Flipkart Big Billion Sale: साल 2021 की सबसे बड़ी सेल, मिलेगा 80% तक डिस्काउंट

Flipkart साल 2021 की सबसे बड़ी सेल The Big Billion Days लेकर आ रहा है. इस सेल में कई सारे नए स्मार्टफोन लांच किए जाएँगे. तो कई सारे स्मार्टफोन आपको सस्ते में मिलेंगे. इसके अलावा आपको ढेर सारे प्रोडक्टस पर ढेर सारे ऑफर मिलने वाले हैं. Flipkart Big Billion Days सेल कब से शुरू हो रही है और इसमें कौन-कौन से ऑफर आपको मिलने वाले हैं. ये सारी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी.

कब शुरू हो रही है Flipkart Big Billion Sale?

साल 2021 की Flipkart Big Billion Sale 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी जो 12 अक्टूबर 2021 तक चलेगी. इस बार इस सेल को स्पीकर और हेडफोन बनाने वाली कंपनी Boat ने स्पोंसर किया है. इसी के साथ ही कई बड़े सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट इस सेल का प्रमोशन कर रहे हैं. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो ये सेल आपके लिए शॉपिंग करने का काफी अच्छा मौका साबित होने वाली है.

Flipkart Big Billion Sale offers

फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको कई तरह के ऑफर मिलने वाले हैं. जैसे कई सारे स्मार्टफोन पर आप डिस्काउंट पा सकते हैं, नो कोस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको यहाँ पर कुछ स्मार्टफोन ऐसे प्राइस पर मिलेंगे जो आपको कहीं और नहीं मिल पाएंगे. Smartphone के अलावा भी यहाँ काफी कुछ है. जैसे इलेक्ट्रोनिक आइटम जैसे कैमरा, लैपटाप, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच, किचन का सामान, कपड़े, किताबें, बच्चों के खिलौने आदि. इन सभी चीजों पर आपको डिस्काउंट मिलने वाला है.

Flipkart Smartphone Offer

Flipkart की Big Billion Days Sale में आपको महा डिस्काउंट मिलने वाला है. इसमें कई सारी कंपनियाँ जैसे Oppo, Apple, Motorola, Micromax, realme, Poco, Asus, Samsung के स्मार्टफोन पर अच्छे-खासे ऑफर हैं. इसमें सबसे भारी डिस्काउंट आपको Infinix के स्मार्टफोन पर मिलने वाला है. Infinix का सबसे कम दाम पर आने वाला स्मार्टफोन यहाँ आपको 6499 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा कई सारे स्मार्टफोन को यहाँ लांच भी किया जाएगा.

स्मार्टफोन खरीदने पर एक्स्चेंज ऑफर और नो कोस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया गया है. अगर आप Axis Bank या ICICI Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको तुरंत 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाएगा. आप किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो तो ये उस स्मार्टफोन को खरीदने का सही मौका रहेगा. क्योंकि इतना डिस्काउंट आपको मुश्किल से ही किसी स्मार्टफोन पर मिल पाएगा.

Flipkart Electronics and Accessories Offers

Flipkart अपने Electronics आइटम पर काफी भारी डिस्काउंट दे रहा है. इनकी आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस सेल में कई Electronic Items पर आपको 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. इस सेक्शन में आप लैपटाप, डेस्कटॉप, हेडफोन, स्पीकर, मोबाइल कवर, स्क्रीन गार्ड, स्मार्ट वॉच, हैल्थकेयर डिवाइस, टेबलेट, मोबाइल एक्सेसरीज़, कैमरा, पावर बैंक, कंप्यूटर एक्सेसरीज़, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, प्रिन्टर, स्कैनर आदि खरीद सकते हैं. इस सेक्शन में Paytm से ख़रीदारी करने पर आपको निश्चित Cashback मिलेगा और साथ ही Axis Bank और ICICI Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ख़रीदारी करने पर आपको 10 प्रतिशत का Instant Discount मिलेगा.

Flipkart TV & Appliances Offers

अगर आप दिवाली के मौके पर घर में कोई नया सामान जैसे टीवी, फ्रीज़, वॉशिंग मशीन, मिक्सर, एसी आदि खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस सेल में उनके प्राइस एक बार जरूर चेक करें. फ्लिपकार्ट की सेल के इस सेक्शन में भी आपको 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इस सेल में नामी कंपनियों जैसे Samsung, Whirlpool, Bajaj, Realme, LG, Xiaomi, One Plus, Vitals Hindware, Crompton, Prestige आदि के कई सारे प्रॉडक्ट हैं. इन पर अच्छा खासा डिस्काउंट आपको यहाँ देखने को मिलेगा.

Flipkart Fashion Offer

Flipkart Fashion के मामले में सबसे आगे है. यहाँ लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से आपको हर वो चीज मिल जाती है जो आपको चाहिए होती है. दिवाली पर यदि आपको कपड़ों की ख़रीदारी करनी है तो आप यहाँ पर 60 से 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ कपड़ों, घड़ी, जूतों आदि की ख़रीदारी कर सकते हैं. यहाँ पर कई फेमस ब्रांड जैसे PUMA, VIP, Arrow, Lavie के कई सारी चीजे मिलेगी. यहाँ आपको साड़ी, सलवार सूट, अंडर गारमेंट, शर्ट, पेंट, कुर्ता-पाजामा, टी शर्ट, जूते, चप्पल, बच्चों के कपड़े सभी चीजे मिलेगी. यहाँ भी आपको Instant Discount और Cashback जैसे ऑफर देखने को मिलेंगे.

Flipkart Home and Kitchen Offer

घर के लिए या किचन का कोई सामान आपको खरीदना है तो उसके लिए भी ढेर सारे प्रॉडक्ट आपको फ्लिपकार्ट की इस सेल में मिलेंगे. यहाँ पर आपको 10 हजार से भी ज्यादा ब्रांड के 30 हजार से ज्यादा प्रॉडक्ट उचित दाम पर मिलेंगे. यहाँ भी आपको 10 प्रतिशत तक का Instant Discount मिल सकता है. यहाँ पर प्रॉडक्ट की कीमत 79 रुपये से शुरू हो रही है.

Flipkart Furniture and Mattresses offer

अपने घर के लिए सोफा, अलमारी, बेड, गद्दे या फिर टेबल खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की इस सेल में इन सभी प्रॉडक्ट के लिए कमाल के ऑफर हैं. यहाँ पर आपको इन सभी चीजों की कई वेरायटी देखने को मिलती है. इन सभी चीजों को आप अच्छे डिस्काउंट के साथ यहाँ से खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट के मुताबिक इन सभी चीजों पर आपको 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसमें ख़रीदारी करने पर आपको no cost EMI की सुविधा भी मिल सकती है.

फर्नीचर सेक्शन में यदि सोफ़े की ही बात करें तो इसकी कई सारी वेरायटी यहाँ उपलब्ध है. इस सेक्शन की शुरुवात 6499 रुपये से है. अगर अधिकतम की बात करें तो यहाँ 35 हजार से भी ज्यादा कीमत के सोफ़े मौजूद है. इसी तरह के कई और प्रॉडक्ट इस सेक्शन में उपलब्ध हैं.

ये हैं Realme के Best Smart TV, कीमत 16,999 रुपये से शुरू

TVS Raider : कम बजट में पूरा होगा Stylish Bike का सपना, 125 CC Engine के साथ खरीदें ये बाइक

Gold Loan कैसे लें, गोल्ड लोन लेने के क्या फायदे हैं?

फ्लिपकार्ट की ये सेल कमाल की है. इसमें आपको डिस्काउंट तो मिल ही रहा है साथ ही आपको Cashback की सुविधा भी मिल रही है. फ्लिपकार्ट द्वारा इन सभी चीजों की डिलिवरी भी जल्द करवा दी जाती है. इसके अलावा सबसे बड़ी बात ये है कि फ्लिपकार्ट अपने प्रॉडक्ट पर नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी दे रहा है. यानी आप बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के किश्तों पर अपनी पसंद का सामान ले सकते हैं. इसके लिए आपको डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

ondc kya hai

ONDC क्या है, ONDC से Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ONDC का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. यदि आप Swiggy, Zomato का उपयोग करते हैं तो आपने भी ONDC का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *