कैसे मिलता है Car Loan, क्या हैं जरूरी डॉक्यूमेंट?

खुद की कार हो. ये सपना कई लोगों का होता है. कार खरीदने के लिए एक बड़ी रकम आपके पास होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि कार की कीमत काफी ज्यादा होती है. लेकिन कार का पैसा यदि आप एकमुश्त नहीं चुकाना चाहते हैं तो आप कार लोन (Car loan in Hindi) भी ले सकते हैं. यानी आप जो कार खरीद रहे हैं उसे फाइनेंस भी करवा सकते हैं. भारत के अधिकतर बैंक और NBFC कार लोन की सुविधा देते हैं. यदि आपका कार खरीदने का मन है तो आप सिर्फ डाउनपेमेंट में कार की कुछ कीमत अदा करके कार को अपने घर ला सकते हैं. और बाकी पैसा किश्तों में चुका सकते हैं. तो चलिये जानते हैं कि आप कैसे कार लोन ले सकते हैं? इसका क्या प्रोसेस है (Car loan process) और इसके लिए क्या जरूरी दस्तावेज़ हैं?

कार लोन क्या है? (Car loan details in Hindi) 

कार खरीदने के लिए दिया जाने वाला लोन कार लोन कहलाता है. मान लीजिये कि आप कोई कार खरीदना चाहते हैं जो 10 लाख रुपये की है. फिलहाल आपके पास सिर्फ 3 लाख रुपये है तो आप इन तीन लाख को डाउनपेमेंट के तौर पर देकर अपनी कार पर लोन ले सकते हैं. देश के कई सारे बैंक और NBFC संस्थान कार लोन की सुविधा ऑफर करते हैं. इसमें आपको शुरू में डाउनपेमेंट देकर कार खरीदनी होती है और उसके बाद सारा पैसा किश्तों में देना होता है.

कार लोन कौन ले सकता है? (Who Eligible for Car loan?) 

कार लोन लेने के लिए सबसे जरूरी बात है आपकी कमाई का स्त्रोत. आप जो कमाई करते हैं उससे आप कार की ईएमआई दे पाएंगे या नहीं. इस बात पर कार लोन दिया जाता है. कार लोन लेने के लिए या तो आपकी अच्छी नौकरी होनी चाहिए जिससे हर महीने आपके अकाउंट में पैसा आता हो, या फिर आपका खुद का बिजनेस होना चाहिए जिसके transaction आप बैंक में करते हो. कुलमिलाकर आपको bank transaction के जरिये ये बताना होता है कि आप इतना कमा रहे हैं कि आप कार लोन को आसानी से चुका पाएंगे. इस आधार पर कोई भी व्यक्ति कार लोन ले सकता है.

कार लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़ कौन से हैं? (Car loan necessary documents) 

कार लोन लेने के लिए दूसरी सबसे जरूरी चीज होती है वो है आपके दस्तावेज़. किसी भी लोन को लेने के लिए आपके पास पूरे दस्तावेज़ होने चाहिए. अगर दस्तावेज़ अधूरे हैं तो बैंक आपके लोन को रिजेक्ट कर सकती है. कार लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ की बात करें तो उनमें निम्न दस्तावेज़ शामिल हैं.

– पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि.
– निवास प्रमाण पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि.
– आपकी उम्र को दर्शाने वाला प्रमाण पत्र
– कार के पेपर
– तीन महीने की सैलरी स्लिप (कुछ बैंक या NBFC इससे पुरानी सैलरी स्लिप की मांग भी कर सकती हैं.)
– पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (कुछ बैंक या NBFC इससे ज्यादा पुराने बैंक स्टेटमेंट की डिमांड भी कर सकती हैं.)
– आकार रिटर्न या इनकम के सबूत

कितनी रकम पर होता है कार लोन? (Car loan down payment) 

कार लोन लेने के लिए ये भी जानना जरूरी है कि कार लोन कितनी रकम पर होगा? असल में देखा जाए तो कार लोन कार की एक्स शोरूम कीमत की 70 से 80 प्रतिशत रकम पर हो जाता है. कई संस्थान 100 प्रतिशत रकम पर भी कार लोन ऑफर करते हैं. लेकिन यदि आप कार लेना चाह रहे हैं तो कार की कीमत की 30 प्रतिशत रकम तैयार रखें. ये आपको कार लेते वक़्त डाउनपेमेंट के रूप में चुकनी पड़ सकती है. इसके बाद की रकम को आप आसानी से लोन में ले सकते हैं.
कार हो कोई और वाहन बैंक 70 से 80 प्रतिशत रकम पर ही लोन स्वीकार करती है. 100 प्रतिशत तक लोन उन लोगों को मिल सकता है. जिनका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है. मतलब 800 से ज्यादा है और उनके पास इनकम के पुख्ता सबूत हैं. ऐसे लोगों को बैंक द्वारा जारी ऑफर में 100 प्रतिशत रकम पर भी कार लोन मिल सकता है.

कार लोन पर कितना ब्याज लगता है? (Car loan interest rate) 

किसी भी लोन को लेते वक़्त इंसान हमेशा उसकी ब्याज दरों को जरूर देखता है. इसे देखना भी चाहिए क्योंकि यही फैक्टर निर्भर करता है कि लोन कितना महंगा पड़ने वाला है. नई कार पर कार लोन के ब्याज की बात करें तो वो 10.30 प्रतिशत से 15.25 प्रतिशत तक हो सकती है. सेकंड हैंड कार पर लोन लेने पर ये ब्याज दर इससे ज्यादा जा सकती है. कार लोन की ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 800 से ज्यादा है या फिर 700 से 800 के बीच है तो भी आपको कम ब्याज दर के साथ कार लोन मिल सकता है. आप कोई भी लोन ले अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री मजबूत है, क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको लोन आसानी से और कम ब्याज पर मिल जाएगा.

कार लोन में लगने वाले चार्ज (Car loan charges) 

कार लोन लेते वक़्त आपको कई जगह पर चार्ज देना पड़ सकता है. ये चार्ज आपको लोन लेने से पहले अपनी जेब से ही देना पड़ेंगे.
– जब आप कार लोन लेंगे तो लोन को अप्रूव करवाने के लिए सबसे पहले लॉगिन फीस ली जाएगी.
– इसके बाद प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी जो 0.4 प्रतिशत से 1 प्रतिशत भी हो सकती है.
– कुछ बैंक या संस्थान इससे ज्यादा प्रोसेसिंग फीस भी वसूलते हैं. ये पूरी तरह उनके नियम पर निर्भर करता है.

कार लोन कितने सालों के लिए लिया जाता है? (Car loan duration) 

कार लोन लेने के बाद उसे 8 सालों के भीतर चुकाया जा सकता है. आपको इसे चुकाने के लिए 8 साल का समय दिया जाता है और उसी के हिसाब से आपकी EMI तैयार की जाती है. अगर आप इसे 8 साल से पहले खत्म करना चाहते हैं तो प्री पेमेंट करके खत्म कर सकते हैं. बस एक बात ध्यान रखिए कि इस लोन को आप शुरू के 6 महीने के भीतर खत्म नहीं कर सकते. इसके बाद भले ही आप पूरा पैसा एक बार में देकर इसे खत्म कर सकते हैं.

खराब सिबिल पर कैसे मिलेगा लोन, Loan लेने के लिए कितना CIBIL चाहिए?

KreditBee App: चंद मिनटों में मिलेगा 2 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

Gold Loan कैसे लें, गोल्ड लोन लेने के क्या फायदे हैं?

कार लोन लेते वक़्त बस एक बात ध्यान रखें कि आपके पास रेगुलर इनकम हो, जिससे आप कार की EMI भर पाये. बस इसी के आधार पर आपको कार लोन मिल सकता है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *