Eicher का नाम आप सभी ने सुना होगा. इस नाम को आपने ट्रक, ट्रैक्टर आदि पर देखा होगा. आयशर भारत में काफी फेमस Motors Company है जो Truck, Tractor, Bus आदि बनाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं आयशर कहां की कंपनी है. Eicher Motors भारत कब और कैसे आई? आयशर के कौन से प्रॉडक्ट है? (Eicher Motors History In Hindi) आयशर का क्या इतिहास है?
Contents
आयशर का इतिहास Eicher Motors History
Eicher वैसे तो भारत की ही कंपनी है, भारत में ही शुरू हुई है और भारत में ही काम कर रही है लेकिन इसका कनैक्शन जर्मनी से जुड़ा हुआ है. आयशर की शुरुवात भारत में 1948 में हुई थी. देश आजाद होने के एक साल बाद. तब ये कंपनी Good Earth Company के नाम से जानी जाती थी. उस समय ये कंपनी imported tractor की Service और Distribution का काम किया करती थी. साल 1959 में जर्मनी की ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी Eicher tractor ने Good Earth Company के साथ मिलकर भारत में Eicher Tractor Corporation of India Private Limited की स्थापना की. उस समय इस कंपनी के कुछ शेयर जर्मन कंपनी के पास थे तो कुछ शेयर भारतीय कंपनी के पास थे. लेकिन साल 1965 में ये इस कंपनी के सारे शेयर भारतीयों के पास आ गए और ये कंपनी भारत की हो गई.
भारत के पास Eicher के शेयर तो आ गए थे लेकिन जर्मन कंपनी ने भी अपना हिस्सा ले लिया था. दरअसल जर्मन कंपनी भारत की कंपनी से अलग हो गई थी. भारत में ये कंपनी Eicher के नाम से पहचाने जाने लगी वहीं जो जर्मन कंपनी थी उसने अपने आप को 1970 में Massey Ferguson में बदल लिया. इस तरह भारत में आयशर कंपनी स्थापित हुई शुरू में आयशर ट्रैक्टर और उससे जुड़े पार्ट बनाया करती थी. ये देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनी हुआ करती थी.
साल 1982 में आयशर ने जापान की कंपनी Mitsubishi के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया जिसमें आयशार को Mitsubishi के लिए Light Commercial Vehicle बनाने थे. इस डील को साइन करने के बाद Eicher Tractor बदल कर Eicher Motors Limited हो गई थी. Eicher ने जो Light Commercial Vehical बनाए वो Eicher Mitsubishi ब्रांड के नाम से बिके.
आयशर अब Light Commercial Vehicle बना चुकी थी और Truck के मार्केट में आना चाहती थी. Eicher Motors ने अपने Truck के Business को आगे बढ़ाने के लिए एक नई कंपनी Volvo के साथ मिलकर बनाई. इसमें उस समय 50 प्रतिशत हिस्सेदारी Eicher के पास थी. इस कंपनी का नाम Volvo Eicher Commercial Vehicle (VECV) रखा. Volvo ने इसे बनाने के काम शुरू किया और Eicher ने इन्हें Distribute करने का. और जल्द ही ये कंपनी भारत के बाजार में तेजी से छा गई.
आयशर के मालिक कौन हैं? Who is the Owner Eicher Motors
आयशर के मालिक विक्रम लाल थे. ये आयशर के CEO रह चुके हैं. इसके अलावा ये Doon School के Board of Director के मेम्बर भी रह चुके हैं. बताया जाता है की Eicher का जो बिजनेस पहले शुरू किया गया था वो विक्रम लाल के पिता द्वारा शुरू किया गया था. विक्रम लाल के बाद आयशर का बिजनेस उनके बेटे सिद्धार्थ लाल संभाल रहे हैं. वर्तमान में वे ही Eicher CEO हैं.
सिद्धार्थ ने Eicher को 1999 में जॉइन किया था. उस समय में इसके ट्रैक्टर डिवीजन में कम किया करते थे. उनके पास अब कई सारे कार्यभार हैं जैसे Eicher Motors में MD, Eicher Good Earth Limited में Director, वीई कमर्शियल व्हीकल्स में चेयरमेन, आयशर गुडअर्थ होल्डिंग्स में डाइरेक्टर, Eicher Investment में डाइरेक्टर.
Royal Enfield किसकी कंपनी है?
आयशर का ट्रक और ट्रैक्टर का कारोबार अच्छा चल रहा था और अब आइशर सिद्धार्थ लाल के हाथ में थी. सिद्धार्थ अब आइशर की तरफ से मोटर साइकल बनाना चाहते थे. लेकिन उस समय काफी कंपनियाँ जैसे हीरो-होंडा, टीवीएस, बजाज, यामाहा आदि कंपनियाँ अपना मार्केट बना चुकी थी. ऐसे में सिद्धार्थ को कुछ अलग तरह की बाइक मार्केट में लाना थी. सिद्धार्थ ने काफी रिसर्च की और उसके बाद जो रिजल्ट आया वो सभी का दिल धड़काने वाला था.
सिद्धार्थ भारत के लिए ऐसी बाइक लेकर आए जो सड़क से निकले तो लोगों की नजर अपने आप उस पर चली जाए, उस बाइक का साउंड जैसे ही लोगों के कानों में जाए उन्हें उसका नाम याद आ जाए. सिद्धार्थ साल 2000 में लेकर आए ‘बुलेट’ और कंपनी को नाम दिया Royal Enfield.
Royal Enfield Eicher की है Subsidiary Company है. सिद्धार्थ ने Royal Enfield को लाकर भारत में Motorcycle में क्रांति ला दी. लोग इसके लुक और इसके साउंड के दीवाने हो गए. जब भी ये बाइक सड़क से निकलती लोगों का ध्यान अपने आप ही इस पर चला जाता था. Royal Enfield आज ऐसी बाइक बन गई है जो Status Symbol माना जाता है. यानि जिस भी व्यक्ति के पास ये बाइक होगी वो खाते-पीते घर का दबंग व्यक्ति होगा.
Tata Group कैसे बनी नंबर वन Company
Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?
भारत में मिलने वाली Best Electric Car, एक बार की चार्जिंग में चलेगी 400KM
वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?
Eicher आज एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है. इसके कई सारे Transport Product आ चुके हैं जैसे बस, ट्रक, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर आदि. Eicher आज भारत की Leading Automobile कंपनियों में गिनी जाती है.