स्मार्ट फ़ोन हमारे के लिए कितना यूज़ फुल होता है यह तो सभी स्मार्ट user जानते है क्योकि इसकी मदद से हमें कालिंग के अलावा कई सारे फीचर्स मिल जाते है जिनका यूज़ हम आसानी से कर लेते है किन्तु इस स्मार्ट फ़ोन में कुछ ऐसे शॉर्टकट और ऑटोमैटिक काम करने वाले फीचर्स भी मौजूद होते है जिनके बारे में कई यूजर्स को पता नहीं होता है जानिए उन्ही ऑटोमैटिक सेटिंग के बारे में .
घर पर फ़ोन को अनलॉक रखने के लिए :-
यदि आप चाहते है की घर पर आप का फ़ोन unlock रहे तो उसके लिए आपको अपने फ़ोन की settings Security में जाकर उसमे location की सेटिंग में जाना है वहां पर स्मार्ट लॉक पर क्लिक करके trusted places की सेटिंग करके उसमे अपने घर की location डाल दे इसके बाद में जब भी आप घर पर रहे गे तो आपका फ़ोन unlock रहेगा.
ऑटोमैटिक साइलेंट मोड़ :-
जब भी आप सिनेमा हॉल और पुस्तकालय जैसी जगह पर जाए और आपका फ़ोन ऑटोमैटिक साइलेंट मोड़ में चला जाए तो इसके लिए आपको फ़ोन की सेटिंग में साउंड में जाकर डू नॉट डिस्टर्ब वाली सेटिंग में जाकर एक्टिवेट करे इस फीचर का यूज आप गूगल मैप्स और गूगल कैलेंडर की हेल्प से भी यूज कर सकते है IPhone की सेटिंग के लिए आपको ये स्टेप्स फ़ॉलो करना पड़ेगा Settings>Do Not Disturb> Scheduled toggle switch.
गूगल फोटोज ऐप :-
अक्सर स्मार्ट user को अपने फोटो स्टोरेज की दिक्कत रहती है लेकिन इसके आपके पास में गूगल फोटोज ऐप मौजूद है जिसकी मदद से आप अपनी सभी फोटोज और वीडियो को क्लाउड पर सेव कर सकते है इसके लिए आपको केवल सेटिंग में जाकर बैकअप ऑन करना है क्योकि इस गूगल क्लाउड में आपको करीब 15 GB का स्टोरेज फ्री में मिल जाता है और यदि आपको और स्पेस चाहिए तो उसके लिए आप 2 डॉलर हर महीने खर्च करके 100GB स्टोरेज खरीद सकते है.
ड्राइविंग करते वक्त ऑटोमेटिक रिप्लाई :-
ड्राइविंग के दौरान यदि आपका कोई कॉल आता है तो आप उसका रिप्लाई मैसेज की सेटिंग से दे सकते हैइसका इस्तेमाल आप IPhone में Do Not Disturb की सेटिंग से कर सकते है और यदि आप Android user है तो उसके लिए आपको Android Auto प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा फिर उसकी सेटिंग में जाकर Auto-launch ऑन करना है उसके बाद ही ऑटोमेटिक रिप्लाई कर सकते है.
आपने कहाँ और कितना वक्त बिताया :-
आपका फ़ोन हर जगह पर आपके साथ में होता है जिससे आप जान सकते है की आप कितनी देर ऑफिस में रहे, कितनी देर जिम और कितनी देर मार्केटिंग लेकिन इसकी जानकारी के लिए आपको IFTTT ऐप को इंस्टाल करना होगा फिर इस ऐप में singn up करके कुछ सेटिंग करनी होगी उसके बाद में आप कहाँ कितनी देर रहे उसकी पूरी लिस्ट आपके सामने होगी.
Keyboard Function Keys F1 to F12 Kya Hoti Hai