Welcome friends क्या आप बिना इंटरनेट use किए रह सकते है यदि हाँ तो कितनी देर तक रह सकते है यह सवाल हम आप लोगो से नहीं बल्कि Ipsos Organizations ने दुनिया में हर user से पूछा है जिसके बाद में user ने इस तरह के जवाब दिए है की आप सुन कर दंग रह जाएगे जी हाँ 90% लोगो ने यह कहा है की इंटरनेट के बिना भी कोई लाइफ हो सकती है क्या यह कह कर जवाब दिए है क्योंकि technology और social networking साइट्स इतनी पड़ जाने के बाद में किसी से भी बिना इंटरनेट के रहने को कहा जाए तो वह यही जवाब देगा की वह बिना इंटरनेट के नहीं रह सकता है
वही Ipsos रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है इस पोल 23 देशो को शामिल किया गया है जिसमे top 10 सिटी की लिस्ट सामने आई है जहाँ पर 82 Percent के साथ इंडिया पहले नंबर पर है जहाँ पर 23 मुल्को के अनुसार 18,180 लोगो से पूछा गया है जिसमे से 82 Percent लोगो ने कहा वह internet के बिना नहीं रह सकते है.
दुसरे और तीसरे स्थान पर है यूके और चीन
Ipsos रिपोर्ट के अनुसार इंडिया नंबर 1 स्थान पर है वही दुसरे स्थान पर है United Kingdom का नाम आता है यहाँ पर 78% लोगो ने कहा है की बिना internet के लाइफ के बारे में सूचना नामुकिन है उसके बाद तीसरे स्थान पर चीन .
कुछ पीछे है इटली और जापान
जर्मनी यूएस में कम से कम 73 Percent लोगो ने internet को अपनी लाइफ में अनिवार्य माना है वही top 10 की लिस्ट में 62 Percent के साथ नवे साथं पर था इटली और दसवे.
स्थान पर था जापान
आखिर क्यों internet को इतनी Important देते है user
जब से smart फ़ोन और internet दुनिया में आया है इसके user दुनिया में दिन पे दिन बढ़ते ही जा रहे है पहले जहाँ लोग केवल काम के लिए ही internet का use करते थे वही लोग अब केवल काम के लिए नहीं बल्कि अपनी personal लाइफ के लिए भी इंटरनेट का use करते है
जिसमे social networking site इसका सबसे अहम् part है क्योंकि user अपने काम के अलावा कई घंटे social site और internet Surfing करते रहते है कई बार internet न होने पर user परेशान भी हो जाते है और कहते है की इंटरनेट के बिना भी कोई लाइफ है क्या आप की सोच भी यही है.
Smartphone से Computer पर Internet कैसे चलाएं?
Without Internet Money Transfer बिना इन्टरनेट दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?