन्य कामों के लिए Processor बहुत मायने रखता है. प्रॉसेसर को आप अपने काम के हिसाब से चुन सकते हैं. वर्तमान में दो कंपनियों के प्रॉसेसर काफी ज्यादा चल रहे हैं. एक है Intel और दूसरा है AMD.

Intel और AMD Processor कौन सा Processor अच्छा है?

हालांकि अधिकतर लोग सिर्फ Intel Processor को ही जानते हैं. इंटेल पर आपको i3 से लेकर i9 तक के Processor मिल जाते हैं. आप i3 से जितना ज्यादा हाई वर्जन लेने जाएंगे प्राइज़ उतने ही ज्यादा हाई होते जाएंगे. एक तरफ जहां i3 Processor की कीमत 11 से 12 हजार के बीच है वहीं i9 Processor की कीमत 50-55 हजार के बीच है. AMD Processor इंटेल के प्रॉसेसर से सस्ते होते हैं. अगर आपका बजट कम है तो आपको High Specification के साथ AMD Processor की तरफ ही जाना चाहिए. आपको अपने Gaming Computer में कैसा प्रॉसेसर लगाना है ये तो पूरी तरह आपका फैसला होता है.

Motherboard

कम्प्युटर की दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण चीज है Motherboard. मदरबोर्ड जब आप लेने जाएँ तो किसी अच्छे कम्प्युटर विशेषज्ञ (Computer Specialist) की सलाह लें. Motherboard के मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता. कई लोगों को लगता है की जिस मदरबोर्ड में Ram Socket ज्यादा आते हैं वो अच्छा होता है तो कुछ लोगों को कुछ और लगता है. ऐसे में मदरबोर्ड के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की सलाह कभी न माने जिसे कम्प्युटर की कोई जानकारी न हो. हमेशा किसी ऐसे व्यक्ति की सलाह लें जो कम्प्युटर का जानकार हो और आपका मित्र हो.

Ram Memory

किसी भी कम्प्युटर में यदि आपको Heavy Software या Game चलाना हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा Ram की जरूरत होती है. कई लोग इस बात को नकारते भी हैं लेकिन ये सच है. रैम आपके Computer का एक महत्वपूर्ण भाग होती है. अगर आप गेमिंग के लिए PC बनवा रहे हैं तो गेम की साइज़ को ध्यान में रखते हुए उससे 2-3 GB बढ़ाकर RAM खरीदें.

RAM और ROM क्या होते है, इनमे क्या अंतर है?

आमतौर पर रैम की शुरुवात 2 GB से होती है. लेकिन 2 GB वाले कम्प्युटर ज्यादा Software इस्तेमाल करने पर बहुत जल्दी हैंग हो जाते हैं. अगर आप Gaming PC बनवा रहे हैं तो कम से कम आपके पास 8 GB रैम होना चाहिए.

Graphic Card

Gaming में पूरा खेल Graphics का है. अगर आपने बहुत पैसा लगाकर एक अच्छा Computer बना भी लिया और उसमें अच्छा Graphic Card नहीं है तो आपका सारा पैसा बेकार है क्योंकि आपका PC उतना बेहतरीन Performance नहीं दे पाएगा. बाजार में आपको कई तरह के ग्राफिक कार्ड मिल जाते हैं.

Graphic Card क्या है, ग्राफिक कार्ड कम्प्युटर में कैसे लगाते हैं?

अगर आप एक अच्छा Graphic Card खरीदना चाहते हैं एनविडिया का ग्राफिक कार्ड खरीद सकते हैं. ग्राफिक कार्ड कम से कम 2 जीबी का खरीदें या उससे ज्यादा का. कई गेमर्स GeForce 8500 और GeForce 7950 को काफी अच्छा बताते हैं.

Hard Disk

Games, Audio, Video और बड़ी Media File को स्टोर करने के लिए आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है. इसलिए Gaming PC Assemble करते समय हार्ड डिस्क की Storage पर भी ध्यान दें. इसके अलावा Hard Diskके फीचर पर भी ध्यान दें.

Hard Disk Drive क्या होती है, HDD और SSD में क्या अंतर है?

गेमिंग के लिए यह सुनिश्चित करें की आप जो हार्ड डिस्क खरीद रहे हैं वो कम से कम 7200 RPM पर चलती हो.आप हार्ड डिस्क की जगह SSD (Solid-State Drive) का उपयोग भी कर सकते यह कंप्यूटर के Performance को काफी अच्छा बना देता है 

Switch Mode Power Supply (SMPS)

पूरे Computer को चलाने के लिए एक अच्छे Power Supply की जरूरत होती है. गेमिंग में कम्प्युटर पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. कम्प्युटर काफी ज्यादा गर्म भी होता है. ऐसे में एक अच्छा पावर सप्लाइ जरूरी है. पावर सप्लाइ खरीदते वक़्त इस बात पर भी ध्यान दें की आपके Motherboard को कितने पिन वाला पावर सप्लाइ चाहिए. पावर सप्लाइ आमतौर पर 20 और 24 पिनों वाले आते हैं. इसके अलावा इनकी पावर क्षमता को भी आँकें. आधुनिक कम्प्युटर में 350 वाट की जरूरत होती है और अगर आप High Video Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपके कम्प्युटर को 500 Watt या उससे अधिक की जरूरत होती है तो उसी के हिसाब से SMPS Power Supply को खरीदें.

Gaming PC Cabinet

Gaming PC में आप चाहे कितना भी महंगा सामान लगवा लें लेकिन अगर उसका PC Case/Cabinet अच्छा नहीं दिखता तो वो सामान देखने वाले के लिए कोई मतलब का नहीं होता है. आपने भी देखा होगा की जो लोग गेम खेलते हैं उनका PC किस तरह का होता है. उसमें कितनी लाइट जलती हैं, फैन चलते हैं. आपको भी इसी तरह का अच्छा केस लेना है जो दिखने में स्टायलिश हो और आपके पूरे CPU को ठंडा रखे. वैसे आपको डिज़ाइन से ज्यादा ध्यान PC को ठंडा करने पर रखना है.

Operating System

Best PC Performance के Game को चलाने के लिए एक अच्छे Operating System की भी जरूरत होती है. Computer Assemble के बाद आपका पहला काम Operating System को ही Install करना होता है.

Windows 10 क्या है, ये Windows 7 से कैसे बेहतर है?

आप चाहे तो Windows के Latest Version Windows 10 को इन्स्टाल करवा सकते हैं नहीं तो आप विंडोज 7 की तरफ जा सकते हैं. पर ध्यान रखें की आप जिस भी Operating System को खरीद रहे हैं वो ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए. क्योंकि ऐसे में उसे अपडेट होने में समस्या आती है.

Monitor

अब जब आप CPU पर इतना पैसा खर्च कर चुके हैं तो आपको थोड़ा पैसा अपने Monitor पर भी खर्च करना चाहिए. अगर आप Gaming करना चाहते हैं तो आपके पास एक बड़ी स्क्रीन वाला मोनिटर होना चाहिए जिसका रिफ्रेश रेट और Resolution अच्छा हो.

Game Controller

गेम खेलना कई लोगों को गेमिंग कंट्रोलर से पसंद होता है. अगर आप भी Gaming Computer पर Keyboard की मदद से नहीं कर पाते हैं तो आप Gaming Controller/Gamepad को खरीद सकते हैं. इसे आप आसानी से अपने कम्प्युटर से जोड़ कर गेमिंग का मजा ले सकते हैं. 

Refurbished Product क्या होता है, रिफर्बिश्‍ड डिवाइस के क्या फायदे नुकसान हैं?

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *