क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि वह भूल जाते हैं कि यह भी एक तरह का लोन ही है। कई थर्ड पार्टी एप्स ऐसे मौजूद है जिनका उपयोग करके आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं। यह एक एक फैसिलिटी है जिसका उपयोग करने के बाद आपको एक्स्ट्रा चार्ज भी देना होता है.
जरूरत पड़ने पर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल तो लेते हैं लेकिन जब बात आती है क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान की तो उस समय आपसे भारी भरकम ब्याज भी लिया जाता है। इस स्थिति में यदि आप क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो आप काफी परेशानी में पढ़ सकते हैं.क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत जरूरी होने पर या फिर डिस्काउंट्स लेने के लिए आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है। समय-समय पर कंपनियां अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर्स देती रहती है तो कई बार वह अपने नियम और ऑफर्स में बदलाव भी करती रहती है.
येस बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर Domestic Lounge Access की सुविधा लेने के लिए अपने नियमों में बदलाव किया है. बैंक ने अपने credit card holder को अगले 3 महीने में कम से कम 10000/RS Expenseकरने होंगे तभी उन्हें लाउंज एक्सेस की सुविधा का लाभ मिल सकेगा. लाउंज एक्सेस सुविधा के अंतर्गत आराम और नहाने के लिए एयरपोर्ट लाउंज सुविधा, वाई-फाई सुविधा,खान-पान आदि शामिल है.
Contents
Yes Bank
येस बैंक के सभी lounge access to card folder फैसिलिटी का लाभ लेने के लिए 21th-December- 2023 से 20-March-2024 के अंतर्गत न्यूनतम खर्च करना अनिवार्य है। नियमों में बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएंगे Credit Card वाले customers को यह Free benefit नहीं दे पाएगे.
बैंक द्वारा किए गए नियमों में परिवर्तन का असर इन क्रेडिट कार्ड पर देखने को मिलेगा जिनमें Select, Yes Marquis, Yes Bank Elite, Yes First Preferred, यस रिजर्व भी शामिल हैं हालांकि यह बदलाव सिर्फ यहा तक ही नहीं है बल्कि इसका असर Yes Wellness Plus Cards और BYOC पर भी होगा.
ICICI Bank
1 अप्रैल 2024 से आईसीआईसीआई बैंक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस नियमों में बदलाव करने के लिए पूरी तरह से तैयार है अब कंपनी चुनिंदा कार्ड रखने वाले सभी कस्टमरों को आने वाली तिमाही तक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस अनलॉक करने के लिए कम से कम 35000/ RS Expense करने होंगे.
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक ने अपने Credit Card कस्टमर को एक्सिस विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव की सूचना दे दी है. बैंक द्वारा बदले गए नियमों के बाद गोल्ड स्टेटस बेनेफिट जो शुरुआत में पहले साल के लिए दिया जाता है वह ऑटोमेटेकली दूसरे साल शुरू नहीं होगा.