आजकल जिस तरह से लोग अपने फिंगरप्रिंट से अपने मोबाइल को Unlock कर लेते है ठीक उसी प्रकार से अब Credit and debit card मे भी यही सुविधा उपलब्ध होने वाली है अफ्रीका मे MasterCard credit card मे बिल्ट –इन – फिगरप्रिंट रिंडर देने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए 2 अलग –अलग ट्राइल भी चल रहे है 1 रिटेलर्स के साथ और 2 साउथ अफ्रीका के बैंक के साथ Developed technology का ट्राइल करने वाला पहला मार्केट है।
Credit Card Provider ने इस नैक्स्ट जनेरेशन के Biometric Credit Card के बारे मे जानकारी देते हुए बताया गया है की ये टेस्टिंग Barclays मे अफ्रीका के अध्यापक वाले अबसा बैंक और सुपर मार्केट यूनिट Pick n Pay के साथ किया गया है जिसके बाद मे इस साल पूरी तरह से बराबर करने की आशा है।
इस credit card को यूस करने के लिए customers को पहले अपने बैंक मे जाकर अपने फिंगरप्रिंट को Register करवाना पड़ेगा जिसे बैंक मे Encrypt करेगा इसके बाद मे कोई भी Businessman इसका यूस कर पाएगे customers को लेकर खरीदी करते टाइम कोर्ड डालने की जगह बिल्ट इन सेंसर पर फिंगरप्रिंट रखने होगे और यह हर देश मे काम करेगा यह Technology क्रेडिट कार्ड मे पिन कोर्ड डालने की अब कोई जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि आज कल के इस जनरेशन मे हर व्यक्ति को बहुत से पिन कोर्ड याद रखने होते है जिससे मुक्ति पाने के लिए ये Technology बहुत ही Effective साबित होगा।