Facebook social networking दुनिया की सबसे popular site है जिसे लांखो-करोड़ों users use करते है ऐसे में Facebook अपने सभी यूजर्स के लिए उनकी Privacy को काफी अहमियत देते हुए नए-नए Privacy टूल्स लाते ही रहती है लेकिन फिर भी हैकर्स बहुत ही आसानी से यूजर्स के Facebook को हैक कर लेता है जिसकी जानकारी यूजर्स को बिल्कुल भी नहीं होती है इसी लिए आज हम आप को हैकर्स किस तरह से आपके Facebook account हैक करते है इसके बारे में बताने वाले है ताकि आप इन बातोँ को जानकार अपने Facebook account को सेफ रख सके.
Facebook पर फिशिंग अटैक
किसी का भी Facebook account हैक करने के लिए फिशिंग अटैक एक बहुत ही आसान तरीका होता है जिसके लिए हैकर्स एक fake Facebook पेज को create करते है जो एक दम रियल दिखाई देता है इस के बाद में हैकर्स दुसरे user को login करने के लिए कहते है और user के fake पेज पर login करने के बाद में उसके E-mail एड्रेस और password को टेक्स्ट file में स्टोर कर लिया जाता है अब हैकर इस टेक्स्ट file को download करने के बाद में user Facebook पेज को हैक कर लेता है.
इससे बचने के तरीके
• Facebook account को किसी भी दुसरे डिवाइस से login ना करे.
• हमेशा ही chrome browser का use करे.
• Facebook login करने वाले massage को इग्नोर करे .
Facebook को Key login हैक करना
यह password हैक करने का सबसे आसान तरीका है यह एक बहुत ही छोटा से program है जिसे user अपने computer पर install कर देने के बाद यह user की सारी जानकारी को record करता है जिसके बाद में user की जानकारी को FTP की help से या direct हैकर्स के E-mail एड्रेस में send हो जाती है.
इससे इसे बचे
• Trust website से ही software को download करे.
• और अपने USB Drive को हमेशा ही स्कैन करे.
• इस के अलावा अपने system में एक antivirus को download करे.
सेव password हो सकता है हैक
अक्सर हम अपनी सुविधा के लिए अपने computer में account password को सेव कर के रखते है जोकि हैकर्स के लिए बहुत अच्छा होता है जिससे वह आपका password आसानी से हैक कर लेते है.
इससे बचने के लिए आपको यह करना है
• अपने browser पर login Credentials को सेव न करे.
• अपने computer पर Strong Password का use करे.
Session hijacking के द्वारा account हैक
अगर आप Facebook का use करने के लिए HTTP कनेक्शन का use करते है तो यह आपके लिए बहुत ही जोख़िम भरा हो सकता है क्योंकि इससे हैकर्स browser कुकी को हैक करता है इस के साथ ही हैकर इसका use account तक पहुँचने के लिए करता है.
mobile के द्वारा हैक
smart phone आ जाने के बाद में ज्यादातर user अपने फ़ोन से Facebook का use करते है और यदि हैकर user के फ़ोन को हैक कर ले तो वह Facebook के साथ-साथ कई दुसरे account को भी हैक कर सकता है क्योंकि online कई software होते है जिसे किसी भी दुसरे फ़ोन की जानकारी निकाल सकते है.
इससे बचने के लिए
• mobile में एक अच्छे Antivirus program और mobile software का use करे.
• किसी भी अनजाने Apps को फ़ोन में install ना करे.
Spam in Hindi: स्पैम क्या है, Spam से कैसे बचें?
Smartphone Safety Tips in Hindi