WhatsApp अभी तक का सबसे बेस्ट और पॉपुलर मैसेंजर ऐप है जिसके अंतर्गत काफी समय से यूजर्स की डिमांड चल रही थी की इस ऐप में डिलीट का फीचर भी होना चाहिए इसी डिमांड के चलते व्हाट्सप्प ने अपने डिलीट फॉर एवरीवन नाम से डिलीट फीचर को पेश कर दिया जिसमे करीब 7 मिनट के अंदर-अंदर हम किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकते है इस फीचर को सभी लोगो ने बेहद पसंद भी किया क्योकि इस के डिलीट फीचर की वजह से यदि हमसे किसी को भी कोई गलत मैसेज सेंड हो जाए तो हम उसे 7 मिनट के भीतर डिलीट कर सकते है.
लेकिन इस फीचर का यूज दो लोगो के बीच की बात-चीत के लिए तो बहुत ही अच्छा है परन्तु ग्रुप चैट करते वक्त इस में थोड़ी कमी आ गई है क्योकि इसमें यदि अपने कोई मैसेज डिलीट किया और किसी ने उसे कोट कर दिया तो आपके डिलीट मैसेज को कोई भी पढ़ सकता है इसके आलावा खबरों के अनुसार अगर आपने किसी ग्रुप में मैसेज भेजा और किसी दूसरे ने उस मैसेज को कोट कर दिया तो वो 7 मिनट के भीतर डिलीट करने के बाद भी ग्रुप के सभी मेंबर को दिखाई देगा हालांकि डिलीट किया गया मैसेज शो तो नहीं होग लेकिन कोट किया गया मैसेज दिखाई देगा.
जिसका का मतलब हुआ है की अब डिलीट किया हुआ मैसेज कोई भी पढ़ सकता है तो फिर Delete for Everywhere Feature का कोई मतलब नहीं वैसे The Next Web ने इसे बग की जगह एक फीचर का नाम दिया है लेकिन WhatsApp के FAQ पेज में इस फीचर की किसी भी प्रकार की कोई डिटेल्स नहीं दी इसके बाद तो हर यूजर्स का यही कहना है की डिलीट हुआ मैसेज अगर फिर से दिखाई देने लगे तो डिलीट फीचर का क्या फायदा.