सरकार सभी ग्राहकों को LPG सिलेंडर पर सब्सिडी का पैसा देती है जोकि सीधे हमारे दिए गए अकाउंट में कुछ दिन के बाद में आ जाता है परन्तु कई LPG ग्राहक ऐसे भी है जिन्हें पता नहीं होता है की सब्सिडी के पैसे उनके अकाउंट में आ रहे है की नहीं और जिन लोगो के पैसे आ रहे है वह कौन से अकाउंट में आ रहे है और इन कारणों की वजह से कई ग्राहकों की सब्सिडी तो छुट भी जाती है ऐसे ग्राहक LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को अपने मोबाइल पर ऑनलाइन चेक कर सकते है.
LPG सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया :-
•सबसे पहले मोबाइल पर www.mylpg.in की वेबसाइट को ओपन कर ले.
• इसके बाद में आप जिस भी कंपनी का सिलेंडर इस्तेमाल करते है उसके फोटो पर क्लिक करे.
• इसमें आपको कई ऑप्शन मिलेगे आपको Audit distributor पर क्लिक करे
• अब अपने स्टेट ,district और distributor Agency Name को सिलेक्ट करे.
• इसके बाद में सिक्यूरिटी कोड डालकर proceed पर क्लिक कर दे.
• फिर पेज पर नीचे की ओर cash consumption transfer details पर क्लिक कर दे.
• इसमें आपको security कोड डालकर proceed पर क्लिक कर देना है .
• यहाँ पर आपको LPG सिलेंडर की सब्सिडी की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Online LPG Cylinder कैसे बुक करें?
Indane Gas Cylinder Booking नया नंबर जारी जानिए कैसे बुक करें इंडेन गैस सिलेन्डर
nice article
lpg subsidy kaise check kare
Thanks bro 👌👌