मैलवेयर कुछ Hateful computer software को कहा जाता है जिसे मुख्यतौर इग्लिश में Malicious software के रूप में कहा जाता है जिसका use computer पर किसी की भी पहचान चोरी करने या secret Information, अश्लील massages भेजने और प्राप्त करने का काम करते है इस की सबसे खास बात तो यह की इसका use सबसे ज्यादा Hacking करने वाले hacker अपने हित में करते है जिसका user को पता भी नहीं चलता है.
ठीक उसी तरह से आपका smart फ़ोन अचानक से धीमा चलने लगे या फिर आपका फ़ोन ज्यादा से ज्यदा data का use करने लगे लेकिन आपको इस problem के बारे में कुछ भी समझ नहीं आता है तो इस के लिए आज हम आप लोगो को बताने वाले है यह problem आपके फ़ोन में मौजूद मैलवेयर या रैनसमवेयर जैसे वायरस Apps के कारण होती है जिनके बारे में आप को पता भी नहीं चलता है यदि आप भी इस तरह की problem से परेशान हो रहे है तो आज हम आप लोगो बताने वाले की किस तरह से आप मैलवेयर का पता लगाएंगे और उसे delete करेगे तो आइये जानते इसके बारे में .
Contents
अपने phone को बंद करे
device में मैलवेयर के अटैक के बारे में पता चलते ही सबसे पहले अपने फ़ोन को बंद कर दे इससे आपके फ़ोन में जो भी दुसरे Apps है उन्हें मैलवेयर कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है इस के अलावा फोन बंद होने की वजह से मैलवेयर अपने नजदीकी नेटवर्क का use नहीं कर पाएगा इस के साथ ही आप अपने फ़ोन में होने वाली problem को पहचानने के लिए computer का भी use कर सकते है.
phone use करते टाइम इसे Emergency Mode में रखे
अब अपने phone को ऑन करने के बाद में सबसे पहले उसे Emergency mod में रखे क्योंकि यह आपके device को damage होने से बचाता है और फिर अपने phone के रिबूट होने का wait करे .
setting में जाकर App को search करे
अपने फ़ोन की setting में जाकर App सेक्शन में जाएं वहां अपनी हाल ही की apps की लिस्ट को search करे इसके लिए आपको App मैनेजर की आश्यकता होगी है और जब तक आप को वह Hateful app नहीं मिल जाती है जब तक सर्च करते रहे apps को सर्च कर लेने के बाद में uninstall कर ले.
Infected App के साथ में अनिश्चित app को भी delete करे
अपने smart फ़ोन को किसी भी तरह के Infected App से बचने के लिए केवल उन्हें uninstall कर दे इस के अलावा app लिस्ट का एक बार रिव्यू करे और किसी भी तरह के अनिश्चित app को भी uninstall कर दे यह भी हो सकता आपके फ़ोन में app uninstall न हो तो आप डिसेबल option का भी use कर सकते है क्योंकि कई बार कुछ ऐसे मैलवेयर या रैनसमवेयर होते है जो आपके phone Administrator settings में जाकर के छुप जाते है.
अगर आप चाहे तो इसे फिक्स भी कर कर सकते है जिसके लिए आपको अपने फ़ोन की setting में जाकर menu और lock screen और Security पर स्क्रॉल करे Security menu में फ़ोन Administrator सेक्शन में जाएं अब फ़ोन में Security menu को किस तरह से सेट किया गया है इसके लिए आपको other Security setting पर जाना पड़ सकता है.
अपने फ़ोन में मैलवेयर Protection को install करे
online कई तरह के Security app होते है जो आपके फ़ोन को वायरस से बचाते और जंक files से छुटकारा दिलाते है और अपने फ़ोन को Infected App को delete करने के बाद में device में Security program को download करे ताकि आगे आपके फ़ोन को मैलवेयर जैसे वायरस से बचाया जा सके.
Diavol Ransomware ने दी भारत में दस्तक, ऐसे बचाएं अपना कंप्यूटर
Spam in Hindi: स्पैम क्या है, Spam से कैसे बचें?