इस technology दौर में smart phone आज कल हर किसी के पास में होता है और इस smart फ़ोन में WhatsApp न हो ये तो नामुमकिन होता है अब ये WhatsApp क्या है इसका use क्यों किया जाता है ये सब बाते तो बहुत पुरानी हो चुकी है क्योंकि आजकल तो WhatsApp का नाम हर छोटे-बड़े बच्चे की जुबा पर पाया जाता है इस लिए WhatsApp का use करना तो सब के लिए बहुत ही आम बात हो गई है अब आप इस WhatsApp के बारे में सब कुछ जानते है तो यह भी जानते होगे की इस में जब हम अपने Smartphone से WhatsApp के use करते है तो इस में हमे my stetus का option मिलता है जिसमे हम अपना stetus डालते है.
लेकिन क्या आप यह जानते है की यही my status अब आप को अपने Computer पर भी use कर सकते है जोकि की आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है क्यों कई बार जब हम अपने ऑफिस में या घर मे computer में काम करते है तो अपने smart फ़ोन का और WhatsApp का use नहीं कर पाते है परन्तु अब आप अपना काम और WhatsApp पर my status दोनों का use कर सकते है तो आइये जानते है कैसे .
वेब इंटरफेस पर WhatsApp status icon को new chatting आप्शन के लेफ्ट साइट में दिया गया है इसका icon सर्कुलर आकार का है और जैसे है कोई भी WhatsApp user इस icon पर क्लिक करेगा उसी टाइम स्क्रीन का कलर चेंज हो कर काला हो जायेगा इस के बाद में user अपने WhatsApp friends का status देख भी सकता है फिर अपने friends के नाम पर क्लिक करे और उसका status देखे.
मोबाइल वर्जन की ही तरह वेब इंटरफेस पर भी WhatsApp status सिर्फ अपने Contacts के साथ ही share किया जा सकता है और जिस तरह से आपके मोबाइल my stetus में केवल 24 घंटे ही यह status रहता है ठीक उसी तरह से computer में भी यह केवल 24 घंटे ही रहता है.
Slow हो गया आपका Computer तो इन Tricks से करें Fast
Nice article bro thanks for sharing this article