Wolrd की सबसे बड़ी सोशल वेबसाइट Facebook में ऑनलाइन डाटा चोरी (Facebook Data Leak Scandal) को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. डाटा चोरी को लेकर मचे बवाल के बीच में Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग अपने तीनों प्लेटफार्म से माफी मांगी है. Facebook CEO का कहना है की India में Election से पहले Facebook अपनी सिक्योरिटी फीचर को और अच्छा बनाएगा Facebook पर पहले भी डाटा चोरी के आरोप लगे थे.
दुनिया भर में Facebook का डेट डाटा चोरी होने की खबर के बीच में सोशल मीडिया पर कई फेक खबरें वायरल सोशल मीडिया वायरल हो रही है, बताया जा रहा है Facebook ने अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए BFF जैसा कुछ ऑप्शन निकाला है. इसमें कहा जा रहा है कि अगर आप किसी भी पोस्ट में यह कमेंट करेंगे और उसका रंग अगर हरा हो जाता है तो आपका अकाउंट सेफ है, अगर ऐसा नहीं होता है तो आपका अकाउंट सैफ नहीं है. तो आपका Facebook अकाउंट खतरे में है.
लेकिन हम आप को इस पूरे मैसेज की और इस पूरी खबर की सच्चाई बता रहे हैं यह मैसेज पूरी तरह से गलत है कई लोग इसे सच मान रहे हैं. और कमेंट में भी BFF लिखकर अपने अकाउंट को चेक कर रहे हैं. फेसबुक यूजर इसे सच मान रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे हैं.
हालांकि यह बात सही है कि अगर आप किसी भी Facebook पोस्ट पर BFF कमेंट करते हैं तो उसका रंग हरा हो जाएगा लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आपका अकाउंट सेफ है.
कुछ समय पहले Facebook ने अपडेट करते हुए यूजर को कई सारे फीचर्स दिए थे. उसमें से एक फीचर ये भी दिया था कि आप अगर किसी को भी बधाई संदेश देते हैं. तो उसका रंग हरा , ऑरेंज हो जाता था. BBF का सही मतलब है बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर (BFF – Best friends forever) इसका FB अकाउंट के खतरे से कोई लेना देना नहीं है. Facebook का नार्मल फीचर है.
इस वेबसाइट को दिन-रात सर्च कर रहे हैं भारतीय
बिना किसी को अपना नंबर दिखाए कर सकते है SMS
फोटो से निकाले किसी भी व्यक्ति की पूरी जानकारी
Facebook को कहाँ और कब यूज किया ऐसे करे पता
Facebook Post को मिलेंगी ज्यादा Reach कर रहा है ये बदलाव
अपने Facebook फ्रेंड्स की लाइव लोकेशन जाने इस तरह