आधार कार्ड भारतीय मे आज हर शख्स के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है क्योकि इसके बिना हमारा कोई भी काम नहीं हो पता है जैसे LPG सब्सिडी ,पेंशन राशन, पासपोर्ट आदि काम लिए हमे सबसे पहले आधार कार्ड की आवश्यकता होती है ठीक उसी तरह से अब bank Account को आधार कार्ड से लिंक करवाना भी आवश्यक होगया है ।
यहाँ तक की सरकार ने तो bank Account को आधार से लिंक की last date 31 दिसंबर कर दी है और इस तारीख के बाद मे कोई भी bank account आधार कार्ड से लिंक नहीं होगे उसे details update किए जाने तक निष्क्रिय किया जा सकता है इस लिए अगर आपने भी अभी तक अपना आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से कर दे।
अगर अपने सरकार के Instructions के अनुसार किसी निकटस्थ बैंक ब्रांच मे अपने आधार की जानकारी जमा करा दी है तो एस भी संभव की बैंक की ओर से आपके bank account को आधार को ठीक से लिंक नहीं किया गया हो इस लिए आधार कार्ड की जानकारी जमा करने के बाद भी आपको अपने bank account के status को जरूर चेक कर लेना चाहिए की आधार कार्ड आपके bank account से लिंक हुआ है या नहीं और इस status को check करने के लिए आपको कई बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि आप घर बैठे भी online अपना अकाउंट चेक कर सकते है।
इस के लिए आप को सबसे पहले आधार कार्ड की website www.uidai.gov.in पर जाना होगा फिर check Aadhaar & Bank Account Linking Status पर क्लिक करे यह option आपको आधार कार्ड की website पर नीचे के कॉलम मे दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज open होगा।
जहां पर आपको आधार कार्ड के नंबर और Security Code Submitted करना पड़ेगा ऐसा करते ही आपके Registered mobile number पर एक OTP आएगा इस OTP को एंटर करके login करे इस के बाद मे आपके सामने website open होगी जिसमे आपको पता चल जाएगा की आपका आधार नंबर आपके bank account से लिंक किया गया है या नहीं ।
Wrong Bank Account में कर दिए हैं पैसे ट्रांसफर क्या करे
ATM में पैसा अटक जाने पर क्या करें, Bank में शिकायत कैसे करें?
Deepak kumar
Hello