आमतौर पर जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते हैं, वे किसी ऐसी नौकरी को करते रहते हैं जिसमें उन्हें कम सैलरी मिलती है. लेकिन अगर आप 8वी तक पढ़े हैं और आप थोड़े स्किल हैं तो आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है और आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी किसी ऐसी ही सरकारी नौकरी की तलाश में है तो हो सकता है कि इस वेकेंसी के साथ आपकी तलाश पूरी हो जाए.
मेघालय राज्य सरकार के मतस्य विभाग की ओर से निकाली गई Vacancy पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए क्या योग्यता है, कौन से पद हैं, कितनी सैलरी है और इनके लिए क्या अनुभव चाहिए. इन सभी बातों के बारे में आप यहाँ जानेंगे.
पदों का विवरण
ड्राईवर
मेघालय सरकार द्वारा इसके दो पद हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का 8वी पास होना जरूरी है और उसे ड्राइविंग का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा थोड़ा बहुत वाहन सुधारने का अभी अनुभव होना चाहिए. इन पदों पर नौकरी पाने वाले लोगों को 20600 रुपये से 48700 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी. आवेदक की
अनस्किल्ड वर्क असिस्टेंट
इस पोस्ट के लिए 1 वेकेंसी है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का SSLC पास होना जरूरी है. आवेदक को Drawing, Tracing और Surveying का knowledge होना चाहिए. इन पदों पर नौकरी पाने वाले लोगों को 19000 से 44800 रुपये सैलरी मिलेगी.
लैब अटेंडेंट
इसके लिए 1 पद है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 8वी पास होना जरूरी है. इस पद के लिए किसी तरह के अनुभव की मांग नहीं की गई है. नौकरी पाने वाले को 17,400 रुपए से 41,000 रुपये सैलरी तक मिलेगी.
प्यून
इसके लिए 2 पद हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 8वी पास होना जरूरी है. इसके लिए भी किसी अनुभव की मांग नहीं की गई है. नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को 17,400 रुपए से 41,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
चौकीदार
चौकीदार के लिए 1 पद है. आवेदक का 8वी पास होना जरूरी है. आवेदक से किसी प्रकार के अनुभव की मांग नहीं की गई है. नौकरी पाने वाले आवेदक को 17,400 रुपये से 41,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
Contents
आयु सीमा
सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच मांगी गई है. यदि कोई आवेदक एससी या एसटी से है तो उसे उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी. यानी SC और ST के आवेदक 32 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 8 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 मार्च 2021
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों से 100 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा वहीं एससी और एसटी के आवेदकों से 50 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा. आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर पहले तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उसके बाद आपकी लिखित परीक्षा ली जाएगी. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फिर दोनों के मार्क्स के आधार पर आपका चयन होगा.
आवेदन कैसे करें
यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट http://msam.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक (https://cutt.ly/hzS3vY0) पर क्लिक करके आप इस वेकेंसी का नोटिफ़िकेशन पढ़ सकते हैं.
Job Interview पर जाने से पहले फॉलो करे ये Most Important Tips
कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?
Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?
भारतीय नौसेना कैसे जॉइन करें, 12वीं के बाद नेवी की तैयारी
अगर आप 8वी पास हैं तो इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए Online Application की मांग की गई है और इसकी फीस भी काफी कम है. लेकिन आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन को ध्यान से पढ़ लें.