दुनिया तेजी से बदल रही है और दुनिया के साथ ही टेक्नोलॉजी भी तेजी से बदल रही है. टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में हमारा (Typing) टायपिंग करने का तरीका भी बदला है. पहले हम टाइपराइटर से Typing किया करते थे इसके बाद कम्प्युटर पर Keyboard से टायपिंग करने लगे. इसके बाद स्मार्टफोन आए और हम स्क्रीन पर टच करके टायपिंग करने लगे. लेकिन अब दौर और भी ज्यादा बदल चुका है. अब आप सिर्फ बोलकर किसी भी चीज को टाइप कर सकते हैं. अगर आप Typing नहीं करना चाहते हैं या फिर टायपिंग करना नहीं आती है तो भी आप सिर्फ बोलकर बहुत तेजी से टायपिंग कर सकते हैं. आगे जानिए Computer Mobile Se Voice Typing Kaise Kare, Google Voice Typing in Hindi.
Contents
Voice Typing क्या है?
Voice Typing उस टायपिंग को कहा जाता है जिसे आप बोलकर करते हैं. इसका उपयोग आपने अपने स्मार्टफोन में भी किया होगा. इसका उपयोग अपने कभी Whatsapp पर चैटिंग करने के लिए या फिर गूगल पर कुछ सर्च करने के लिए किया होगा. इतना तो हर स्मार्टफोन में हो ही जाता है लेकिन जब आपको ज्यादा शब्द टाइप करने हो तो आप सिर्फ व्हाट्सएप पर नहीं कर पाते हैं. इसके लिए कुछ अलग एप होते हैं जिन पर आप सिर्फ वॉइस की मदद से Voice Typing कर सकते हैं . स्मार्टफोन और कम्प्युटर पर आप कैसे Voice Typing कर सकते हैं इसे जानने के लिए आपको ये जानना चाहिए कि वॉइस टायपिंग की क्या जरूरत है.
Voice Typing की क्या जरूरत है?
कम्प्युटर में कीबोर्ड होता है और स्मार्टफोन में टच वाला Keyboard होता है तो फिर हमें Voice Typing की क्या जरूरत है. दरअसल कम्प्युटर पर अगर तेजी से टायपिंग करना हो तो आपको टायपिंग आनी चाहिए और आपकी Typing Speed अच्छी होनी चाहिए. और स्मार्टफोन में टायपिंग करने के लिए भी आपको थोड़ी बहुत टायपिंग तो आनी ही चाहिए. लेकिन जिन लोगों को टायपिंग नहीं आती है उनके लिए वॉइस Typing एक वरदान है. वो सिर्फ बोलकर अपने मन की बातें टाइप कर सकते हैं और किसी व्यक्ति को बता सकते हैं. इसके अलावा जिन्हें टायपिंग आती है पर वो टायपिंग करना नहीं चाहते उनके लिए भी वॉइस टायपिंग काफी अच्छी चीज है.
Computer पर Voice Audio Typing कैसे करें?
Google Voice Typing in Hindi for PC अगर आप कम्प्युटर पर काम करते हैं और आपको टायपिंग करना पड़ता है तो आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप पर आसानी से बोलकर टायपिंग कर सकते हैं. कम्प्युटर या लैपटाप में वॉइस टायपिंग करने के लिए आपके कम्प्युटर या लैपटाप में माइक का होना बेहद जरूरी है. लैपटाप में तो इन बिल्ट माइक आता है लेकिन कम्प्युटर में आपको अलग से माइक (Microphone) खरीदना पड़ेगा. अगर आपके पास माइक नहीं है तो आप वॉइस टायपिंग नहीं कर पाएंगे. फिर आपको स्मार्टफोन में ही वॉइस टायपिंग करना पड़ेगी. कम्प्युटर पर वॉइस टायपिंग करने के लिए नीचे दिया गया तरीका फॉलो करें.
– अपने कम्प्युटर में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें.
– इसके बाद आपको Chrome Web Store सर्च करके उसकी साइट ओपन करनी है.
– इसके बाद Chrome Web Store के सर्च बार में आपको Voice In Voice Typing नाम का Extension सर्च करना है और Add To Chrome पर क्लिक करना है.
– क्लिक करने के बाद ये Extension आपके Chrome Browser में इन्स्टाल होने लग जाएगा. Install होने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
– Extension Add करने के बाद हमें हमारे कम्प्युटर या लैपटाप के Microphone को Allow करना है ताकि कम्प्युटर हमारी आवाज को डिटेक्ट कर सके.
– इसके बाद हमें भाषा का चुनाव करना है जिसमें हम अपने कम्प्युटर पर टायपिंग करना चाहते हैं.
– इसके बाद आपको जहां भी टायपिंग करना है वहाँ पर Right Click करके Start Recording ऑप्शन को चुनना है. आपकी टायपिंग शुरू हो जाएगी.
इस तरह आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप पर सिर्फ बोलकर टायपिंग कर सकते हैं. टायपिंग करने के दौरान एक बात का ध्यान रखें कि आप जो बोल रहे हैं उसका उच्चारण सही और शुद्ध हो. आप जितना अच्छे से बोलेंगे वॉइस टायपिंग में गलतियाँ होने की संभावना उतनी ही कम होगी.
मोबाइल पर Voice Typing कैसे करें?
अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन होता है और उन्हें अपना कोई मैसेज पहुँचाने के लिए मैसेज को लिखने की जरूरत पड़ती है. इसके लिए वो मोबाइल का Keyboard उपयोग करते हैं. आप चाहे तो मोबाइल में भी वॉइस Typing का उपयोग करके अपने मैसेज को लिख सकते हैं इसके लिए आपको Google के एक खास एप की जरूरत पड़ती है जिसके बाद आप बोलकर आसानी से टाइप कर सकते हैं.
मोबाइल पर टायपिंग करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Google Play Store से Gboard Application को डाउनलोड करना होता है. इसे डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर KeyBoard सेटिंग को सर्च करना है. Keyboard Settings में आपसे पूछा जाता है कि आप कौन सा कीबोर्ड उपयोग करना चाहते हैं तो उसमें Gboard को सिलेक्ट करें. इसके बाद आप जहां पर भी अपना मैसेज टाइप करना चाहते हैं वहाँ कीबोर्ड में आपको एक Microphone का आइकॉन दिखाई देगा आप बस उस आइकॉन पर क्लिक करें और वॉइस टायपिंग करना शुरू करें. इस तरह आप अपने मोबाइल में Voice Typing आसानी से कर सकते हैं.
Voice Typing का फायदा
Voice Typing करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको Keyboard की टायपिंग सीखने की जरूरत नहीं है. अगर आपको कीबोर्ड पर टायपिंग नहीं भी आती है तो आप वॉइस टायपिंग की मदद से आसानी से टायपिंग करके अपनी बात को लिख सकते हैं. इसके अलावा वॉइस टायपिंग करने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगता है. कीबोर्ड के मुक़ाबले Voice typing काफी तेजी से होती है और इसमें गलतियाँ भी काफी कम होती है.
वॉइस टायपिंग एक वरदान की तरह है खासतौर से उन लोगों के लिए जो टायपिंग करना या इंग्लिश लिखना नहीं जानते हैं. वो सिर्फ बोलकर इंग्लिश में भी अच्छी टायपिंग कर सकते हैं और काफी जल्दी अपने काम को निपटा सकते हैं.
Typing Speed कैसे बढ़ाएं टाइपिंग स्पीड बढ़ाने वाले Games
Gboard-Google Keyboard से Mobile पर करे सबसे Fast Typing जानिए Feature ओर Import Settings
[Hindi मे Type कैसे करें] Hindi Typing Our Translation Me Apki Help karege ye Tool
Podcast क्या होता है, Podcast से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आप कीबोर्ड पर टायपिंग करना नहीं जानते हैं या फिर Keyboard के जरिये टायपिंग नहीं करना चाहते हैं तो वॉइस टायपिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. इस लेख में आप सीख गए होंगे कि आपको कम्प्युटर, लैपटाप और स्मार्टफोन पर कैसे हिन्दी और English Typing बोलकर करनी है.