जिस तरह से फेसबुक का यूज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है उसी तरह से आये दिन हमें फेसबुक के नए-नए अपडेट और उसके नए- नए फीचर का यूज करने का मौका मिलता है ठीक उसी प्रकार से फेसबुक अपना एक ओर नया अपडेट लेकर आने वाला हैं जिससे किसी भी फेसबुक यूजर्स की आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है हालाकिं यह काम हमारी सरकार 4 से 5 साल में देश की जनसख्या के बारे में पता लगाने के लिए करती है जिसके द्वारा यह जानकारी मिल जाती है की देश में कितने लोग अमीर है ओर कितने गरीब.
जिस काम को करने में पहले 4 से 5 साल लगते थे वह काम फेसबुक जल्द है कुछ मिनटों में कर देगा डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मिडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म यूजर के personal डाटा को इकठ्ठा कर उनकी जांच करने के बाद यूजर की आर्थिक स्थिति का पता लगा सकते है जिसमे एजुकेशन,मकान ओर इंटरनेट के यूज भी मौजूद है.
इन तीन हिस्सों से लगायेगे पता :-
फेसबुक के इस नए अपडेट को तीन हिस्से में विभाजित किया जायेगा जैसे की व्रोकिंग क्लास ,मिडिल क्लास ओर अप्पर क्लास ओर इसके साथ-साथ फेसबुक यूजर्स के एजुकेशन,इंटरनेट ओर उसके घर का पता बेहद आसानी से लगाया जा सकता है फिर फेसबुक के अनुसार किसी भी यूजर्स के अमीर और गरीब होने के बारे में एडवटाइजर्स को जनता की आवश्यकता के हिसाब से उन तक पहुंचने में हेल्प मिलेगी.