जब आप हॉस्पिटल जाते हैं तो आपको अलग-अलग तरह के डॉक्टर मिलते हैं. कोई डॉक्टर हड्डियों का इलाज करता है, कोई दिल का इलाज करता है तो कोई दिमाग का. इन सभी डॉक्टर को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. डॉक्टर में एक नाम कार्डियोलॉजिस्ट का भी होता है. काफी सारे युवा मेडिकल स्टूडेंट कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं. तो इस लेख में Cardiologist Kaise Bane? इसकी पूरी जानकारी मिलेगी.
Cardiologist Kaise Bane? कार्डियोलॉजिस्ट बनने के लिए क्या योग्यता है? कार्डियोलॉजिस्ट किस चीज के डॉक्टर होते हैं? ये सारी बातें आप इस लेख में जानने वाले हैं.
Contents
कार्डियोलॉजिस्ट क्या होता है? (What is a Cardiologist?)
यदि आपने हॉस्पिटल में या कहीं पर भी कार्डियोलॉजिस्ट का नाम सुना है तो आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा कि Cardiologist Kya hota hai? Cardiologist Kaise Bane? असल में Cardiology हृदय रोग के विशेषज्ञ होते हैं. ये हृदय से जुड़ी सभी बीमारियों के जानकार होते हैं और इनसे जुड़े रोगियों का इलाज करते हैं. इसके अलावा हृदय के सर्जरी करना इनका प्रमुख कार्य होता है. मतलब यदि आपको हृदय रोग है या फिर हृदय से जुड़ी कोई परेशानी है तो आपको कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाना होता है. वही आपका सही से इलाज करते हैं.
कार्डियोलॉजिस्ट के क्या कार्य होते हैं? (Work of Cardiologist?)
Cardiologist हृदय विशेषज्ञ (heart specialist) होते हैं. इनका कार्य भी हृदय संबंधी बीमारियों से रोगियों को राहत दिलाना होता है. जब भी किसी रोगी को हृदय से संबन्धित कोई तकलीफ होती है तो उसे चिकित्सा परामर्श Cardiologist के द्वारा ही दिया जाता है. हृदय से संबन्धित सर्जरी करना भी Cardiologist ka Kaam है.
Cardiologist के पास आप तभी जाते हैं जब आपको हृदय से संबन्धित कोई समस्या होगी. किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन यदि तेज चलती है या फिर धीरे चलती है तो उसे Cardiologist को दिखाना होगा, किसी व्यक्ति को यदि हार्ट अटैक आता है तो उसे भी कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाना होगा. इस तरह हृदय से जुड़ी हर समस्या का समाधान आपको सिर्फ एक कार्डियोलॉजिस्ट के पास ही मिलेगा.
12वी के बाद Cardiologist Kaise Bane? (How to become cardiologist after 12th?)
12वी के बाद आप सीधे तो कार्डियोलॉजिस्ट नहीं बन सकते. (Cardiologist Kaise Bane) क्योंकि इसके बनने की शुरुआत ग्रेजुएशन के बाद से ही होती है. लेकिन यहाँ हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे 10वी से तैयारी करके Cardiologist Kaise Bane?
1) NEET की तैयारी करें
– सबसे पहले अच्छे मार्क्स के साथ 10वी पास करें. 10वी में आपके मार्क्स कम से कम 60 प्रतिशत तो होने ही चाहिए.
– इसके बाद 11वी में Physics, Chemistry & Biology विषय को चुनें. तथा 12वी भी इसी विषय के साथ पास करें.
– 12वी में भी आपके अच्छे मार्क्स आने चाहिए. कम से कम 60 प्रतिशत तो होने चाहिए.
– 11वी के साथ-साथ ही आप NEET की तैयारी को शुरू कर दें. आपको तैयारी करने के लिए दो साल मिल जाएंगे. आप पूरी मेहनत से NEET की तैयारी करें.
– 12वी की परीक्षा होने के बाद NEET Entrance Exam होता है, जो मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए होता है.
– 12वी की परीक्षा होने के बाद ही आपको NEET देना है और उसमें ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना है. आप जितना अच्छा स्कोर करेंगे उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे की आपका एडमिशन अच्छे कॉलेज में आपके पसंद के सबजेक्ट के साथ हो जाए.
2) MBBS करें
NEET Crack करने के बाद आपको अच्छे से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना है और MBBS Course को चुनना है. ये 5 साल 6 महीने का कोर्स होता है (Best course for cardiology) और इसकी मदद से आप डॉक्टर बनते हैं. एमबीबीएस को आपको अच्छी तरह करना है क्योंकि ये आपके सपने की नींव होगी. इसमें आप जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे आगे चलकर आपको उतनी ही ज्यादा मदद मिलेगी एक कार्डियोलॉजिस्ट बनने में.
3) MD Course करें
MBBS पूरा हो जाने के बाद आपको MD करना होता है. (MD Full Form in Medical) इसका पूरा नाम Doctor of Medicine होता है. ये तीन साल का कोर्स होता है. ये डॉक्टर के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है. इसे करने के लिए आपको एक Entrance Exam देना होता है जो किसी मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबन्धित रहती है. इसमें आप अपने पसंद के सबजेक्ट के साथ MD Course कर सकते हैं.
4) DM Course करें
MD पूरा करने के बाद आपको DM करना होता है जिसका पूरा नाम Doctorate of Medicine होता है. (DM Full Form in Medical) ये एक सुपर स्पेशिलिटी कोर्स होता है. एमडी में कार्डियोलॉजिस्ट का चयन करने के बाद आपको कार्डियोलॉजी सबजेक्ट के साथ ही DM Course करना होता है. अगर आप इसे कर लेंगे तो आप कार्डियोलॉजिस्ट बन जाएंगे.
5) Medical License लें
स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए राज्य मेडिकल बोर्ड के द्वारा लाइसेन्स जारी किए जाते हैं जिसके बाद ही वे एक स्पेशलिस्ट के रूप में मेडिकल प्रैक्टिस कर सकते हैं. जब आपका DM Course पूरा हो जाए तो आप Medical License जरूर लें.
कार्डियोलॉजिस्ट के लिए नौकरी के अवसर (Career scope for cardiologist)
हृदय से जुड़ी बीमारियों में काफी तेजी से वृद्धि आई है. इसकी वजह हमारी तेजी से बदलती और बिगड़ती लाइफस्टाइल है. इस वजह से हृदय रोग से जुड़े रोगी काफी तेजी से बढ़े हैं. इसमें नौकरी के भी काफी सारे अवसर हैं. सरकारी हॉस्पिटल से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल तक में कार्डियोलॉजिस्ट की अच्छी-ख़ासी डिमांड है. इनकी सैलरी भी अच्छी ख़ासी होती है. अगर एक Cardiologist Salary की बात करें तो वो कम से कम 1 से 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह होती है. इनकी सैलरी और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब इन्हें अच्छा अनुभव हो जाता है.
Online MBA कैसे करें, जानिए फीस और बेस्ट कॉलेज?
Project Manager Kaise Bane, सैलरी और करियर स्कोप कितना है?
Data Science Career : ग्रेजुएशन के बाद करें ये कोर्स, अच्छी सैलरी के साथ मिलेगा आगे बढ़ने का मौका
Cardiologist Kaise Bane? इस बारे में आप काफी कुछ जान चुके हैं. यदि आप Cardiologist बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए खूब पढ़ाई करनी होगी. क्योंकि मेडिकल की पढ़ाई काफी कठिन है और आपको इसमें कम से कम 10 साल लगने वाले हैं. हालांकि आपका MBBS पूरा हो जाने के बाद आप कमाई शुरू कर सकते हैं और इसकी के साथ में आगे के कोर्स करते जाएं. समय के साथ आगे की पढ़ाई करते जाएँ और आप कार्डियोलॉजिस्ट बनने की राह पर आगे बढ़ते रहेंगे. इसमें करियर की काफी संभावना है इसलिए आगे चलकर आप कमा पाएंगे या नहीं इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है.