भारत सरकार Digital India को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसा ही एक सराहनीय प्रयास Digital India Internship Scheme है. जिसके तहत ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं और Internship करके अपने Practical Knowledge को बढ़ा सकते हैं.
College के दौरान यदि आपकी रुचि Digital India में है तो भारत सरकार आपके लिए एक बढ़िया इंटर्नशिप लेकर आई है जिसके तहत हर सेशन में 25 प्रतिभागियों को चुना जाता है. यदि आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको Digital India Internship Scheme की सारी जानकारी मिलेगी.
Contents
Digital India Internship क्या है? (Digital India Internship Detail in Hindi)
डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रलाय के तहत शुरू किया गया है. इसकी घोषणा भारत में 10 मई 2018 को की गई थी.
इस योजना का लक्ष्य मेधावी और रिसर्च में रुचि रखने वाले स्टूडेंट की प्रतिभा को निखारना है. जो स्टूडेंट डिजिटल इंडिया प्रोग्राम में रुचि रखते हैं वो इस इंटर्नशिप के जरिये Practical knowledge ले सकते हैं. इसके बाद वे अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं और इस फील्ड में पेशेवर बन सकते हैं.
Digital India Internship की विशेषता (Features of Digital India Internship)
केंद्र सरकार की इस इंटर्नशिप योजना की कई सारी विशेषता है.
1) इस इंटर्नशिप को इस तरह से बनाया गया है जिससे छात्रों को practical knowledge मिल सके. उन्हें वास्तविक फील्ड वर्क क्या होता है ये समझ आ सके. ये उनके एकेडमिक कोर्स में उन्हें जॉब दिलाने में काफी मदद करेगी.
2) इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने पर स्टूडेंट को 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
3) पूरे वर्ष में इसे दो सेशन में आयोजित किया जाता है और प्रत्येक सेशन में 25 स्टूडेंट को लिया जाता है.
4) इंटर्नशिप के पूरा हो जाने पर स्टूडेंट को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जो उनके करियर में काम आता है.
डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योग्यता (Digital India Internship Eligibility)
इस इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए आवेदकों को कुछ योग्यताओं का भी ध्यान रखना होगा जिसके आधार पर वे इसमे आवेदन कर सकते हैं.
1) आवेदक बीई या बीटेक कोर्स का स्टूडेंट हो. केवल इस कोर्स के स्टूडेंट ही इस इंटर्नशिप में हिस्सा ले सकते हैं.
2) इसमें वे ही स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं जो सेकंड ईयर या थर्ड ईयर में पढ़ रहे हो.
3) जो प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं उनके ग्रेजुएशन के दौरान हर ईयर में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. हाल ही में दी गई परीक्षा में भी उसके 60 प्रतिशत मार्क्स कम से कम होना चाहिए.
4) इसमें उन्हीं आवेदकों को लिया जाएगा जिसने पूरी पढ़ाई के दौरान अच्छी परफॉर्मेंस दी हो. मतलब जो आवेदक पढ़ाई में अच्छा हो, जिसकी अटेंडेंस ज्यादा हो, जो ओवरआल एक बढ़िया स्टूडेंट हो. उसे ही इस इंटर्नशिप के लिए चुना जाएगा.
डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप की अवधि (Duration of Digital India Internship)
Digital India Internship में यदि आप हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि आपको इसे कितने महीनों के लिए करना होगा. जानकारी के मुताबिक Digital India Internship की अवधि 2 महीने की है. लेकिन यदि आपकी Internship इन दो महीने में पूरी नहीं हो पाती है तो इसे 1 महीने के लिए और बढ़ाया जा सकता है. इंटर्नशिप के दौरान आपको 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply for Digital India Internship?)
Digital India Internship के लिए आप Online Apply कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने का तरीका बहुत आसान है. आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके Digital India Internship के लिए Apply कर सकते हैं.
– सबसे पहले योग्य प्रतिभागी Digital India Internship के लिए आवेदन करने के लिए इस लिंक https://www.meity.gov.in/schemes पर क्लिक करें.
– यहाँ आपको Digital India Internship का ऑप्शन Scheme तहत मिलेगा.
– इस पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर Digital India Internship से संबन्धित जरूरी लिंक्स होगी.
– यहाँ पर Apply for Internship के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसके बाद Register for yourself का ऑप्शन आपको नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
– इस पर क्लिक करते ही आपके सामने Digital India Internship Form आ जाएगा.
– इसमें पूछी गई सभी डिटेल्स को आपको सही से भरना है.
– Form को सही तरीके से भरने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक करें.
– इसके अलावा आप किस subject के साथ internship करना चाहते हैं इसे जरूर चुनें. सभी इंटर्नशिप के लिए एक या दो स्लॉट होते हैं. मतलब एक या दो उम्मीदवार ही अलग-अलग इंटर्नशिप के लिए चुना जाएगा.
इंटर्नशिप कहाँ होगी? (Digital India Internship Location)
आपके दिमाग में ये सवाल भी आ रहा होगा कि इंटर्नशिप के लिए आपको कहाँ जाना होगा. या फिर आप जहां रह रहे हैं वहीं पर इंटर्नशिप होगी. तो जानकारी के मुताबिक Digital India Internship के लिए आपको दिल्ली जाना होगा. वहीं पर आप इस इंटर्नशिप को जॉइन कर सकते हैं.
इंटर्नशिप किन विषय में कर सकते हैं? (Digital India Internship Subjects)
Digital India Internship Program के तहत आप 36 Subject में से किसी एक में Internship कर सकते हैं.
- Microelectronics
- Nanotechnology
- System Electronics & Applications
- Medical Electronics
- Quantum Computing and Cryptography
- Blockchain Technology
- AI and Machine Learning
- Perception Engineering and Cognitive Science
- National Knowledge Network
- Next Generation Communication Technologies
- Quantum Communications
- Wi-Fi
- Cyber Law/ IT Act
- Digital Forensics
- Malware Analysis
- Cloud Security
- Multi-cloud/ Hybrid cloud and new trends in Cloud computing
- GIS – Decision support system for various Ministries/Departments
- Social Media Analysis
- Digilocker
- Digital Payments
- Digital Economy
- Language Technologies
- Digital Literacy
- Skill Development (Upskilling/Reskilling)
- Mobile Governance
- Enterprise Architecture
- Impact Studies of Schemes in Electronics Manufacturing sector for policy decisions
- Development of Component Manufacturing in India with focus on Semiconductor FAB
- Development and mapping of Geographical Information System database to capture the Electronic Manufacturing ecosystem (clusters and companies) in India
- Software Product Promotion
- Multilateral Forum issues
- Accelerator
- Electronic Equipment Function Testing
- Electronic Equipment Safety Testing
- EMI / EMC Testing
Best Pension Plan: बुढ़ापे का सहारा बनेगी पेंशन, इन 5 योजनाओं में करें निवेश
Post Office की 8 योजनाएं, कर देंगी आपका पैसा डबल
आम आदमी बीमा योजना क्या है (Aam Aadmi Bima Yojana) इसके क्या फायदे हैं?
इन सभी में से किसी एक Internship को चुनकर आप दो महीने तक सरकार के इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं और अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं.