Computer me game kaise download kare गेम्स खेलना हर किसी को पसंद होता है. कोई स्मार्टफोन पर गेम्स खेलता है तो कोई कम्प्युटर पर खेलता है. स्मार्टफोन पर यदि आपको कोई गेम खेलना हो तो आप उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन जब आपको pc game download करना हो तो उसके लिए आपको किसी अच्छी वेबसाइट की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कई लोग ये नहीं जानते हैं कि गेम डाउनलोड करने के लिए कौन सी वेबसाइट अच्छी है या कौन सी बेस्ट वेबसाइट है जिनसे आप PC Games Download Free कर सकते हैं.
Contents
FullyPCGames.net
Computer games download करने के लिए वैसे तो कई सारी वेबसाइट इन्टरनेट पर मौजूद है लेकिन www.fullypcgames.net की बात अलग है. इस पर आपके पसंद के कई गेम्स हैं जिन्हें आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर गेम्स की गई कैटेगरी हैं जैसे Action Games, Adventure, Girls, GTA, Horror, Racing Games, Small Games, Shooting Games, Sports आदि. इस वेबसाइट पर आपको कई सारे गेम्स जैसे GTA, Call of duty जैसे बड़े गेम्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इस साइट पर यदि आप गेम को डाउनलोड करते हैं तो आपको उस गेम के लिए कम्प्युटर में क्या स्पेसिफिकेशन चाहिए होते हैं ये भी बता दिया जाता है ताकि आप उस गेम को Download करने से पहले ये जान लें कि क्या वो आपके कम्प्युटर में चलेगा या नहीं.
Oceanofgames.com
अगर आप अलग-अलग कैटेगरी के बहुत सारे गेम्स खेलना चाहते हैं तो आप www.oceanofgames.com से गेम डाउनलोड करके उसे आसानी से अपने पीसी में खेल सकते हैं. इस पर आपको कई सारी कैटेगरी जैसे Hacks, Action, Adventure, Arcade, Fighting, Horror, Puzzle, Racing, Shooting Games, Simulation, Sports, War, Strategy, Mystery, Fantasy, Sci-Fi, RPG, Survival, Trainer. इस पर यदि किसी गेम को डाउनलोड किया जाता है तो आपको उस गेम में क्या स्टोरी है ये बताया जाता है. इसके अलावा गेम के क्या टेक्निकल स्पेसिफिकेशन हैं उस गेम को चलाने के लिए कम्प्युटर में क्या Requirement है बताया जाता है.
Myrealgames.com
फ्री पीसी गेम्स को डाउनलोड करने के लिए www.myrealgames.com एक काफी अच्छी वेबसाइट है. इस पर छोटे से लेकर बड़े तक कई गेम्स हैं जिन्हें अपने पीसी या कम्प्युटर में आप डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर कई सारी कैटेगरी हैं जैसे Shooting, Arcade, Car, Match3, Puzzle, Hidden Object, Time Management, Car & Board, Girls, Kids. इसके अलावा आपको यहाँ कुछ और कैटेगरी जैसे Featured Games, New Free Games, Download free games-top10, mobile online games. यहाँ से यदि आप किसी गेम को डाउनलोड करते हैं तो आपको यहाँ पर गेम का साइज, गेम के फीचर, System Requirements आदि के बारे में पता चल जाता है.
Fullgames.sk
कम्प्युटर गेम्स को डाउनलोड करने के लिए www.Fullgames.sk भी एक अच्छी वेबसाइट है. यहाँ पर आपको कई कैटेगरी के गेम्स मिल जाते हैं जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको Action, Arcade, Logic, Strategy, Simulations, Adventure, Sports & Cars, RPG जैसी कैटेगरी के गेम्स मिलते हैं. यहाँ पर यदि आप गेम को डाउनलोड करते हैं तो आपको गेम की स्टोरी के बारे में कुछ बाते बताई जाती हैं और साथ ही फाइल का साइज कितना होगा ये बताया जाता है. उस गेम को चलाने के लिए आपको किस तरह के सिस्टम की जरूरत होती है ये यहाँ नहीं बताया जाता है.
Gametop.com
पीसी गेम्स डाउनलोड करने के लिए www.Gametop.com भी काफी अच्छी वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर आपको 8 से ज्यादा कैटेगरी के गेम्स मिलते हैं. जैसे Hidden Objects, Match 3, Time Management, Racing, Action, Arcade, Puzzle आदि. आप यहाँ से बड़े और छोटे दोनों तरह के साइज के गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं. जब आप यहाँ से गेम को डाउनलोड करते हैं तो आपको उस गेम की जानकारी दी जाती है जिसमें Description, Featujres, System Requirements आदि के बारे में बताया जाता है.
कम्प्युटर गेम्स को डाउनलोड करने के लिए वैसे तो काफी सारी वेबसाइट हैं लेकिन हमने आपको यहाँ टॉप 5 वेबसाइट के बारे में बताया है. इन वेबसाइट पर आप बड़ी ही आसानी से अपनी पसंद के गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें अपने पीसी पर खेल सकते हैं. गेम को डाउनलोड करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि जिस भी वेबसाइट से आप उसे डाउनलोड कर रहे हैं वो वेबसाइट सिक्योर हो.
GTA 5 Game को कम्प्युटर में कैसे Download और Install करें?
Referral Code Kya Hai रेफरल कोड कैसे बनाएं
MPL App क्या है,MPL से पैसे कैसे कमाएं?
Dream 11 क्या है, टीम कैसे बनाएं, पैसे कैसे कमाएं?