कई लोग मोबाइल पर गेम खेलते वक़्त सोचते हैं की काश वो भी कोई मोबाइल गेम बना पाते. वैसे मोबाइल गेम या Android game बनाना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको coding, Programming और भी बहुत सारी चीजें सीखना पड़ती है. तब जाकर आप कोई गेम बना सकते हैं.
वैसे ये सारी चीजें उन लोगों के लिए सीखना जरूरी है जो कोई professional android game बनाना चाहते हैं. अगर आप simple android game बनाना चाहते हैं तो आप खुद भी बना सकते हैं इसके लिए आपको कोई coding या programming सीखने की जरूरत नहीं है. जरूरत है तो बस थोड़ा सा दिमाग लगाने की.
Android Game कैसे बनाएँ?
अगर आप बिना coding किए कोई mobile game बनाना चाहते हैं तो आपको appsgeyser नाम की website पर जाना होगा. यहाँ पर आप कई तरह के ऐप बना सकते हैं साथ ही आप mobile game भी बना सकते हैं. Mobile game बनाने के लिए आपको इसके game section पर जाना होगा.
– यहाँ आप जिस तरह का गेम बनाना चाहते हैं उस Category पर क्लिक करें और फिर उसमें enter करें.
– फिर आपको अपने गेम के character के लिए फोटो लगानी है. आप चाहे तो इन्हें इंटरनेट से Download कर सकते हैं या फिर खुद बना सकते हैं. इन्हे PNG format में रखें.
– इसके बाद आपको गेम में किस तरीके का background रखना है उसे सिलैक्ट करना पड़ता है.
– इसके बाद background के दो-तीन ऑप्शन आते हैं जिन्हें अपने हिसाब से सिलैक्ट करना है.
– इसके बाद आपको साउंड भी सिलैक्ट करना होता है. आप गेम मे किस तरह के साउंड का use करना चाहते हैं उसे upload करें.
– इसके बाद आपको Game का नाम देना है और उसका descryption लिखना है.
इतना करने से आपका android mobile game बन जाएगा. लेकिन रुकिए अभी आपका गेम पूरा तैयार नहीं हुआ है. अभी आपको इस गेम को पाने के लिए अपनी ID बनाने की जरूरत है. जब आपका game बनाने का प्रोसैस पूरा हो जाएगा तब आपसे ID क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा आप इसे अपनी facebook या gmail id से बना सकते हैं.
आपकी ID create हो जाने के बाद आपको एक dashboard मिल जाता है जिसमें आप गेम से releted और भी कई सारे बदलाव जो आप बाद में करना चाहते हैं कर सकते हैं. इस Dashboard से आप अपने game को download कर सकते हैं और उसे play store पर अपलोड कर सकते हैं.
आपका बनाया गया ऐप appsgeyser के platform पर रहता है इसलिए इसमे जो भी Image upload karen उसे सोच समझ कर करें. हालांकि आप उसे delete कर सकते हैं. लेकिन इस पर जो भी सामग्री आप upload कर रहे हैं उसे सोच-समझकर करें.
Xiaomi ने Launch किया PUBG जैसा Survival Game जाने क्या है और कैसे खेले
Best Cricket Game For Android Mobile Free Download
PUBG Mobile Game ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्या है ओर Mobile Computer मै कैसे खेले
Google Play Instant- App Install करने से पहले टेस्ट करे
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
URL Short कैसे करें, URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाएं
Aapne bahut achche jankari diya hai.