भारत में काफी सारे लोग हवाई जहाज से यात्रा करते हैं. हवाई जहाज से आप यात्रा तो कम समय में कर सकते हैं लेकिन वहाँ पर आपको फ्लाइट के टाइम से दो घंटे पहले पहुंचना पड़ता है.
इसकी वजह ये है कि आपको जरूरी Identification करवाने होते हैं. एयरपोर्ट पर तीन बार आपकी आईडी, टिकट और पासपोर्ट को चेक किया जाता है. इसमें दो से तीन घंटे का समय लग जाता है.
समय की इस बर्बादी को रोकने के लिए Digi Yatra app को हाल ही में लांच किया गया है. इस ऐप की वजह से आपका काफी कम समय में identification हो जाएगा और आप बहुत कम समय में हवाई यात्रा भी कर पाएंगे.
Contents
Digi Yatra App क्या है? What is Digi Yatra App?
Digiyatra एक एप है जिसे Digi Yatra Foundation और AAI के द्वारा शुरू किया गया है. देश के कुछ खास एयरपोर्ट पर एक फेशियल रिकाग्निशन मशीन लगाई गई है जो आपका चेहरा देखकर आपको Identify कर लेगी.
अगर आपने हवाई जहाज से यात्रा की है तो आप जानते होंगे कि आपको दो से तीन जगह पर वेरीफिकेशन करवाना होता है, अपनी आइडी चेक करवानी पड़ती है तब जाकर आपको फ्लाइट तक पहुँचने दिया जाता है.
डीजी यात्रा एप की मदद से ये सारा काम बहुत आसान हो जाएगा. आपको एयरपोर्ट पर जाकर बस तीन जगह पर मशीन के सामने खड़े होना है. ये कुछ ही सेकंड में आपकी पहचान कर लेगी. इसके बाद आपको आगे जाने की परमिशन दे देगी.
इस तरह आप काफी कम वेरिफिकेशन समय में फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक से अपनी हवाई यात्रा के लिए identification करवा सकते हैं.
Digi Yatra App Registration कैसे करें? How To Register Digi Yatra App?
एयरपोर्ट पर अपना समय बचाने और Facial Recognition तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए आपको डिजीयात्रा एप का इस्तेमाल करना होगा. इसमें पहले आपको एप डाउनलोड करके उसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद आपका सारा डाटा एयरपोर्ट पर लगी मशीन में आ जाता है.
– सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Digi Yatra App Download करें.
– इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
– रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नाम, पता, उम्र, जेंडर और मोबाइल नंबर बताना होगा.
– इसके अलावा आपको अपने आधार नंबर से खुद का वेरिफिकेशन कराना होगा.
– अब आगे आपको अपनी एक Selfie Upload करनी होगी.
– जब आप यात्रा करेंगे तो आपको टिकट पर लगे बोर्डिंग पास का QR Code इसमें स्कैन करना होगा.
– अब आपकी सारी जानकारी उस एयरपोर्ट पर पहुँच जाएगा जहां से आप जाने वाले हैं.
– जब आप एयरपोर्ट पर पहुंचकर खुद का चेहरा मशीन को दिखाएंगे तो वो वेरीफिकेशन करके बता देगी कि आप ही वो व्यक्ति हैं जो यात्रा करने वाले हैं.
Digi Yatra App एक ऐसा एप है जो आपके काम को आसान बना देगा. जिस काम को करने में एयरपोर्ट पर घंटों समय बर्बाद हो जाता था उस काम को ये कुछ सेकंड में ही कर देगा. इसलिए एयरपोर्ट अथॉरिटी इसे पूरे भारत में जल्द ही लांच करने वाली है.
API क्या होती है, एपीआई का क्या काम होता हैं?
Call Recording Apps होंगे Ban, ऐसे रिकॉर्ड करें अपने स्मार्टफोन पर कॉल
सरकारी काम के लिए मोबाइल में जरूर रखें ये 14 Apps
अभी दिल्ली और बैंगलोर एयरपोर्ट पर इसे शुरू किया गया है. आने वाले कुछ महीनों के भीतर इसे पूरे देश में सेटअप किया जाएगा. दूसरे देशों में की एयरलाइन इसे पहले से इस्तेमाल कर रही हैं.