YouTube के बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन यूट्यूब के कुछ और भी खास प्लेटफॉर्म हैं जैसे YouTube Music और YouTube Premium. YouTube Paid Membership के बारे में कई लोगों ने सुना है पर वो इसके बारे में ठीक से जानते नहीं है. अगर आप YouTube Premium का उपयोग करते हैं तो YouTube आपको कई तरह के फायदे देते हैं लेकिन इन फ़ायदों के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करना पड़ता है. अगर आप इसका उपयोग करना चाहते हैं तो आपको जानना चाहिए की YouTube Premium क्या है? YouTube Premium कैसे इस्तेमाल करे? YouTube Premium का Subscription कितने का है? YouTube Premium के क्या फायदे हैं?
Contents
YouTube Premium क्या है?
YouTube Premium एक खास सर्विस है YouTube की. कुछ सालों पहले YouTube ने इसे YouTube Red नाम से लॉंच किया था लेकिन बाद में इसका नाम YouTube Premium कर दिया गया. YouTube Premium प्लेटफॉर्म पर आप यूट्यूब के सारे विडियो देख सकते हैं यानि की जो यूट्यूब के Original Show हैं यूट्यूब पर जो Movies हैं उन सभी को आप एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा भी आपको कई तरह के फायदे यूट्यूब प्रीमियम में मिल जाते हैं.
YouTube Premium का उपयोग कैसे करें?
YouTube Premium का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका Subscription लेना पड़ेगा. YouTube Premium Subscription लेने के लिए सबसे पहले आप YouTube को ओपन करे. इसमें आपको आपके जीमेल आईडी पर लगा हुआ फोटो दिखाई देगा. यानि आपको Profile Picture आपको दिखाई देगी. उस पर क्लिक करें. उस पर क्लिक करने के बाद आपको Paid Membership का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे. इस पर क्लिक करने के बाद आपको YouTube Premium और YouTube Music दो ऑप्शन दिखाई देंगे. आप YouTube Premium को चुने. यहां पर आपको YouTube Premium के प्लान चुनना होता हैं. इसके बाद आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डीटेल के जरिये इसके प्लान को खरीद सकते हैं.
YouTube Premium के Plan
YouTube Premium के प्लान काफी अच्छे हैं. अगर आप बहुत ज्यादा YouTube का उपयोग करते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें आपको तीन तरह के प्लान मिलते हैं.
YouTube Premium Student Plan : इसका चार्ज 79 रुपये प्रतिमाह है. इसके लिए आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद आपको YouTube Premium की Membership दी जाएगी.
YouTube Premium Single Plan : इसका चार्ज 129 रुपये प्रतिमाह है. इसमें सिर्फ एक व्यक्ति ही YouTube Premium का इस्तेमाल कर सकते हैं.
YouTube Premium Family Plan : इसका चार्ज 189 रुपये प्रतिमाह है. इसमें लोग YouTube Premium सुविधा का मजा ले सकते हैं.
YouTube Premium की Membership कैंसल कैसे करें?
YouTube Premium की Membership यदि आपने ले ली और आप इसे कुछ महीनों के बाद नहीं चलाना चाहते हैं तो आप इसे कैंसल कर सकते हैं. इसके लिए आपको Paid Membership Page पर जाना होगा और यहाँ से आप अपनी मेम्बरशिप को कैंसल कर पाएंगे.
YouTube Premium Benefits And Features
YouTube Premium पर आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जैसे
– इस पर आप बिना विज्ञापन (Advertisement) के विडियो देख सकते हैं.
– अगर आप किसी विडियो को बाद में देखना चाहते हैं तो उसे डाउनलोड करके रख सकते हैं और बाद में देख सकते हैं लेकिन ध्यान रखे की इसे आप शेयर नहीं कर सकते क्योंकि ये Video आपके App पर Download होता है न की आपके फोन पर.
– YouTube Premium का उपयोग जब आप करते हैं तो आप इसे Background में यानि किसी और ऐप का उपयोग करते हुए भी चला सकते हैं. जैसे विडियो देखते-देखते WhatsApp पर कोई मैसेज आ गया तो बैकग्राउंड में विडियो का म्यूजिक चलता रहेगा और आप चैटिंग करते रहे. ये सुविधा आपकी डिवाइस लॉक होने की स्थिति में भी काम करती है.
– YouTube Premium पर आपको YouTube की ओरिजिनल सीरीज देखने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है. इसके अलावा म्यूजिक सुनने के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.
– YouTube Premium subscription लेते वक़्त आपको एक महीने का फ्री ट्रायल भी मिलता है यानि आप एक महीने फ्री में YouTube Premium चला सकते हैं पर आपको पहले पैसे चुकाने होते हैं.
– आप इन सभी के अलावा YouTube Music, YouTube Gaming, YouTube Kids, Google Music का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
YouTube Premium Free में कैसे Access करे?
कई लोग इस बात को जानना चाहते हैं की YouTube Premium को फ्री में कैसे एक्सैस करे. दरअसल आप YouTube Premium को Free में Access नहीं कर सकते. अगर आप YouTube Premium चलना चाहते हैं तो आपका इसका सब्स्क्रिप्शन लेना ही पड़ेगा.
- DVD किराए पर देने वाली Netflix कैसे बन गई दुनिया की नंबर Company
- Youtube ने जोड़ा UPI का फीचर, क्या होगा फायदा?
- Youtube में करियर कैसे बनाएँ युवा Career के रूप में क्यों चुन रहे हैं?
- बच्चों को Youtube की आदत कैसे छुड़ाएँ गलत Video देखने से कैसे रोकें
- YouTube Play Buttons क्या है कब मिलता है कैसे अप्लाई करें?
अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो आप किसी और व्यक्ति के साथ मिलकर फ़ैमिली प्लान ले सकते हैं. लेकिन आप किसी भी सूरत में इसे फ्री में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
प्लान लेने के बाद YouTube आपको खुद एक महीने का मुफ्त ट्रायल देता है लेकिन बाद में आपको हर महीने प्लान के पैसे देने होते हैं.