Dream 11 App क्या है, टीम कैसे बनाएं, पैसे कैसे कमाएं?

Dream 11 Kya Hai Paise Kaise Kamaye आपने कई सारे ऐप के नाम सुने होंगे जो पैसे कमाने का मौका देते हैं. कई ऐप पर आपने ट्राइ भी किया होगा पर कुछ ज्यादा पैसे नहीं कमा पाये होंगे. वैसे अगर आपको क्रिकेट देखने का शौक है और आप पहले ही ये अनुमान लगा लेते हैं की इस मैच में क्या होने वाला है तो आप एक ऐप से पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप का नाम Dream 11 है. इस ऐप के ब्रांड एमबेस्डर महेंद्र सिंह धोनी है.

Dream 11 क्या है?

Dream 11 एक Mobile Applications है जो आपको Fantasy Sports Games खेलकर पैसे कमाने की अनुमति देती है. इस ऐप में जिन स्पोर्ट्स में मैच होने वाले हैं. आपको उन मैच के लिए अपनी टीम बनानी होती है. इस टीम को आप मैच शुरू होने के 1 घंटे पहले तक बना सकते हैं. टीम बनाने के बाद जब मैच सही में शुरू होगा और उसमें जो प्लेयर आपने चुना है वो जैसा खेलेगा उसके हिसाब से आपको Point मिलेंगे. इन्हीं पॉइंट्स के आधार पर आपकी कमाई होगी.

Dream 11 पर रजिस्टर कैसे करें?

Dream 11 से पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा है इस पर Register करना. Dream 11 पर रजिस्टर करना बेहद आसान है. इसके लिए आप निम्न प्रोसैस फॉलो करें.

– Dream 11 पर पैसे जीतने के लिए और अपनी टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी. Dream 11 app को आप इनकी वेबसाइट https://www.dream11.com/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

– इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इन्स्टाल करना है और इस पर साइन अप करना है.

– सबसे पहले आपसे रेफरल कोड मांगा जाएगा जिसे आप Internet से किसी Website या Youtube channel से ले सकते हैं. इसे यहाँ पर इंटर करें आपको 100 रुपये का बोनस फ्री मिलेगा.

– इसके बाद आप आगे बढ़ेंगे तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.

– इसके बाद आपको अपना मेल आईडी डालना है.

– इसके बाद एक पासवर्ड क्रिएट करना है.

– इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है.

– आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा इसे आपको सबमिट करना है.

Dream 11 कैसे खेलें? How to play Dream 11

Dream 11 खेलना काफी आसान है लेकिन इसे खेलने के लिए आपको उस खेल के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए की कौन सा खिलाड़ी कैसे खेलता है. आप अपने हिसाब से मैच शुरू होने से पहले अपनी टीम बना सकते हैं. आपको यहाँ पर जिस गेम में आप हिस्सा ले रहे हैं उसके हिसाब से खिलाड़ियों की संख्या चुननी होती है. यहाँ पर हर खिलाड़ी को लेने के लिए आपको अलग-अलग पॉइंट्स देने होते हैं. जो खिलाड़ी जितना ज्यादा वैल्यूबल होगा उसे उतने ज्यादा पॉइंट देकर आपको लेना पड़ेगा.

Dream 11 पर टीम कैसे बनाएँ? How to create a team at Dream 11

इस पर टीम बनाना बेहद आसान है. इसके लिए आपको ऐप पर जाना है और लॉगिन करने के बाद अपकमिंग मैच पर क्लिक करना है. आप जिस कैटेगरी के मैच को सिलेक्ट करना चाहे कर सकते हैं. मान लीजिये आपने क्रिकेट का कोई मैच चुना तो उसके खिलाड़ी जैसे विकेट कीपर, बैट्समेन, आल राउंडर और बोलर को चुनना होगा. इसके बाद आपको कप्तान और उप कप्तान को चुनना होगा. आप दोनों टीमों में से किसी को भी चुन सकते हैं.

विकेट कीपर : आपको दोनों टीम में से 1-1 विकेट कीपर बताए जाएंगे. आप इन दोनों में से अपनी मर्जी के अनुसार एक को चुन सकते हैं.

बैट्समेन : अपनी खुद की टीम बनाने के लिए आपको 3-5 बैट्समेन लेने होते हैं. आप दोनों टीमों में से अच्छे बैट्समेन को चुन सकते हैं.

आल राउंडर : इनके लिए आप दोनों टीम में से 1-3 खिलाड़ी को चुन सकते हैं.

बॉलर : बॉलिंग के लिए आपको कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ी चुनने होते हैं. आप दोनों टीमों में से अच्छे बॉलर का चयन कर सकते हैं.

इन सभी को चुनने के बाद आपको अपने चुने गए खिलाड़ियों में से ही कैप्टन और वाइस कैप्टन को चुनना होता है.

Dream 11 में पॉइंट्स कैसे मिलते हैं? How do you get points in Dream 11

Dream 11 में हर चीज के लिए पॉइंट मिलते हैं और इन्हीं पाइंट के आधार पर आपको इनाम मिलता है.

बैटिंग के पॉइंट Batting points

– आपके खिलाड़ी के द्वारा रन लिए जाने पर उसे 1 रन के लिए 0.50 पॉइंट मिलते हैं.

– आपका खिलाड़ी चौका मारता है तो आपको इस पर रन के अलावा 0.50 पॉइंट एक्सट्रा मिलते हैं.

– आपका खिलाड़ी छक्का मारता है तो उसे 1 Point extras मिलता है.

– आपका खिलाड़ी 50 रन बना लेता है तो उस पर 4 पॉइंट का अलग से बोनस मिलता है.

– आपका खिलाड़ी 100 रन बना लेता है तो उस पर 8 पॉइंट एक्सट्रा मिलते हैं.

– आपका बल्लेबाज एक भी गेंद का सामना किए बिना आउट हो जाता है तो उसके लिए 2 पॉइंट कम कर लिए जाते हैं.

बॉलिंग के पॉइंट Bowling points

– आपका खिलाड़ी 1 विकेट लेता है तो उस पर 10 पॉइंट मिलते हैं.

– आपका खिलाड़ी 4 विकेट ले लेता है तो उस पर 4 पॉइंट एक्सट्रा मिलते हैं.

– आपका खिलाड़ी 5 विकेट ले लेता है तो उस पर 8 पॉइंट एक्सट्रा मिलते हैं.

– अगर आपका खिलाड़ी एक ओवर में एक भी रन नहीं लेने देता तो उस पर 4 पॉइंट एक्सट्रा मिलते हैं.

फ़िल्डिंग के पॉइंट Fielding points

– आपका खिलाड़ी कोई कैच पकड़ लेता है तो आपको 4 पॉइंट एक्सट्रा मिलते हैं.

– आपका खिलाड़ी स्टांपिंग, रन आउट कर देता है तो इस पर 6 पॉइंट मिलते हैं.

– दो खिलाड़ी किसी एक खिलाड़ी को रन आउट करते हैं तो कुल 6 पॉइंट मिलते हैं. 4 पॉइंट थ्रो मारने वाले के और 2 पॉइंट कैचर के.

इकॉनमी रेट पॉइंट Economy rate point

– आपका बॉलर खिलाड़ी एक ओवर में 2 से 4 रन दे रहा है तो उस पर 3 पॉइंट एक्सट्रा मिलते हैं.

– आपका बॉलर एक ओवर में 4 से 5 रन दे रहा है तो इसके 2 पॉइंट एक्सट्रा मिल जाते हैं.

– आपका बॉलर एक ओवर में 5-6 रन दे रहा है तो इस पर 1 पॉइंट एक्सट्रा मिल जाता है.

– आपका बॉलर एक ओवर में 9 से 10 रन देता है तो उस पर 1 पॉइंट कम हो जाता है.

– आपका बॉलर एक ओवर में 10 से 11 रन देता है तो उसके 2 पॉइंट कम हो जाते हैं.

– आपका बॉलर एक ओवर में 11 रन से ज्यादा देता है तो उस पर 3 पॉइंट कम हो जाते हैं.

स्ट्राइक रेट पॉइंट

– अगर आपका खिलाड़ी 100 बॉल पर 60 से 70 रन बनाकर खेलता है यानि उसका स्ट्राइक रेट 60-70 के बीच रहता है तो उसका 1 पॉइंट काट लिया जाता है.

– अगर आपके खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 51 से 59 के बीच रहता है तो उस पर 2 पॉइंट काट लिए जाते हैं.

– अगर आपके खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 50 रन रहता है तो उस पर 3 पॉइंट काट लिए जाते हैं.

कैप्टन और वाइस कैप्टन के पॉइंट

– आपका कैप्टन आपके पॉइंट को तेजी से बढ़ा सकता है. आपने जो भी कैप्टन चुना है वो अगर अच्छा खेलता है. तो आपको उसके द्वारा अर्जित किए गए पॉइंट्स एक डबल पॉइंट मिलते हैं. मान लीजिये आपके कैप्टन ने 100 रन बनाए तो आपको उसके हिसाब से 50 पॉइंट मिलने चाहिए लेकिन वो 100 रन कैप्टन द्वारा बनाए गए हैं इसलिए आपको इस पर 100 पॉइंट मिलेंगे. वहीं वाइस कैप्टन को 100 रन बनाने पर 75 पॉइंट्स मिलेंगे. यानि इन्हें डेढ़ गुने पॉइंट मिलते हैं.

Dream 11 का पेमेंट

Dream 11 से यदि आप कोई पैसा जीतते हैं तो उसे आप सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने वालेट जैसे पेटीएम, भीम ऐप आदि में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आपको इस पर जब पैसों की जरूरत लगती है तो आप उसे भी नेटबेंकिंग के माध्यम से ले सकते हैं.

MPL App क्या है,MPL से पैसे कैसे कमाएं?

Online Photo Selling : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?

URL Short कैसे करें, URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाएं

Instamojo क्या है, इन्स्टामोजो से पैसे कैसे कमाएं ?

Bitcoin क्या और कैसे काम करता है इससे पैसे कैसे कमाएं

Food Delivery Apps से कैसे पैसे कमाएं ?

Best Cricket Game For Android Mobile Free Download

Dream 11 एक अच्छा ऐप है जिस पर आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन आप सोचते हैं की ये आपकी कमाई का साधन ही बन जाए तो ये गलत होगा क्योंकि इसमें आप कितनी कमाई करेंगे ये निश्चित नहीं है. इसमें हो सकता है आपको काफी कम पैसा भी मिले या फिर मिले ही न. इसलिए आप इसका इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए कर सकते हैं. पैसे जीतना और न जीतना किस्मत के ऊपर छोड़ दीजिये.

 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

This Post Has One Comment

  1. Hello Owner, I am Kushal Heer. I am a content writer. For the last 3 years I am working as a content writer, so I have a good experience in this. I can write both Hindi and English type of content. If you are looking for a content writer then your search is over. You can take a demo of the content from me.
    Whatsapp Number-9772469958

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *