दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास इन्टरनेट पहुँच चुका है. इन्टरनेट की पहुँच जितनी जल्दी जितने लोगों तक बढ़ी है उतनी ही तेजी से दुनिया में साइबर क्राइम भी बढ़ा है. आजकल कई लोग जानबूझकर तो कई लोग अंजाने में Cyber Crime कर जाते हैं. अगर आपको लगता है की आप साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं तो आप इसकी शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं. लेकिन इन सभी से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि वास्तविक तौर पर साइबर क्राइम क्या है (Cyber Crime Kya Hai) और भारत में इसे लेकर क्या कानून हैं?
Contents
साइबर क्राइम क्या है? What is Cybercrime?
ऐसा कहा जाता है कि Internet पर किया जाने वाला अपराध साइबर क्राइम कहलाता है. ये सही है लेकिन पूरी तरह सही नहीं है. आमतौर पर आपने देखा होगा कि यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को इन्टरनेट पर ब्लैकमेल कर रहा है, उसकी जासूसी कर रहा है या फिर उसे किसी फोटो या विडियो के लिए डरा-धमका रहा है तो उसे Cyber Crime का नाम दे दिया जाता है. लेकिन साइबर क्राइम की परिभाषा सिर्फ इतनी नहीं है. साइबर क्राइम कई तरीकों से होता है. इनमें से आपके साथ भी किसी तरीके से साइबर क्राइम हो सकता है इसलिए आपको पहले इन्हें जान लेना चाहिए.
साइबर क्राइम की परिभाषा Definition of Cybercrime
साइबर क्राइम की परिभाषा की बात करें तो “ऐसे अपराध जिन्हें कंप्यूटर, इन्टरनेट या कोई ऐसी डिवाइस जिसमें इन्टरनेट एक्सेस किया जा सकता हो के माध्यम से किया गया हो. साइबर अपराध कहलाते हैं.”
साइबर अपराध के प्रकार Types of Cybercrime
साइबर अपराध कई तरह से किया जाता है.
साइबर जासूसी
जासूसी के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि किस तरह जसुस बिना दूसरे की नजर में आए उस व्यक्ति कि जानकारी इकट्ठा करते रहते हैं. इन्टरनेट पर भी ऐसा होता है. इन्टरनेट पर लोग Social Media पर आपकी जासूसी करते हैं. आप कहाँ-कहाँ जाते हैं, कहाँ पढ़ते हैं, कहाँ काम करते हैं, ऐसी जानकारी इकट्ठा करते हैं. इसके अलावा वे आपकी अनुमति के बिना आपके Smartphone और आपके कंप्यूटर तक में घुस जाते हैं और आपका डाटा चुराने लगते हैं और फिर इसी डाटा को लेकर वे आपको ब्लैकमेल करते हैं. इसे ही साइबर जासूसी कहा जाता है. आमतौर पर ये बहुत ज्यादा देखने को मिलता है.
साइबर हमला
साइबर हमला एक बहुत बड़ा शब्द है. इससे कोई एक कंप्यूटर या लाखों-करोड़ों कंप्यूटर एक साथ प्रभावित हो सकते हैं. इस तरह के अपराध में कोई हैकर ईमेल, मैसेज को इन्टरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता है और उस पर जैसे ही यूजर क्लिक करते हैं वैसे ही उनका कंप्यूटर हैक कर लिया जाता है. कुछ सालों पहले रैनसमवेयर हमले का नाम आपने सुना ही होगा. जिसमें दुनियाभर के लोगो के कंप्यूटर को हैकर ने निशाना बनाया था. हैकर ने वाइरस के माध्यम से Computer के डाटा को लॉक कर दिया था और फिर डाटा को अनलॉक करने के लिए पैसों की डिमांड की थी. इस तरह के हमले साइबर हमले कहलाते हैं.
साइबर आतंकवाद
आतंकवादी गतिविधियों के बारे में तो आप फिल्मों में कई बार देख चुके होंगे. इनके क्या परिणाम रहे हैं इन्हें भी आप देख चुके होंगे. पहले आतंकी गतिविधियों को अलग-अलग माध्यमों से अंजान दिया जाता था. जिनमें लोग कोई कोड बनाकर फोन पर बोलते थे या फिर उसे चिट्ठी लिखकर भेज देते थे. लेकिन अब जमाना इन्टरनेट का आ चुका है. ऐसे में आतंकवादी संगठन अब आतंकी गतिविधिओं को अंजाम देने के लिए इन्टरनेट का सहारा लेने लगे हैं. तो अगर कोई भी आतंकी गतिविधि इन्टरनेट के माध्यम से होती है तो उसे साइबर आतंकवाद कहा जाता है.
साइबर युद्ध
आज के समय में आप जानते हैं कि सभी देश अपनी जानकारी को सर्वर पर या इन्टरनेट पर सेव करके रखते हैं. ऐसे में कई दूसरे देश उस जानकारी को चुराने और उसे खत्म करने की कोशिश करते हैं. ऐसा कई बार कई देशों में हो चुका है. जब दूसरे देश किसी देश की रक्षा विभाग की Website को हैक कर लेते हैं. उसका डाटा मिटाने की कोशिश करते हैं ताकि वो उस देश का विभाग ठीक तरीके से काम न कर पाये. इसे ही साइबर युद्ध कहा जाता है जो दो देश आपस में लड़ते हैं.
साइबर अपराध से संबन्धित कानून
भारत में साइबर अपराध से निपटने के लिए 17 अक्टूबर 2000 को IT Act 2000 लाया गया था. इस एक्ट के अनुसार यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध में लिप्त पाया जाता है या फिर वो साइबर अपराध के लिए दोषी पाया जाता है तो उसे उसके अपराध के आधार पर दो साल से लेकर उम्र कैद तक की सजा हो सकती है.
साइबर क्राइम की रिपोर्ट कैसे करें? How to Report Cybercrime?
यदि आपको लगता है कि आपके साथ साइबर क्राइम हो रहा है और आप उसकी शिकायत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी थाने पर जाकर Police Complaint लिखवाने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर से अपने फोन या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. अगर आप Cybercrime Online Report करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
Cybercrime Report Helpline Number – 155260 (Delhi & Rajasthan) 24*7 For (Chattisgarh, Uttarakhand, Uttar Pradesh & Madhya Pradesh)
– सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर www.cybercrime.gov.in वेबसाइट को ओपन करें.
– इसके होमपेज पर ही आपको File a Complaint का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
– इसके बाद I Accept पर क्लिक करें.
– इसके बाद नए पेज पर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे. पहला ऑप्शन Report Cyber Crime Related to Women and child है जिसमें यदि महिला या बच्चे के खिलाफ कोई साइबर क्राइम हुआ है उसकी कंपलेंट कर सकते हैं और दूसरे Report other Cyber Crime है जिसमें आप अन्य साइबर क्राइम की रिपोर्ट कर सकते हैं.
– अपनी रिपोर्ट को सिलेक्ट करने के बाद एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपने राज्य का नाम, अपना नाम, मोबाइल नंबर लिखना होगा. वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा. उसके माध्यम से वेरिफिकेशन करें.
– इसके बाद एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको Complaint के बारे में जानकारी देनी होगी.
– अगर आपके पास कोई सबूत है तो उसे भी आप यहाँ पर अपलोड कर सकते हैं.
– इसके बाद आप इसे सबमिट कर सकते हैं.
अब आपको एक रेफरेंस नंबर दे दिया जाएगा. आप इसे चाहे तो प्रिंट कर सकते हैं या फिर PDF के रूप में सेव करके रख सकते हैं. इस तह आप घर बैठे साइबर क्राइम के खिलाफ कंपलेंट कर सकते हैं. इसी पोर्टल पर आप अपनी शिकायत को ट्रैक भी कर सकते हैं.
Online Fraud हुआ, तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, वापस मिल जाएंगे पैसे
पासवर्ड याद रखने के लिए ये हैं 5 Best Password Manager
Sim Swap कैसे होता है, Sim Swapping से कैसे बचें?
इस काम में है Success लेकिन लोग कहते है Crime
ऑनलाइन साइबर क्राइम की रिपोर्ट करना आसान काम है. इसके लिए बस आपको अपना स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरूरत है. अगर आपके साथ साइबर क्राइम हो रहा है तो बिना देर लगाए. आप Online Compliant करें और इस समस्या का निवारण करें. क्योंकि ये आगे चलकर बड़ा रूप ले सकती है.