अधिकतर यूजर्स डुअल सिम वाला स्मार्ट फ़ोन का ही इस्तेमाल करते है जोकि एक नंबर प्रोफेशनल एंव दूसरा पर्सनल कॉन्टेक्ट नंबर के लिए होता है लेकिन कई स्मार्ट फ़ोन ऐसे होते है जिसमे केवल एक ही सिम काम करती है Apple एंव iPhone जैसी टॉप लेवल की कम्पनियाँ के मोबाइल भी सिंगल सिम के साथ पेश है इन टॉप कम्पनियों के मोबाइल user को दूसरा नंबर इस्तेमाल करने के लिए दूसरा मोबाइल रखना पड़ता है किन्तु कुछ लोग ऐसे होते है जो दो मोबाइल रखना बिलकुल भी पंसद नहीं करते है ऐसे यूजर्स हमारी इस ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने सिंगल सिंम वाले मोबाइल को डुअल सिम का बना सकते है.
इस प्रकार बनाए डुअल सिम मोबाइल :-
• इसके लिए पहले आपको डुअल सिम एडेप्टर लेना होगा.
• जिसकी मदद से आप सिंगल सिम मोबाइल में दो सिम connect कर सके.
• अब MagicSIM और Simore जो कंपनी डुअल सिम कार्ड एडेप्टर बनाती है जोकि एक पतली केबल के साथ आता है .
• यह आपके सिंगल सिम कार्ड से conncet हो जाती है जिससे आप दो सिम कार्ड conncet कर सकते है.
• यह केबल से बहुत ही आसानी से मुड़ जाती है और micro SIM के साथ में नैनो सिम conncet कर सकती है.
• इसमें नैनो सिंम हब शामिल सिम कार्ड स्लॉट में इन्सर्ट करने के बाद में मोबाइल के बैंक पैनल पर अटैच करना है.
• आप मोबाइल में डुअल सिम को छुपाने के लिए बैक कवर का उपयोग कर सकते है.
वायरलैस सिम एडेप्टर :-
डुअल का इस्तेमाल करने के लिए वायरलैस सिम एडेप्टर का उपयोग करना बेहद अच्छा है क्योकि इस की मदद से आप सिंगल मोबाइल में डुअल का उपयोग कर सकते है इन दोनों ही डुअल सिम को आप online आसानी से खरीद सकते है जहाँ पर इनकी प्राइस 129 रुपए एंव 135 रुपए तक की मिल जाती है.
इस तरह बिना SIM Card के करें Call
ऐसे लगाए पता किसके नाम पर है Sim Card Register