क्या आप लोगो को यह पता है की आप बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी अपना Savings account खुलवा सकते है वो भी सिर्फ 20 रूपए में जी हाँ आप को यह जान कर बहुत ही हैरानी होगी लेकिन हम सच कह रहे है और इस पोस्ट ऑफिस में आपको बैंक की तरह ही सारी सर्विस मिलेगी तो फिर सोचना क्या आइये जानते है. की किस तरह से आप पोस्ट ऑफिस में अपना Savings account खुलवा सकते हो.
आप अपने पास के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर यह अकाउंट खुलवा सकते है जहां पर आपको एक फ्रॉम दिया जाएगा जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी जिसके बाद में आप अपना Savings Account खुलवा सकते है
इस Savings Account में आपको अपना बैलेंस कम से कम 50 रूपए रखना बहुत ही जरुरी होगा न कि दुसरे बैंकों की तरह 1000 रूपए या उससे भी अधिक पैसे रखने की कोई जरुर नहीं पड़ेगी. एक बात और हम आप लोगो को बतादे की दुसरे बैंकों की तरह ही आपको 4% की दर से interest भी दिया जाएगा
इतना ही नहीं इसे तरह से कई चीजे है जो आप लोगो को एक बैंक की तरह ही सर्विस देगा जिस प्रकार से बैंक अपने खाता धारको को डेबिट कार्ड उपलब्ध कराता है ठीक उसी प्रकार से पोस्ट ऑफिस भी आपको डेबिट कार्ड उपलब्ध करेगा और इस कार्ड से आप पैसे निकालना और शोपिंग भी कर सकते है. लेकिन अगर आप 20 रूपए वाले Savings account से चैकबुक की सुविधा भी चाहते है तो उसके लिए आप को पोस्ट ऑफिस में 500 रूपए वाला अकाउंट खुलवाना पड़ेगा तभी आपको Cheque Book मिलेगी.
दुसरे बैंकों की ही तरह पोस्ट ऑफिस भी आपको Savings Account खुलवाते टाइम में नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलगी इसके अलावा अगर आप कही दुसरी जगह पर शिफ्ट हो रहे है तो आप अपना अकाउंट दुसरे शाखा में भी Transfer करवा सकते है और यह सर्विस सबसे ज्यादा गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार के लिए बहुत ही लाभदायक है.
Kotak 811 Saving Account क्या है, Mobile से Account कैसे खोलें?
पैसों को लगाएं काम पर, 6 माह से 1 साल तक के Best Investment Option