सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Platform Facebook अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है जो काफी Interesting और फनी है. इस फीचर में आप अपना एक अवतार बना सकते हैं और उसे Comment और Message में उपयोग कर सकते हैं. फेसबुक का ये नया फीचर आपके Facebook के Latest App में देखने को मिलेगा. फेसबुक ने ये ऑप्शन दूसरे देशों के बाद भारत के लिए भी शुरू कर दिया है. आप चाहे तो आपका भी Animated Avatar बना सकते हैं.
Contents
Facebook पर Avatar कैसे बनाएँ? How to Create Your Own Animated Avatar
फेसबुक पर अवतार बनाने के लिए आपके मोबाइल में फेसबुक की Latest Updated App होनी चाहिए. ये एप मैन वर्जन होना चाहिए न की लाइट वर्जन. आपको एप में अवतार क्रिएट करने के लिए Comment Section में जाना है और स्टिकर वाले Smiley icon पर क्लिक करना है.
यहाँ पर आपको Make Your Avatar लिखा हुआ दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. अब आप अपना अवतार अपने हिसाब से बना सकते हैं. इसे बनाने का एक और तरीका है. इसके लिए आपको Facebook App में सबसे किनारे दिखने वाली तीन लाइन के Hamburger option पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको नीचे बैगनी रंग का छोटा सा आइकॉन Avatars के साथ दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें और अपना अवतार बनाए.
कैसे बनाएँ अवतार How to Make Facebook Animated Avatar
अपना अवतार बनाने के लिए जब आप अवतार के ऑप्शन पर पहुँच जाएंगे तो आपको एक स्क्रीन दिखेगी जिस पर ब्लैंक चेहरा नजर आयेगा. यहाँ आपको अपनी जरूरत के हिसाब से चेहरा रखना है. इसके बाद स्किन का कलर देना है. हेअर स्टाइल देनी है, कपड़े सिलेक्ट करने हैं. सबकुछ सिलेक्ट करने के बाद Done पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपना अवतार शेयर कर सकते हैं.
अब आप एक बार अवतार बना लेते हैं तो आपको उसे Customize करने की जरूरत नहीं पड़ती है. फेसबुक उसे अपने हिसाब से अलग-अलग Emotion के लिए कस्टमाइज कर देता है.
फेसबुक इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा है. फेसबुक ने कहा है की लॉकडाउन के दौरान यूजर्स का Social Media Interaction काफी बढ़ा है. Facebook के इस्तेमाल में भी तेजी आई है.
फेसबुक का ये नया Feature users के लिए फेसबुक के इस्तेमाल को मजेदार बनाएगा. फेसबुक ने अवतार की टेस्टिंग पिछले साल शुरू की थी. फेसबुक से पहले ये Concept Snapchat की ओर से Bitmoji में देखने को मिला था. Avatar से फेसबुक यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है.