भारत ने 59 Mobile App को Banned किया जो चाइना के थे. इनके बाद भारत अब स्वदेशी एप को बढ़ावा दे रही है. भारत में सबसे ज्यादा Social Media App को इस्तेमाल किया जाता है जो दूसरे देशों के हैं. लेकिन अब भारत का खुद का एक स्वदेशी सोशल मीडिया एप आया है जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है. कहा जा रहा है इसके कमाल के फीचर्स Facebook, instagram और Twitter को टक्कर दे सकते हैं. इस एप का नाम Elyments है और हाल ही में इसे भारत में लॉंच किया गया है.
Contents
क्या है Elyments App? What is the Elyments app
Elyments App एक तरह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. भारत में एप बैन करने के बाद सरकार स्वदेशी एप को काफी बढ़ावा दे रही है और भारतीय डेवेलपर को नए एप विकसित करने के लिए कह रही है ताकि दूसरे देशों के एप पर निर्भरता को कम किया जा सके. Elyments App पूर्णतः स्वदेशी है. खुद भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इसे लॉंच किया है. आपको ये जानकार हैरानी होगी की अभी तक भारत का कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं था. ये पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जो पूर्णतः स्वदेशी है. मतलब यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपका डाटा भारत में ही रहेगा.
Elyments App Feature
Elyments app कमाल के फीचर के साथ लॉंच हुआ है.
– इसमें बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए एआर कैरेक्टर और अलग-अलग तरह के फिल्टर्स के साथ फोटो खींची जा सकती है.
– इसमें एंड टू एंड इंक्रिप्शन भी है जिसके चलते यूजर की अनुमति के बिना यूजर का डाटा किसी थर्ड पार्टी से शेयर नहीं किया जा सकेगा.
– इसमें आप अपने दोस्तों से बात करने के लिए ग्रुप बना सकते हैं.
– इसमें आप अपनी रुचि की पोस्ट और कंटैंट को खोज सकते हैं.
– इसमें बहुत अच्छी क्वालिटी में विडियो कॉलिंग की जा सकती है.
– इसमें 8 भाषाओं का विकल्प मौजूद रहेगा जिसकी वजह से इसे सम्पूर्ण भारत में आसानी से उपयोग किया जा सकेगा.
– इसमें Elyments Pay नाम के फीचर स आप सुरक्षित पेमेंट भी कर पाएंगे.
– इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप प्रॉडक्ट भी खरीद पाएंगे.
– इस एप पर पब्लिक प्रोफ़ाइल भी होंगी जिन्हें यूजर्स फॉलो या सब्सक्राइब भी कर पाएंगे. इसमें आगे चलकर क्षेत्रीय वॉइस कमांड का फीचर भी एड किया जाएगा.
– इस एप पर कुछ फीचर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही होंगे जैसे ऑटोमैटिक दोस्तों की स्टोरी टाइमलाइन पर आना, प्राइवेट चैटिंग करना आदि.
Elyments App Owner
Elyments app पूर्णतः स्वदेशी है. इसे श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलेंटियर्स आईटी प्रोफेशनल ने विकसित किया है.
Elyments App Download
अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो Play Store पर जाकर Download और Install कर सकते हैं. Elyments सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अभी तक Web Version (Elyments App for Desktop) में नहीं आया है इसलिए अगर आप इसे अपने Desktop या Laptop पर चलना चाहते हैं तो अभी नहीं चला पाएंगे. इसे उपयोग करने के लिए आपको Mobile App ही डाउनलोड करना होगा. इसे अभी दो वर्जन Android और IOS के लिए ही लॉंच किया गया है.
भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के बीच भारत के लोगों ने चीन के एप का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था. कई जगह पर चीन के प्रॉडक्ट का भी बहिष्कार किया गया.
भारत सरकार ने भी भारत को आत्मनिर्भर बनाने की मांग की हालांकि भारत सरकार का ये मतलब नहीं था की एक दम से चीनी प्रॉडक्ट का बहिष्कार कर दिया जाए क्योंकि भारत में चीन से कई जरूरी वस्तुएँ जैसे दवाइयाँ बड़ी मात्र में आती है.
WhatsApp ला रहा है कमाल के नए 5 Features
भारत ने बैन किए 59 Chinese Apps, आप इस्तेमाल कर सकते हैं ये एप
Google Meet क्या है गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करें?
ऐसे में भारत सरकार का कहना था की भारत को अब लोकल मार्केट की तरफ रुख करना चाहिए जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके. देश को अब सभी जरूरी चीजों का प्रॉडक्शन करना चाहिए जिससे भारत को दूसरे देशों पर ज्यादा निर्भर न रहना पड़े.