Instagram में क्या नया Feature Instagram Updates in 2018

आज दुनिया में शायद कुछ ही लोग ऐसे होंगे जो आपने आप को Social Media से दूर रख पाते हो. और ऐसा होने के पीछे मुख्य कारण तो ये है के Social Media आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जहाँ हर इंसान आपने जिंदगी के कई सारे लम्हे शेयर करता है. और सिर्फ इतना ही नही ये अपनों और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए ही काफी अच्छा तरीका है. यु तो अपनों से बात करने के लिए लोग Call भी करते है लेकिन इन Social Media Apps में आप काफी कम कीमत पर जुड़े रह सकते है.

और ऐसे ही कुछ Social Media apps आज काफी प्रचलन में है. इनमे सबसे ज्यादा अगर कुछ का नाम सुनने में आता है तो वो है Facebook, Twitter, Whatsapp और Instagram. ये बात तो सच है के आज facebook और whatsapp काफी फेमस हो चुकी है लेकिन इन सब के बीच Instagram भी एक बहुत बड़ी Community के रूप में उभर रहा है.

जैसा के हमने आपको बताया है के Instagram एक Growing Community है. और इसीलिए अपनी Popularity को बढाने के लिए Instagram ने आपने इस Social Media प्लेटफार्म में कुछ ख़ास बदलाव ला रहा है जिससे उसके Users में इजाफा हो सके. और कुछ ही समय पहले आई खबरों का अनुसार Instagram अपने Users के लिए कुछ नये Features ला रहा है.

तो चलिए हम आपको बताते है के Instagram में क्या नया Feature आने वाले है. इस बात की जानकारी Facebook के F8 2018 डेवलपर कांफ्रेंस में facebook के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इसकी जानकारी दी है. जिसमे इन्होने बताया है की यदि आप भी एक Instagram user है तो आपको जल्द ही विडियो कालिंग की भी सुविधा मिलने वाली है जो सुविधा इससे पहले Wwhatsapp और facebook पर मिला करती थी.

इसके साथ ही मार्क जुकरबर्ग ने यह भी बताया की instagram में Video कालिंग के फीचर के अलावा अब Instagram को एक नई Design भी मिलने सकती है। Instagram में आपको नया Video Chat Feature आपको एक या उससे अधिक Users के बीच एक साथ Video chat करने की भी Facilities देगा। आपको इस Video Chat Feature का इस्तेमाल करने के लिए नये आये Camera Icon पर टैप करना होगा.

इस conference के दौरान Mark Zuckerberg ने बताया कि Video Chatting के दौरान आप अपने chat window को minimize कर chatting के वक्त ही scroll करके feed भी देख सकेंगे। video chating के अलावा Instagram के नए अपडेट के बाद यूजर्स Animals, Nail Art और Fruit जैसे कई टॉपिक्स को follow भी कर सकेंगे। साथ ही इंस्टाग्राम के लिए Arguement Reality (AR) का सपोर्ट भी जल्द जारी होगा। साथ ही बता दें कि WhatsApp में भी आप भी जल्द ही group video calling Ffeature का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

ऐसा करके आप एक वक्त में एक साथ 4 लोग आपस में Video Conferencing भी कर सकेंगे। हालाँकि इन उप्दतेस के बाद Whatsapp और Insta दोनों में में कड़ी टक्कर देकने को मिलेगी.

कैसे करे Facebook,Twitter और Instagram पर Auto Play Videos को बंद

नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी

इन Tips से हो सकते है Instagram पर आपके 1000 Followers

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

whatsapp

GB Whatsapp क्या है, कैसे Use करे Features की पूरी जानकारी

आज के डिजिटल जमाने में इंटरनेट पर नया प्लेटफार्म और नई तकनीक का विकास हो रहा है। हर दिन आपको मैं मोबाईल ऐप्स मिल रहे हैं। जिनका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *